दोस्तों Tech Fc में आपका फिर से स्वागत है। सो Friends फिलहाल जो आप अपनी स्क्रीन पर 2 Watches देख रहे है
ये दोनों ही Same Apple Watch जैसी है । लेकिन इसमें से जो फॉस्ट Watch है । उसकी Approx प्राइस 52,900
जबकि दूसरी जो Watch है । वो है सिर्फ और सिर्फ 1,790 रुपये है ।
सो सोचने वाली बात ये है। की जब दिखने मे ये दोनों ही Same है तो फिर Difference क्या है ?? और आज की आर्टिकल मे इन दोनों Watch में क्या Difference यही पता करने वाले है।
Number 1 – Quality
दोस्तों सबसे पहला है अंतर है । इनकी Build Quality का जैसा की Apple Watch एक Premium Quality के मटेरियल use करती है । वही दूसरी और जो Copied डब्ल्यू 34 है । उसमे ज्यादा तो नहीं लेकिन फिर भी Cheap क्वालिटी का मटेरियल use किया गया है। जोकि दूर से देखने पर तो Exact Apple Watch लगती है। बट जैसे ही आप उसए थोड़ा सा पास से या फिर हाथ मे ले कर देखते है तो आपको इसकी सारी Originality समझ मे आ जाती है।
Number 2 – Display
यह एक बहुत ही ज्यादा Crucial Difference है । दोनों मे क्योंकि इनके Display पर गौर से देखे तो हमे पता चलेगा की जो Apple का Display है । वो पूरी स्क्रीन को कवर करता है। जबकि इस W34 मे आपको एक बड़ी सी Bazzle देखने को मिल जाती है। और Apple मे Ratina डिस्पले लगा हुआ है। जोकि अभी तक का Best Display है। और Apple के हर Product मे Ratina डिस्पले मिल जाता है इस W 34 मे IPS का पैनल है ।
Number 3 – Smoothness
दोस्तों जिस तरह की SmooThness आपको Apple मे मिलेगी वो इस Watch मे बिलकुल नहीं मिलने वाली । क्योंकि Apple मे जब आप इसकी स्क्रीन को स्क्रॉल करते है । तब तो कोई Problem नहीं होती। लेकिन जैसे ही आप इसकी Copy मे स्क्रॉल करते है तो उसमे आपको हल्के से फर्क देखने को मिलता है।
Number 4 – Changeable Straps
जो Apple है वो आपको ये Facility देता है। की आप अपनी Watch के Straps को अपने मूड के According चेंज कर सकते है। और इस वाच मे आपके पास एक ही तरह के Straps से काम चलाना पड़ता है। क्योंकि आप उन्हे चेंज नहीं कर सकते।
Number 5 – Battery Backup
दोस्तों यह भी एक बड़ा Major Difference है । Battery का सो जहाँ W34 मे 380mAh की Battery लगी हुई है।जिससे की यह मुश्किल से 8 से 10 घंटे की सर्विस Provide करता है । वही Apple मे यही Battery Backup बड़ कर Approx 18 घंटे तक हो जाता है। … So Long Lasting Battery Life तो आपको सिर्फ ओर सिर्फ apple ही दे पाएगा और बात करे अगर इनकी चार्जिंग की तो जहा एप्पल को फूल चार्ज होने मे 2.5 से 3 घंटे लगते है । वही W34 का चार्जिंग टाइम Around 2 से 2.5 hour का होता है।
Conclusion
दोस्तों अब तो आप Easily समझ चुके होंगे की क्यों एप्पल अपनी Watches इतनी महंगी होती है। और क्यों कोई भी Watch Apple जैसी Quality Provide नहीं करता खेर आर्टिकल कैसा लगा आपको मुझे comment कर के जरूर बताए और हमारी पोस्ट पसंद अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताए।
Leave a Reply