दोस्तों अगर हम बात करें कुछ महीने पहले यानी कि लॉक डाउन की जब हम सभी का घर से बाहर निकलना रिस्ट्रिक्टेड था । तब सारा ऑफलाइन मार्किट तो पूरी तरह से बंद था। लेकिन गूगल फेसबुक और युटुब जैसे कई प्लेटफार्म अपना काम Easily कर रहे थे अपने Google पर कुछ Search किया ओर Enter दबाते ही आपकोScreen पर Result Show हो जाते है। इसके अलावा आप जब भी Alexa या Siri से कोई क्वेश्चन करते हैं वह Fraction Of Seconds में उसका आंसर दे देती है। Guys तो सोचने वाली बात यह है की आखिर ये सब हो कैसे रहा है।
तो इसका बड़ा Simple सा जवाब है Ai Means Artificial Intelligence और आज की इस article मे हम इसी Ai के बारे मे बात करने वाले है।
Artificial Intelligence क्या है ? ( What is The Artificial Intelligence)
अगर हम Artificial Intelligence को ब्रेक डाउन करें तो आर्टिफिशियल का मतलब हुआ man made यानी कि इंसानों के द्वारा बनाया गया और इंटेलिजेंस का मतलब हुआ बुद्धिमता और इसका मतलब किसी भी काम को करने के लिए उसके बारे में सही डिसीजन लेना। It means humans के द्वारा बनाई गई ऐसी – ऐसी चीज है जो किसी भी काम को करने के पहले या उस काम को करते हुए किसी भी प्रॉब्लम का सलूशन खुद ही ढूंढ ले। और इसका सबसे अच्छा एग्जांपल आपने Robot Movie मैं देखा होगा जिसमें रजनीकांत चिट्ठी नाम का एक रोबोट बनाते हैं और वह भी सोचने लगा था अब बात आती है। कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को Deevelop करने कि जरूरत हमें क्यों है so इसका सीधा सा जवाब है।
Humans ऐसी machine या Robots Develop करना चाहते हैं जो कि उनके किसी भी काम को Easily कर पाए जैसे टेस्ला की Driverless कार it means जो टाइम आप ड्राइविंग करते टाइम वेस्ट कर दिया करते थे अब उस टाइम को आप किसी Productive Work मे लगा सकते है। आपकी जगह कार खूद ही आपको आपके Destination तक पहुचा देगी ओर इससे होने वाले Accidents खत्म हो जाएगे।
कितने प्रकार के AI होते हैं (How many types of AI ?)
दोस्तों Ai भी दो तरह के होते है पहला Weak Ai और दूसरा Strong Ai ।अब जो weak ai है उससे हम सिर्फ कुछ Specific Task ही Perform कर पाते है।
For Example – (अगर कोई Machine कुछ सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जा रही है तो वो इसके अलावा कोई दूसरा टास्क पर्फॉर्म नहीं कर सकती। जबकि स्ट्रांग Ai मे एक ही रोबोट मल्टीप्ल टास्क परफॉर्म कर सकते है।)
सो दोस्तों अब बात आती है की ये Complete Ai बनता कैसे है। तो इसके लिए सबसे पहली Process होती है Data Collection जिसमे Various Sources से डाटा को Collect किया जाता है। इसके बाद है मशीन लर्निंग जिसमे सारा डाटा किसी Algorithm केThrough Machine या Robot मे Feed किया जाता है और फिर आता है Language Selection जिसमे मशीन को Humans के साथ Interact करने के लिए Trend किया जाता है। और इस तरह एक complete Ai बनता है ।
खेर दोस्तों अनजाने मे ही सही But हम भी Daily ही AI use करते रहते है जैसे Google lens आपके फ़ोन्स के कैमरा के ब्यूटी Mode इसके अलावा Medical और Business जैसी हर Field मे इसका use होने लगा है खेर इस artificial intelligence के फायदे तो आप जानते ही है। सो जरा अब इनके नुकसान भी देख ही लीजिए। सो अगर humans का काम Robots करने लगे तो कई लोगों की जॉब्स छिन जाएगी और अगर हम ऐसे ही Artificial Intelligence पर Depend रहे तो हम तो आलसी होते जा रहे But Unknowingly हम मशीनो को Powerful और intelligent बनाते जा रहे है। और हो सकता है अगर ये मशीने भी हुमन्स जैसा सोचने लगि तो हो सकता है आने वैल टाइम मे वो हमे ही कंट्रोल करने लगे। और ये तो आप Robot Movie मे देख ही चुके है।
Conclusion
तो दोस्तों ये थी कुछ information artificial intelligence के बारे मे दोस्तों यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी इसके बारे में Full information होना चाहिए । इस पोस्ट से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे,धन्यवाद!
Leave a Reply