• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
Best 5 Budget Side Mounted Sensor Smartphone of – 2020

Best 5 Budget Side Mounted Sensor Smartphone of – 2020

September 26, 2020 By Tech FC Leave a Comment

दोस्तों आपका Tech Fc स्वागत है । आजकल स्मार्टफोन  तो हम सभी उसे करते हों और कितने ही सालो से उसे करते आ रहा है  पर  पर क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है। कि जब आप किसी को कॉल करते हैं। और उस फ़ोन को अपने कानों पर रखते हैं। तो आपके मोबाइल की स्क्रीन अपने आप ही बंद क्यों हो जाती है। या फिर आपके फोन में जो कंपास नाम का इनबिल्ट  app आता है। वह एग्जैक्ट  डायरेक्शन कैसे शो  कर देता है।

या फिर आप  जब कोई रेसिंग गेम जैसे एस्फाल्ट 8  या  फिर Beach Buggy गेम खेलते हैं । और खेलते टाइम जब आप अपने मोबाइल को राईट साइड टिल्ट करते हैं तो वह कार राइट साइड पर टर्न हो जाती है और जब उसे लेफ्ट हैंड साइड पैर टिल्ट करते हैं तो आपकी कार लेफ्ट साइड पैर टर्न हो जाती है। सोचने वाली बात है दोस्तों यह सब होता कैसे है ।और अगर आपके मन में भी इस तरह के क्वेश्चन अक्सर आते रहते हैं । तो यह आर्टिक्ल आपके लिए है

Number 1 – Accelerometer Sensor

दोस्तों हम  सभी ने  अपने फ़ोन ऑटो रोटेट का ऑप्शन तो देखा ही होगा। जिसे ऑन  करते ही किसी भी इमेज या वीडियो को  लैंडस्केप मोड{ लैंडस्केप मोड }थोड़ा ज्यादा हो गया।  नार्मल भाषा में कहे तो उसे  टेड़ा कर के देख  पाते  और अगर जब हम कोई गेम ओपन करते है। तो वो ऑटोमेटिकली हॉरिज़ॉन्टली ओपन करते हैं । तो ओपन होता  यह दूसरा और कोई नहीं बल्कि  हमारे स्मार्टफोन में मौजूद Accelerometer Sensor की वजह से मुमकिन हो पाता है।

सो वैसे तो ये दोस्तों सेंसर ऑफ होता है। लेकिन इसे  On  करते ही  आप  जैसे ही अपने फ़ोन को जरा सा टिल्ट करते है यह सेंसर फ़ोन के मूवमेंट को सेंस कर के आपकी स्क्रीन को वैसे ही  हॉरिज़ॉन्टल मोड पर डाल देता है जैसे भूख लगने पर आपको गुलाबजामुन का नाम सुनते ही आपके मुँह में पानी आ जाता है।

Number 2 – Proximity Sensor

दोस्तों आपने अक्सर ऐसा जरूर देखा होगा की जब भी हम किसी से कॉल पर बात करते है या तो हमारे फ़ोन की स्क्रीन आटोमेटिक हि ऑफ हो जाती है और जैसे ही फ़ोन को कानो से  हटाते  है। तो स्क्रीन भी ऑटोमेटिकली on  हो जाती है।
Well l दोस्तों यह सब होता है  आपके मोबाइल में मौजूद प्रॉक्सिमिटी सेंसरकी हेल्प से।

सो दोस्तों  जब भी हम  किसी से बात करते है तब जो सेंसर होता है। वो  हमारे   फ्रंट कैमरा के जस्ट  पास में ही होता है और वहां से एक बीम  रिलीज़ होती  है  जैसे ही आपके कानो से टकरा कर रिफ्लेक्ट होती है तो सेंसर को पता चल जाता है की आपने फ़ोन अपने कानो पर लगा रखा है और स्क्रीन अपने आप ऑफ हो जाति है   और जैसे ही बात हम बात करते करते फ़ोन वहा से हटा लेते  वह बीम सीधे चली जाती है किसी भी चीज़ से रिफ्लेक्ट नहीं होती और फिर इससे  स्क्रीन ऑटोमेटिकली   on हो जाती है। सच में दोस्तों हमारा फ़ोन कितना स्मार्ट हिओ गया है न ???

Number 3 – Barometer Sansor

यह सेंसरआपके अलटीटुड बताता  है कि आप समुद्र तल से कितनी ऊंचाई पर है अब आप सोच रहे होंगे कि हमारे क्या काम आएगा दोस्तों मैं आपको बता दूं कि जब भी आप जीपीएस का यूज करते हैं तो आपकी एग्जैक्ट लोकेशन बताने के लिए इस सेंसर का use किया जाता है

दोस्तों इस सेंसर  की वजह से आप जीपीएस में अपना एग्जैक्ट लोकेशन पता कर सकते हैं और और इस सेंसर का काम एयर प्रेशर को पता लगाने के लिए और मौसम की जानकारी देने के लिए भी किया जाता है।

Number 4 – Gyroscopic Sansor

दोस्तों यह सेंसर बहुत ज्यादा पॉपुलर है। और इसका सबसे ज्यादा use गेमर्स करते है। और आपने इसका नाम कई बार सुना भी होगा दोस्तों यह  नहीं  बल्कि सिर्फ Accelerometer Sensor अरे वो ही जो आपकी स्क्रीन को हॉरिज़ोण्टल मोड पर दाल  देता है। सो यह सिर्फ  Accelerometer Sensor  का ही  एक एडवांस वर्जन है।

सो जब भी आप कोई रेसिंग गेम जैसे Asphalt 8 खेलते हैं और खेलते टाइम जॉब आप अपने मोबाइल को राइट साइड टिल्ट करते हैं। तो वह कार राइट साइड पैर टर्न हो जाती है । और जॉब उसे हैंड साइड पैर टिल्ट करते है तो  आपकी कारलेफ्ट साइड पैर टर्न हो जाती है । और  इन सब को पॉसिबल करता है । यह  Gyroscopic Sansor

Number 5 – Magnetometer Sansor

दोस्तों आप सभी के स्मार्टफोन में एक इनबिल्ट अप्प  है। जिसका नाम है कंपास इसके के नाम से ही हमको मालूम पड़ जाता है। कि यह क्या काम करता है फिर भी मैं आपको बता दूं कि कंपास का यूज़ दिशा देखने के लिए किया जाता है । अरे दिशा पाटनी  की बात नहीं कर रहा।

 

डायरेक्शन यानि की  नॉर्थ ईस्ट साउथ वेस्ट की बात चल रही है। सो आप कंपास की मदद से सटीक डायरेक्शन का पता लगा सकते हैं। और  इसके कई सारे ऐप्स भी आते हैं ।जो कि आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। खेर ये कोई स्पोंसरशिप आर्टिकल  तो है नहीं जो में किसी app का नाम बताऊ तो आगे बढ़ते इस वीडियो के लास्ट सेंसर पर।

Number 6 – Light Sansor

सो दोस्तों जब भी आप अपने फ़ोन को ऑटो ब्राइटनेस मोड पर डालते है। तो आपके फ़ोन में यह लाइट सेंसर On जाता है। जिससे की जब भी आप धुप में होते है। तो यह आपके फ़ोन की ब्राइटनेस अपने आप इनक्रीस कर देता है।

 

और जब भी आप डार्क या अँधेरे में  होते है तो आटोमेटिक ही अपनी ब्राइटनेस को कम कर देता है। और इस तरह आपको बार बार अपने फ़ोन की ब्राइटनेस को मैन्युअली चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ती।

Number 7 – Biometric Sansor

फाइनली ये है आपके फ़ोन का सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट सेंसर जोकि आपकी प्राइवेसी को मेंटेन कर के रखता है आपके फ़ोन पर एक वारियर बन कर खड़ा होता है जोकि किसी को भी आपके फ़ोन घुसने नहीं देता। और अब मुझे इस सेंसर का यूज़ मुझे इतना बताने की भी जरूरत नहीं है ।

 

क्योकि इस सेंसर का use आप आलरेडी कर ही रहे है । और बिओमार्टिकसेंसर में सिर्फ आपका फिंगर प्रिंट ही नहीं बल्किऑय स्कैनर और आपका फेस अनलॉक  भी आ जाता है।बस अपनी फिंगर को सेंसर पर रखिये और पलक   झपकते ही  फ़ोन ऑनलॉक हो जाएगा। स्क्रीन के सामने फेस किया और फ़ोन अनलॉक हो गया कितना संपले हो गया न अब फ़ोन को अनलॉक करने के लिए  न  तो कोई कोड डालना है । कोई पैटर्न।

Conclusion

दोस्तों  यह थे  मोबाइल का कुछ सेंसर जिनका आप अपनी डेली लाइफ में यूज़ करते ही रहते हैं। आई होप अब आपके Sensors से रिलेटेड सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे और उम्मीद करता हूं कि आपको यह इन्फॉर्मेशनल आर्टिकल पसंद आया होगा अगर इस पोस्ट से Related कोई सवाल आपके मन में हो तो आप मुझे से कमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते है धन्यवाद!

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.