दोस्तों अभी तो हम 2020 मे ही जी रहे है । लेकिन अगर कुछ ऐसा हो की आप टाइम ट्रेवल कर Future मे पहुँच जाए । तो आपको Future मे कितना Advancement देखने को मिलेगा ये तो नहीं पता लेकिन उस Future की हल्की से झलक आपको इस आर्टिकल मे जरूर पढ़ को मिल जाएगी।
लेकिन टाइम ट्रैवेलिंग से पहले इस Pendamic Situation मे जिंदा रहना जरूरी है । सो चलिए सबसे पहले बात कर लेते है । इस Amazing से Sanitizer की जिसका नाम है।
Number 1 – EO Mini Sanitizer
दोस्तों अब जैसे -जैसे ये 2020 खत्म हो होता जा रहा है। ठीक वैसे- वैसे Corona भी बदता जा रहा in fact अब तो हमारे देश मे पर Day Around 1 Lakh Cases Daily ही निकल कर आ रहे है। जिससे अब अपनी Safety और Security का पर और भी ज्यादा खतरा बड़ने लगा है। सो ऐसे मे आप इस छोटे से Portable Sanitizer का use कर सकते है। जोकि आपके Pocket या Purse दोनों मे ही Easily फिट हो जाता है। इसे आप Directly किसी भी अपने हाथों या अपने पेट पर Spray उन्हे Disinfect कर सकते है।
इसमे आपको किसी तरह के Liquid Soap या फिर Sanitizer का use नहीं करना है। इसमे तो आपको सिंपल सा Tap Water का use करना है। और Water फील करने के बाद इस बटन को जस्ट 3 Seconds Press कर के रखना है ।और फिर आपका Sanitizer इसे करने के लिए Ready हो जाएगा।
क्योंकि इसमे Powerful Electrolyzing Techonology का use किया जाता है है जोकि Simple से Tap Water को Acid मे Convert कर देता है। जिससे आपकी Skin को तो कोई नुकसान नहीं पहुचता लेकिन Detol की तरह ही ये 99.9% Bacteria जरूर खत्म कर देता है । साथ ही आप इससे अपने हाथ ही नहीं बल्कि अपने कई सारे Elctronic Items भी Disinfect कर सकते है।
Number 2 – Notes Keyboard
एक Survey के According ये देखा गया है की जो भी person आज कल अपने Computer या Laptop पर वर्क करते है। और उन सभी मे से 98% लोगों को अक्सर अपने काम के टाइम पर कोई Mail या Number Address लिखने के लिए किसी पेन Copy या फिर Diary की जरूरत होती है और उन सभी मे से 34% को टाइम पर कॉपी और Pen नहीं मिल पाता पेन मिलता है तो Diary या पेज नहीं और Diary मिली तो Desk पर से पेन गायब होता है और अगर किस्मत अच्छी हुई और By Chance दोनों एक साथ मिल भी गए तो वे Notes कुछ Time बाद कहा गुम हो जाते है। वे खुद नहीं जान पाते है।
Perhaps आपने भी कई बार ये Problem जरूर से face की होगी। लेकिन अब आपकी इस Problem को छोड़ दीजिए इस Keyboard के सहारे क्योंकि इस Keyboard मे Typing के लिए सिर्फ Keys ही नहीं दी गई है बल्कि इसके साथ साथ दिया गया है एक Digital Pad जिसमे आप अपने Important Notes को लिख एकटे है और ये नोट आपके System मे एक Image बन कर Save हो जाएगा। जिससे की किसी भी Notes का गुम होना Impossible है।
इसके दिख रहे Leather के Number Pad को Flip करते ही Writing Pad हो जाएगा और हा इसके जस्ट साइड ही दिया गया है। यह Megnatic Pad जिससे की Pad को काही Dhundne की जरूरत नहीं नहीं रह जाएगी। लेकिन फिलहाल तो ये अभी एक Concept है but अगर इस तरह का Keyboard सच मे Invent हो जाता है तो क्या आप इसे purchase करेंगे ?? मुझे comment कर के जरूर बताना ??
Number 3 – RIMAC SCALATAN
दोस्तों फिलहाल तो अभी 2020 चल रहा है लेकिन ये कार जो आप स्क्रीन पर देख रहे है। ये अभी के लिए नहीं बल्कि 2080 के लिए Design की गई है।और इस कार की Manufacturing मे किसी भी Metal का use नहीं किया जाएगा क्योंकि मेटल स्ट्रांग तो होते है। लेकिन उनसे व्हीकल हैवी भी बहुत हो जाते है।
इस कार को बनाने मे 3D-Carboprinted Titanium Graphite Technology का use किया जाएगा और जैसा की यह 3 d Printed होगी। सो इस पुरी कार के Frame Structure मे किसी भी तरह के न तो Joints होंगे और ना ही किसी तरह के Nut Bolts देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमे doors नहीं होंगे इसकी Body upper साइड से ओपन होगी। और हम सभी जानते है हमारे Conventional Engery Sources भी दिन पे दिन खत्म होते जा रहे है। सो उसी को ध्यान मे रखते हुए इसमे Petrol और Diesel का use तो होगा नहीं और हा ये electricity से भी नहीं चलने वाली
क्योंकि इसमे lithium-oxygen batteries का use किया जाएगा। ये Batteries Oxygen से React कर Lithium Oxide बनाएगी और lithium oxide से बनेगी Energy इसका मतलब अब आपको Energy के लिए Electricity पर भी Depend नहीं रहना पड़ेगा। लेकिन फिलहाल तो ये भी एक concept ही है।
Leave a Reply