• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
Top 5 Best SmartPhones under 15000 in India

Top 5 Best SmartPhones under 15000 in India

September 10, 2020 By Tech FC Leave a Comment

दोस्तों अगर आप एक स्मार्ट फ़ोन लेने का सोच रहे हो और आपका बजट है 15,000 रूपए है तो ये article आपके लिए है। तो कौन -कौन से है वो 5 बेस्ट फ़ोन है एक बार नज़र डाल लेते हैं। दोस्तों इस लिस्ट में Redmi 9 Pro, Realme 6 , Samsung m 30 s , Honor 9x और Vivo Z1 Pro अब हमने किस फ़ोन को किस नंबर पर क्यों रखा यह तो आपको actical को एंड तक देखने के बाद ही पता चलेगा।

पर दोस्तों इन फोंस देखने के पहले आपका यह समझना जरूरी होगा कि अगर में अपने स्मार्टफोन के लिए 15,000 रूपए जैसी बड़ी कीमत चुकाने के लिए तैयार है । तो उस कीमत के बदले मुझे अपने फोन में क्या-क्या मिलना चाहिए। तो चलिए अपने फ़ोन की बेसिक Requirement जान लेते है। सो दोस्तों बेसिक सा फंडा है। 15000 की कीमत पर आपके फोन में कम से कम 4GB ram 64GB तक की स्टोरेज तो होनी ही चाहिए। और 5000mAh बैटरी होनी चाहिए वह भी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बात करें स्क्रीन की तो इस फोन में मिनिमम FHD+ Screen हो।
otherwise you are selecting wrong device

Number -5 Vivo Z1 Pro

Vivo के बारे में आपको कुछ बताने की जरूरत ही नहीं है। क्योंकि मैं अपनी मार्केटिंग ही इतनी जबरदस्त कर रखी है। क्या बात करें इसके स्क्रीन की तो इसमें 6.53 Inch Full HD Plus IPS Display दे रखी है। और वह भी 1082 * 2340 पिक्सल्स के साथ इसके साथ ही इसमें आपको Ram और स्टोरेज के 3 वेरिएंट दे रखें है। पहले 4gb 64GB दूसरा वैरिएंट है 6gb रैम 64 GB के साथ और लास्ट वैरिएंट है 6gb रैम 128 GB के साथ मार्किट available है सो आप Under 15000 सिर्फ 4GB + 64GB or 6gb + 64GB के ही वेरिएंट्स खरीद सकते है।

 

उसके बाद इसमें स्नैपड्रगन 712 प्रोसेसर लगा हुआ है अब बात करें इसके कैमरा की 16MP + 2MP + 8MP ट्रिपल कैमरा बैक मैं और 32 मेगापिक्सेल। दोस्तों ध्यान दीजिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आपको फ्रंट में मिल रहा है। जैसे आप काफी अच्छी फोटो को click कर सकते है और बात करे इसकी बैटरी की तो इसमें 5000mAh बैटरी लगी हुई है जो आपके लिए दिन भर के लिए काफी है। और हां इसमें 18 वार्ट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। जो कि आपके फोन को जल्दी चार्ज भी कर देगा।

kimat dekhe

Numbar-4 Honor 9X

दोस्तों Honor 9X स्क्रीन की बात करे तो इसमें 6.59 inch की Full HD+IPS Display दे रखा है और वह भी
1080 * 2340 Pixel रेसोलुशन के साथ। और अगर इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें HiSilicon Kirin 710F का प्रोसेसर दे रखा है जो की पिछले फ़ोन से बैटर है। और एक बड़ी बात इसमें आपको 6gb की रैम128gb की इंटरनल मेमोरी मिल रही है।

और इसका कैमरा देखे तो इसमें 48 + 8 + 2 का ट्रिपल कैमरा बैक में और 16 मेगापिक्सेल का पॉप up कैमरा फ्रंट मैं दे रखा है इस फ़ोन में बहुत कुछ अच्छा है लेकिन सेड न्यूज़ ये है की इसमें बैटरी 4000mAh दे राखी है और सिर्फ 10 वाट का फ़ास्टचार्जिंग सपोर्ट है जबकि आपको बाकि फोनो में 5 से 6000mAh की बैटरी मिल रही है।

दोस्तों पहले इसकी प्राइस 14999 Rs थी लेकिन अब इसकी प्राइस 1000 और बढ़ गयी है अब आपको ये फ़ोन 15999 Rs मिलेगा

kimat dekhe

Number-3 Samsung M30

Samsung अपने मोबाइल फ़ोन की Display के लिए ही जाना जाता है और कुछ ऐसा ही काम उसने इस फ़ोन में भी किया है क्योकि मैं आपको 6 .4 Inches की अमोलेड डिस्प्ले दे रखा है और स्क्रीन का रेजोलुशन 2340 *1080 है। दोस्तों ध्यान देने वाली बात ये है कि अब अभी तक के इन तीनों फोन में रेसोलुशन और screen size दोनों लगभग सेम है।

लेकिन अंतर AMOLED और IPS Display का है और एमोलेड स्क्रीन है इसका मतलब आप इस फोन में काफी बढ़िया क्वालिटी में देख पाएंगे और हाँ इन पांचो फ़ोन में samsang एक लोता ऐसा बर्न्ड है जिसने इस प्राइस पैर अमोलेड स्क्रीन प्रोवाइड की है।

बात करें इसकी रैम और स्टोरेज की तो इसमें आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी मिल जाएगी साथ इस में 48+8+5 ट्रिपल कैमरा बैक मैं और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दे रखा है इसके साथ ही 6000mAh की बैटरी दे रखी है जो कि आपके डेढ़ 2 दिन आसानी से निकाल देंगे और ये भी आपको सिर्फ इसी फ़ोन में दी जा रही है।

kimat dekhe

Numbar-2 Realme 6

दोस्तों Realme दिन पर दिन काफी मार्किट में हिट होता जा रहा है और पिछले फोंस की तरह इसमें भी (6.5 inch) Full HD+ Display है लेकिन इसका रेसोलुशन पिछले फ़ोन से बेटर है क्योकि इसमें आपको 1080 * 2400 का रेसोलुशन दे रखा है और इसलिए आपके फ़ोन की विडियो और पिक्चर दोनों की क्वालिटी पिछले phones अच्छी ही होगी क्योकि इसके साथ में 90hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है जबकि बजट रेंज में सिर्फ 60 hz होता है।

और इसके प्रोसेसर की बात करे तो MediaTek Helio G90T Processor दिया गया है जो कि स्मार्टफोंस की दुनिया में एक जाना माना प्रोसेसर है इसके साथ ही 64MP + 8MP + 2MP + 2MP का Quad camera setup दिया गया है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा आपकी सेल्फी के लिए दिया लिए दिया हुआ है लेकिन दोस्तों इस में बैटरी सिर्फ और सिर्फ 4300mAh की ही दे राखी है और फ़ास्ट चार्जर 30 वाट का दे दिया है।

kimat dekhe

Numbar- 1 Redmi 9 pro

दोस्तों अब बात कर लेते है नंबर 1 स्मार्टफोन बारे में रेडमी 9 प्रो इस फ़ोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.67 इंच का Full HD +Plus दे रखा है और वह भी 1080 *2400 रेसोलुशन के साथ। जि की पिछले फ़ोन से बड़ा है अगर इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रेगन 720g prosesar लगा हुआ है जी की realme 6 के प्रोसेसर से अच्छा है।

 

इस फ़ोन के कैमरे की बात करे तो इसमें 48 + 8 + 5 + 2 Quad कैमरा स्सेटअप बैक में और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रखा है हो कि इन पाँचो फ़ोन से बेस्ट है और वही इसमें 5020mAh की बैटरी लगाई गई है जो कि 18 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट भी करती है।

दोस्तों अगर आपको सबसे अच्छा फ़ोन चाहिए तो में आपको ये फ़ोन सजेस्ट करता हूँ लेकिन आपको इन पाँचो से जो फ़ोन अच्छा लगेआप वो ले सकते है।

kimat dekhe

Final Word

दोस्तों आज के article से आपके कई सारे डाउट क्लियर हो चुके होंगे आपकी हेल्प हुई होगी और आपकी एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की तलाश भी खत्म हो चुकी होगी और अगर आपको यह  पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे शेयर करना न भूले ताकि अन्य लोगों की भी मदद हो सके व उन्हें भी  फ़ोन के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, धन्यवाद!

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.