दोस्तों वैसे तो हमारा सारा दिन Gadgets के आस पास ही गुजर जाता है । जैसे सुबह उठते ही सबसे हम मोबाइल के साथ हमारा Whats App Status और Instagram Notification Check करने लगते है। दिन भर हमारे काम मे लैपटॉप या कंप्यूटर पर लगे रहते है। आने जाने के लिए Transportation के लिए बाइक है । और रात को सोते – सोते फिर अपने ही फ़ोन या फिर Laptop मे Movies और Youtube देखने लगते है । और ऐसे ही सो जाते है। लेकिन जो मे आपको Gadgets दिखाने वाला हूँ वो आपकी Daily Life से तो Relate करते है । लेकिन ये सारे ही Gadgets आपकी Liffe मे कुछ न कुछ वैल्यू Add करने वाले है। और मजे की बात ये है की इनमे से एक भी Gadget की कीमत 999 रुपए से ज्यादा नहीं है।
Number 5 – Power Bank
दोस्तों हम माने या न माने लेकिन ये एक कड़वी सच्चाई है की अब रोटी कपड़ा मकान के साथ- साथ अब स्मार्टफोन भी अब हमारी Basic Need का पार्ट बन चुके है। और स्मार्टफोन को use करने लिए चाहिए होती है बैटरी… सो हम जब तक घर पर है तब तक तो उसे Electricity से Charge कर सकते है। लेकिन On The Other Hand अगर आप Mostly घर के बाहर ही रहते है। या फिर Most Of The Time आप सफर पर रहते है तो ऐसे मे आप अपने स्मार्टफोन को बहुत ही संभाल यानि की देख भाल कर ही use करते होंगे क्योंकि आपको अपने स्मार्टफोन को घर पहुचने तक Charge रखना पड़ता है। सो अगर आप भी आए दिन कुछ इसी तरह की Situation Face करते रहते है तो आपको ये Pink Color का Stylish सा दिखने वाला Power Bank जरूर देखना चाहिए।
दोस्तों Metal Body से बने इस Power Bank के looks और Build Quality तो ठीक है। लेकिन मुझे 2 यह कुछ ज्यादा ही भारी लगा बट 20800 mAh का पॉवर बैंक है। सो भारी तो होगा ही खेर इस Power Bank से आप अपने स्मार्ट फ़ोन को Minimum 4 से 5 बार Charge कर सकते है। इसके साथ ही मे आपको 2 पोर्ट अलग से दिए हुए है। जिनसे आप एक टाइम पर अपने ही नहीं दूसरों के Smart Phone भी Charge कर पाएंगे। लेकिन इसे charge करने के लिए इसमें एक पोर्ट दिया है। इसके दोस्तों इसमें आपको LED लाइट Indication भी दे रखा है। जो आपको Power Bank की Charging को भी शो करता है।
लेकिन दोस्तों सोचने वाली बात ये है की जब मार्किट मे Already फिलिप्स ,syska, Mi के Power bank मौजूद है तो इसे लेने का क्या Reason है। तो इसका सीधा सा जवाब है। पैसा क्योंकि जहा ये Other Brands के Power Bank 20000 mAh का Power Bank Around 1300 -1400 रुपए मे मिल रहे है वही इसकी कीमत है सिर्फ और सिर्फ 999 रुपए दूसरे Brand से 300 – 400 रुपए कम और ये सब Possible हुआ है बुलबुल shop की वजह से क्योंकि amazon या Flipkart पर तो ये Gadget जिन्हे बहुत महंगा ही बेचा जा रहा है।
Number 4 – Wireless Headphone
दोस्तों Music हो या फिर Movie Without Ear Phone या Head Phone के सुनने मे मज़ा आता ही नहीं है।और देखा जाए तो Ear Phone मे भी आप एक Limit तक ही Songs Enjoy कर पाएंगे क्योंकि उसके बाद उनसे कानो मे दर्द होने लगता है। और दूसरा जो Wired Headphone को बड़ी ही केयर से रखना पड़ता है। क्योंकि जरा सा भी Wire इधर- उधर खिचता है और आपका या तो Song सुनने का Mood खराब होता है। या फिर खराब होते है । आपके He adphone और अगर आप Workout या फिर Running करते Time Music सुनते है फिर तो Wired Headphone आपके लिए बने ही नहीं है।
सो इन सब झंझट से बचने के लिए आप use कर सकते है इन Wireless Ear Phones को जिन्हे आप आप किसी भी Situation मे Running या फिर Gym करते टाइम अपने Smartphone से Connect कर Music सुनते सकते है इसी के साथ अगर आप चाहे तो इसी मे अलग से SD Card भी Insert कर सकते है या फिर अगर आप अभी भी Radio सुनना पसन्द करते है तो इसकी भी Facility आपको इसी Headphone मी मिल जाएगी।
और बात करे Sound की तो इसमे आप High Bass के साथ -साथ एक Pleasent sound आपको सुनने को मिल जाएगा। लेकिन दोस्तों honestly आप इसे Maximum 1 या फिर डेड घंटे तक ही use कर पाएंगे। क्योंकि ये Headphones भी आपके कानों के लिए उतने ज्यादा Comfortable नहीं है जीतने की हम Expect करते है।
Number 3 – Extension Board
दोस्तों हमारे घर मे कितने ही Power Plugs क्यों न हो लेकिन एक Place या Plug ऐसा होता है । जहाँ हम अपने Laptop अपने Mobile Bluetooth Almost हर Gadget उसी जगह पर पर चार्ज करना चाहते है ।लेकिन कहते है न अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता। और ठीक वैसे ही सिर्फ एक Power Plug आपके सारे Electronic Gadgets को Charge नहीं कर सकता।
सो Basically इस Problem सबसे अच्छा Solution है। ये Extension Board इस Board का Size भले ही छोटा है। लेकिन आप इसमे एक दो नहीं बल्कि पूरे के पूरे 8 Electronic Gadgets Charge कर सकते है । क्योंकि इसमे 4 तो Unniversal Plug और 4 USB पोर्ट दिए हुए है बात करे इसकी Build Quality की तो वो भी अच्छी है। यहाँ तक की इसे मे कई दिनों से खुद Extension Board को use कर रहा हु मुझे अभी तक इसमें किसी तरह की कोई Problem नहीं हुई लेकिन अगर आप किसी भी Gadgets को बिना किसी Adaptor के USB Port के Through Charge करते है तो उसवकी Charging Speed जरूर कम हो जाएगी बाकी Everythiong Is Perfect
Number 2 – USB Spy Camera
दोस्तों अगर आपने संजय दत्त की की Policegiri Movie देखि है । तो आपको वो Fake Spy पेन वाला Scene तो जरूर याद ही होगा।और वो पेन तो Simple सा पेन ही था लेकिन ये जो USB है ये सच मे बड़े काम का Spy Gadget है । क्योंकि इसके Back मे एक छोटा सा Spy Camera दिया हुआ है।
सो इससे Photo और Video को Record करने के लिए इसके ऊपर लगे बटन को 2 Seconds को hold कर के रखना पड़ता है और यह ऑन हो जाती है। इसमे Photo और Video को Record और save करने के लिए इसमें आपको 32 gb तक का Memory Card Insert करते है। और इसमे लगी 80 mAh की Battery को एक बार Charge करने पर आप इससे Continue 40 Miinutes तक Recording कर सकते है।
Number 1 – Pictures Clicker
दोस्तों जब से स्मार्ट फ़ोन कंपनी ने Phones मे Front कैमरा Add करना Start किया है । तब से हर Person बच्चे हो या बड़े शादी हो या Birthday Party किसी भी टाइम पर किसी भी Occasion उस Occasion को Memorable बनाने के लिए Photos या Selfie लेने का किसी भी तरह का कोई मौका नहीं छोड़ते।
लेकिन ऐसा करने मे या तो कोई एक Person जोकि फोटो ले रहा है वो फोटो मे नहीं आ पाता या और उस Occasion से वो गायब हो जाता है और Selfie Stick तो अब पुराना हो चुका है और अगर आप Selfie Stick को इधर – उधर लेजाना नहीं कहते है तो इसके लिए आप इस Gadget को जरूर use कर सकते है । सिर्फ 199 रुपये वाला यह Gadget Android और ios दोनों से ही Connectivity रखता है।
सो इस Wireless Deviceको जस्ट अपने स्मार्टफोन के Bluetooth से Connect कर लेना है और अपनेSmartphone को किसी एक जगह पर Place कर देना है और Just सिंगल Click मे ही पूरे Group की photo क्लिक हो जाएगी और ये Selfie Stick से तो काफी ज्यादा छोटा और Light Weight है। सो आप इसे keys के साथ भी रख सकते है। इसके साथ ही आप आप चाहे तो इसे अपने Tripod पर रख कर बिना हाथ दुखाए अपनी कई सारी Perfect Selfies भी Click कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों यह थे कम क़ीमत पर आने वाले गैजेट आपको डेली लाइफ में काफी ज्यादा हेल्प करने वाले है इसमें आपको कौन-सा गैजेट लेना पसंद करोगे मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर और आप ने यहां तक हमारी पोस्ट पढ़ लिया है तो लाइक और शेयर जरूर करे और आपने दोस्तों के साथ शेयर मत भूलना क्योंकि पढ़ेगा इण्डिया तभी तो बड़ेगा इण्डिया ।
Leave a Reply