दोस्तों हम इंसान जैसे- जैसे नई नई चीज़े Invent करते जा रहे है वैसे- वैसे आलसी और बहुत आलसी होते जा रहे है। Foor Example जब हमारे घरों मे Black And White TVS हुआ करते थे तब हमे Chennal Change करने के लिए बार -बार उठ कर टीवी के पास ही जाना पड़ता था। तो हमने TV के लिए Remote Invent कर लिए और अपने सोफ़े पर बैठे- बैठे ही Chennal चेंज कर लेते है।
इतना ही नहीं हम चीजों को छोटा और लाइट Weight करते जा रहे है जैसे- जो पहला सबसे पहला Computer था जिसका Weight 30 Tons यानि करीब 7 हाथियों के बराबर था। और अब आपके लेपटॉप का Weight सिर्फ ढाई से तीन किलो ही रह गया है लेकिन अब उसे और भी ज्यादा छोटा किया जा रहा है। जैसे की यह
Number 3 – CLU Top
दोस्तों Folding स्मार्टफोन तो हम Already देख चुके है। लेकिन It May be Possible That कुछ टाइम बाद शायद आप Folding Laptop भी देखने मिलेंगे । क्योंकि Education हो या Office इसकी Need आज हर एक Person को हैऔर अब वो बड़े – बड़े और Bulky Laptop भी हर जगह ले कर जाना Easy नहीं होता। क्योंकि वे भारी भी बहुत होते है । क्योकि एक 15 Inch वाले लैपटॉप का Average Weight ही सनी देवल के हाथ यानि की ढाई किलो के हाथ के बराबर होता है। और आप तो जानते ही है।
खेर जो ये लैपटॉप आप अपनी स्क्रीन पर देख रहे है। ये आपके Normal लैपटॉप से काफ़ी ज्यादा Light Weight है।और फोल्ड होने के बाद ये आपके Clutch बैग के साइज जितना छोटा हो जाएगा जिससे आप Simple अपने हाथों से उठाया कर कही भी ले जा पाएंगे। और इसके अप्पर साइड पर चड़ा हुआ। Leather Cover इसे और भी ज्यादा Realistic Clutch Bag मे कन्वर्ट कर देता है। इसके अलावा इसे ओपन करते ही आपको इसमे 2 User Interface Show होंगे जिससे की आप Multitasking को भी Perform कर पाएंगे। खेर अभी तो यह clutop भी एक concept ही है।
Number 2 – Sky Box
दोस्तों ये छोटा सा Card साइज का Dvice आपके Money भाई को रखने के लिए कोई Wallet नहीं है । ये तो एक SSD Hard Disk है। जिसकी Capacity पूरे 4 हजार Gb की है इसका मतलब आप इसमे Around 50 स्मार्टफोन का Backup Easily रख सकते है। इसके साथ ही इसे Connect करने के लिए आपको किसी Cable की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सभी डिवाइस के साथ संगत है जो वाई-फाई कनेक्टिविटी रखता है।
और जैसा की मैने आपको बताया ये Portable और काफ़ी छोटा है। इसिलिए आप इसे अपने Pocket मे रख कर कही भी ले जा सकते है। और अपने डाटा को Access कर सकते है अपने Office मे इसे डाटा केबल से Attach कर सकते है और इतना ही नहीं Wirelessly यह 900 Mbps की Speed से डाटा ट्रांसफर कर सकती है।और आप चाहे तो इसे As a Cloud Server भी use कर सकते है जैसे की Google Drive क्योंकि इससे आप अपने Office मे बैठे -बैठे घर पर रखी हुई इस SSD से अपने Project Access कर सकते है।
सो अगर आप इसे purchase करना चाहते है तो इसकी इसकी प्राइस around 34,712रुपए है। लेकिन अगर आप इसके 1 tb या 2 tb वाले Varient देखते है तो इनकी Price कम भी हो सकती है।
Number 1 – Delivery Pod
दोस्तों Covid 19 के Cases तो बडते ही जा रहे है जोकि थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। और ऐसे मे जब तक कोई Vaccine बन कर तैयार नहीं हो जाती हमारा सबसे बड़ा हथियार है । Social Distancing लेकिन सवाल ये है की हम इसे कब तक Maintain रख सकते है। सो इसी Problem को Solav करने के लिए बनाया जा सकता है यह EQ Delivery Pod जोकि घर- घर जा कर बिना किसी Human Involvement के Groceries जैसी Essential चीज़े Deliver कर सकता है।
सो यह किसी भी तरह के Contact से फ्री है। क्योंकि इसका ये Box तब ही Open होता है। जब तक आप अपने स्मार्ट फ़ोन से इस पर बन Qr Code को Scan नहीं कर लेते। कुल मिला कर ये Delivery Pod के लिए अगर Existance मे आता है तो ये हमारे ओर आपके दोनों के लिए काफ़ी ज्यादा UseFul हो सकता है।
Conclusion
दोस्तों आप फ्यूचर में इस तरह का गैजेट आते है तो आप इनमे से कौनसा गैजेट लेना पसंद करोगे और हा दोस्तों आपको पोस्ट अच्छी लगी है तो उसे लाइक और शेयर जरूर कर ना और अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो मुझे कमेंट करके जरूर पूछ सकते है। धन्यवाद
Leave a Reply