दोस्तों हम इंडियन हमेशा से ही अच्छी चीजों को सस्ते मे परचेस करने की मौके ढूंढते रहते है। और यह मौका हमे सिर्फ और सिर्फ Festival ही देते है जहा हमे हर चीज Discount में मिलती है और फिलहाल तो अभी दिवाली चल रहा है जहा आपको हर एक चीज पर अच्छा खासा Discount देखने को मिल रहा है तो मेने सोचा क्यों न आज का ये शानदार सा आर्टिकल स्मार्ट फ़ोन पर हो और इसिलिए आज की इस आर्टिकल मे आप 5 ऐसे बेस्ट स्मार्ट फ़ोन देखने वाले है जिन्हे आप under 10,000 के प्राइस पॉइंट पर purchase कर सकते है। तो ज्यादा time ना waste करते हुए जल्दी से आर्टिकल को स्टार्ट करते है।
Number 5 – MICROMAX IN 1b
दोस्तों जो लोग इस प्राइस रेंज मे INDIAN Company का वेट कर रहे थे तो उनके लिए सबसे पहली दिवाली की खुशखबरी तो यही है की अब इस रेंज मे वे MICROMAX का IN 1b Purchase कर सकते है। तो सबसे पहले तो इसका प्राइस इस लिस्ट के बाकी सभी फ़ोन से कम है। आप इसका जो 4+64 वाला variant है उसे 7,999 मए Purchase कर सकते है। जबकि इसके 2+32 gb वाले variant की price 7000 रुपए है।
वही बात करे इसके डिस्प्ले की तो इसमें 5.2 inch की आईपीएस HD + display दी गई है। इसके अलावा इसमें 13 + 2 का dual camera back में और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमे दिया हुआ है। जोकि ज्यादा अच्छे तो नही लेकिन ज्यादा बुरे specification भी नहीं दे रहा है। और बैटरी तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। जो कि इस फोन का एक और बड़ा Advantage है इसके अलावा इसमे stock android दिया हुआ है। जिससे की इसका user interface पुरी तरह से क्लेन दिया हुआ है। तो कम प्राइस मे एक descent phone वह भी Indian company का आपको Micromax ही दे पाएगी।
Number 04 – Poco C3
दोस्तों बात करते है इसके Specification की तो इसमें आपको 6 .43 इंच का Full HD+ display दिया हुआ है। वह भी 720*1600 रेसोलुशन के साथ वही इसमे भी पिछले फ़ोन की तरह MediaTek का HelioG35 Processor use किया गया है जोकि ज्यादा अच्छी नही तो ज्यादा बुरी Performance भी नही देगा हा Average कुछ भी हो एक ठीक ठाक Processor बोला जा सकता है।
इसके साथ ही इसमे RAM और STORAGE के दो variant available है जिसमे जो पहला variant है 3+32 GB का है जबकि इसका जो दूसरा variant है वो 4+64 GB का है। वही बात करे इसके कैमरा की तो इसके बैक मे तो 13MP + 2MP + 2MP के Triple Camera दिए हुए है। लेकिन फ्रंट मे सिर्फ और सिर्फ 5 megapixel का कैमरा दिया हुआ है। सो अगर कैमरा थोड़ा और अच्छा चाहिए तो आप दूसरे फ़ोन अपर switch कर सकते है। वही बात करे इसकी Battery की तो इसमे 5000 mah की Battery भी दे रखी है।
और अब बात आती है इसके प्राइस की तो जो 3 + 32 वाला variant है वो आपको पड़ेगा 8150 का और जो 4+64 वाला variant है वो आपको 9150 रुपए में मिल जाएगा और जैसा की दिवाली चल रही है तो ये फ़ोन आपको amazon से 10% discount मे सस्ता पड़ जाएगा। जोकि एक शानदार डील हो सकती है।
Number 3 – Realme c 15
सबसे पहले बात करे इसके display की तो इसमे 6.52 inch का बड़ा सा IPS display दे रखा है और वह भी 1600 x 720 Pixels के साथ Display का resolution कम है इसका मतलब ये एक HD+ display है। साथ ही बात करे इसके Processor की तो इसमे MediaTek Helio g35 का processor लगा हुआ है जोकि Gaming के लिए Suitable तो नहीं लेकिन average performance आप इससे जरूर expect कर सकते है।
इसके अलावा इसमे आपको RAM और storage की तो इसमे आपको 3 + 32 और 4 + 64 दो अलग अलग variant दिए हुए है जिन्हे आप अपने comfort के according choose कर सकते है। वही बात करे अगर इसके कैमरा की तो इसमे 13+ 8 + 2 + 2 का quad camera set up back मे और 8MP का Front Camera दिया हुआ है। वही इसकी बैटरी तो अच्छी खासी पूरी 6000 mAh की battery लगी हुई है। इसका मतलब यह आपके दिन भर के लिए तो sufficient है। जबकि इसे चार्ज करने के लिए इसमे 18 watt का चार्ज दे रखा है।
Finally अब बात आती है इसकी प्राइस की तो आप इसे 9,999 रुपए मे इसे purchase कर सकते है। और amazon पर ये महंगा मिल रहा है लेकिन Discount Include कर ले तो ये भी सस्ता मिल जाएगा। तो अगर आपको एक बड़ी Battery वाला फ़ोन चाहिए तो आप इसे जरूर से Consider कर सकते है otherwise इस लिस्ट आगे और भी अच्छे – अच्छे फ़ोन आपका wait कर रहे है।
Number 2 – Redmi 9 Prime
जब भी Budget Phones की बात आए और उसमे हमे Redmi के फ़ोन नहीं मिले ऐसा तो कभी Possible ही नही हुआ है। और जब से Redmi ने ये फ़ोन Launch किया है तब से इस लिस्ट से न तो कभी बाहर हुआ है और न ही आने वाले कुछ टाइम तक होगा। क्योंकि इसमे आपको एक अच्छा खासा MediaTek का Helio G80 Processor दे रहा है। जोकि Day To Day Work के साथ – साथ Gaming के लिए भी suitable है।
साथ ही इसमें 6.53 inches की 2340 into 1080 pixel की FHD +Screen भी मिल जाती है। जोकि इस प्राइस पॉइंट दूसरे स्मार्ट फ़ोन मे HD+ दी होती है। इसके अलावा बात करे इसके camera की तो इसमे 13mega pixel का wide angle 8 megapixel का ultra wide angle 5 का macro और 2 का depth camera दिया हुआ है जबकि इसके front मे 8 mega pixel का camera दिया हुआ है। जोकि इस price pointपर ठीक ही है।
लेकिन इससे थोड़ा सा better camera आपको Realme c 15 मे जरूर देखने को मिल जाएगा लेकिन performance इसकी सही है। इसी के साथ इसमे 5020 mah की battery दी हुई है जोकि 18 watt के fast charger से charge भी हो जाएगी। तो एक तो इसकी Battery बड़ी है screen भी छोटी है और चार्ज भी फ़ास्ट है इसका मतलब इसमे आपको किसी भी तरह का battery से related issue तो देखने को बिलकुल नही मिलेगा
so इसका 4 GB+128 GB वाला variant purchase करते है तो यू तो आपको 11000 रुपए मे मिलेगा लेकिन amazon पर ये अभी offer मे चल रहा है तो sbi card का use kar आप इसे purchase करेंगे तो ये आपको 10% discount ओर इसके साथ साथ 500 रुपए के cashback के साथ ये aआपको around 9400 रुपए मे मिल जाएगा।
Number 01 – Realme Nazra 20a
इसमे 6.5 inch की HD+ display दी हुई है जोकि under 10 thousand मे एक descent display है। लेकिन आगे वाले फ़ोन मे स्क्रीन FHD+ है कोई तो दोस्तों इस फ़ोन मे आपको Qualcomm का Snapdragon 665 Processor मिल जाएगा जोकि इस Budget Range के हिसाब से ठीक है और पिछले फ़ोन से बेटर है। इसके साथ ही इसमे 12MP + 2MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है और सेल्फी के लिए 8 Megapixel का कैमरा दिया हुआ है।
वही बात करे इसकी RAM ओर STORAGE की तो इसमे 4 GB की RAM और 64 GB तक की Internal Storage दी हुई है। इसी के साथ इसमे अगर आपको फ़ोन ज्यादा use करने की habit है तो सुबह से लेकर शाम तक इसे use करने के लिए इसमे 5000 mah की बड़ी बैटरी भी दी हुई है और तो और इसमे तो Reverse Charging का option भी आपको मिल जाता है।
ओर रही बात इसकी प्राइस की तो दिवाली है amazon पर इसका price 10,199 रुपए है लेकिन amazon पर 10% discount मिल रहा है इसलिए ये आपको 9000 Rs के आस पास मिल जाएगा और इसका 3+32 GB वाला variant 9050 रुपए है जोकि discount के बाद 8000 something हो जाएगा साथ मे इसकी delivery भी free मिल रही है।
Conclusion
दोस्तों Finally ये थे वो 05 ऐसे smart phone जिन्हे आप 10,000 रुपए के price point पर purchase कर सकते है। और दिवाली के कारण जोकि और भी ज्यादा सस्ते हो चुके है लेकिन इन पांचों फ़ोन मे कौनसा फ़ोन आपको सबसे अच्छा लगा और आप कौनसा purchase करने वाले है मुझे comment कर के जरूर बताना। आपको पोस्ट अछि लगी है तो लाइक और शेयर जरूर करना दोस्तों में फिर मिलुंगा कुछ और स्मार्ट फ़ोन के पोस्ट के साथ तब तक के लिए आप का दिन शुभ रहे ।
Leave a Reply