• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
Future Advances Concept Gadgets : 2020-2050

Future Advances Concept Gadgets : 2020-2050

September 30, 2020 By Tech FC Leave a Comment

दोस्तों आज की इस  कमाल की  Video  मे आप आप कुछ ऐसे Concept देखने वाले है। जोकि आने वाले कुछ टाइम मे आपकी Work  Desk  रहने वाले Copy  Pen  या  Mouse  Important और  Useful  चीजों को भी Useless बना  देगी क्योंकि आप एक ही Gadgets  से सारे काम करने  लग जाएंगे।

लेकिन  उसके पहले जरा इस Amzing  से Drone पर भी नजर डाल लेते है जिसका नाम है।

Number 1 – Alvix Drone

दोस्तों जैसे  किसी युद्ध की तैयारी करते टाइम हम अपनी तलवार की जगह किसी सुई को नहीं रख सकते। और अपने मम्मी पापा दादा दादी भाई बहन इन सभी को एक साथ घुमाने के लिए हम किसी Formula  1 कार का यूज नहीं कर सकते । इसलिए ठीक वैसे ही हम अपनी हर एक अलग एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने के  लिए  सेम ड्रोन कैसे  यूज कर सकते है। और अगर किसी छोटे – मोटे  काम के लिए तो फिर भी ठीक है। लेकिन किसी  Adventures  जगह के लिए बड़े – बड़े Drones use  करना कौन सी समझदारी है । और इसीलिए किसी भी तरह की Sports Activity को Record करने या उसकी  Pictures लेने के लिए डिजाइन किया गया है । यह Alvix  Drone

इसे  Basically  देखा जाए तो अभी तक आपने जितने भी Drones देखे होंगे उन सभी का Look  Almost Same होगा
क्योंकि उन सभी का Shape  Square ही होता है । और उन सभी में या तो   8 Propellers  होते हैं । या फिर 4 लेकिन इसमे सिर्फ और सिर्फ 2 ही Proppellers दिए हुए  है।  इसका मतलब एक यह काफी ज्यादा लाइटवेट है और दूसरा इसे Cylindrical Shape मैं डिजाइन  किया गया हैं । इसलिए जब भी इसे  Flying  के लिए  Ready  करना हो  जस्ट  इसे Unfold  करना है । और जस्ट अपनी  Mud  Racing  को या कोई  Adventures  Competition  सभी कुछ इससे Record  कर सकते है ।

Number 2 – Keyboard

दोस्तों आज इस  21St  Century मे  आपका नाम नहीं आपका काम मायने रखता है। और आपका काम आपको हर जगह फॉलो करता है इसका मतलब  ऐसा जरूरी नहीं है। कि आपको काम करने के लिए अपने Office ही जाना पड़े
क्योंकि आज हमारे पास इतने रिसोर्सेस या फिर कहें कि इतनी  Technology  Available  है। जिससे हम घर बैठे अपना काम कर सकते हैं।

और आने वाले कुछ टाइम बाद  यह Technology और भी ज्यादा Evolve होने वाली है। क्योंकि कुछ सालों बाद आप इस तरह के की-बोर्ड देखने वाले हैं जो कि सिर्फ  के कीबोर्ड  के जैसा फंक्शन नहीं करेंगे। बल्कि इसे आप अपने टेबलेट टचपैड और तो और चार्जिंग पैड के रूप में भी यूज़ कर पाएंगे।

तो पहली नज़र में ये की – बोर्ड दिखने में तो एक ही लगता है । यह दोस्त से अलग-अलग सेक्शन में डिवाइड हो जाता है।इसलिए जो इसका  Long  Conponent  है । वह की-बोर्ड और टेबलेट का काम करता है ।  जबकि इसका जो दूसरा Conponent  उसे आप Mouse के रूप में use कर सकते हैं। और जैसे ही आप इस E -Bord को Click करके Usb  से कनेक्ट करते हैं । जहां आपके लिए एक Wireless Chargers का भी काम करेगा। बट फिलहाल तो इस तरह की टेक्नोलॉजी रियल  World मै  Exist  नहीं करती लेकिन इसे  Future आपको इस तरह की चीज़े देखने को मिल जाएगी।

Number 1 – Solar Scooter

दोस्तों आपने कोई मिल गया मैं रोहित मेहरा के स्कूटर Stunts तो जरूर देखे ही होंगे। लेकिन फिलहाल जो स्क्रीन पर आप स्कूटर देख रहे हैं । इससे आप किसी तरह के Stunt तो  नहीं लेकिन इसे अपने  Transportation  के लिए इसे जरूर use कर पाएंगे । और इसे यूज करने के लिए आपको ना तो किसी इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत है और ना ही किसी तरह के Conventional Fuel की  क्योंकि इसे work  करने के लिए Solar  Energy की जरूरत पड़ती है।

 

इसके फ्रंट में लगी हुई सोलर प्लेट एनर्जी को स्टोर करके रखती है । इसके अलावा किसी भी Accident से  Prevention के लिए इसके फ्रंट में Indication लाइट भी दी गई है। जिससे आप अंधेरे में भी बिना किसी डर के यूज़ कर पाएंगे।और  Easy Navigation के लिए इसके Handle पर ही आप अपने समर्टफोने को  Place कर सकते है। और  Google Map की  Help से अपने Destination तक Easily पहुच सकता है । और इतना ही नहीं  इस  स्कूटर से आप अपनी  हेल्थ काफी ख्याल रख सकते हैं ।  क्योंकि आप इसे ट्रेडमिल की तरह भी यूज कर सकते हैं । जिससे आपकी अच्छी खासी Exercise  भी हो जाएगी। लेकिन फिलहाल  के  लिए ये Intersting  Gadget  एक Concept ही है।

Conclusion

दोस्तों इन  Conceptual Advances गैजेट की मदद से आप आपने काम करने के तरीके को बदल सकते हैं  लेकिन अभी यह सब Concept  गैजेट है  जो आपको  फ्यूचर  में देखने को मिलगे खेर  अगर आपका कोई सवाल है इन गैजेट  को लेकर तो मुझे  कमेंट बॉक्स में जरूर पूछा सकते है  और इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना मत भूलना धन्यावाद

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.