• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
What is Getflix क्या है ? जिसके बारे में आपको जरूर जान ले चाहिए !!!

What is Getflix क्या है ? जिसके बारे में आपको जरूर जान ले चाहिए !!!

December 4, 2020 By Tech FC Leave a Comment

दोस्तों जैसे नोट बन्दी के टाइम पर एक ट्रेंड चल पड़ा था की  सोनम गुप्ता बेवफा है  कुछ वैसा ही ट्रेंड अभी कुछ टाइम पहले चल पड़ा था की की IPL free मे कैसे देखे खेर इसके Solution तो आपको कई सारे मिल ही गए होंगे। लेकिन इमेजिन आप मार्वल के बहुत बड़े फैन है। और  और जो Avenger end  Game Movie है वो  U.S.A , China और दूसरी countries मे Already Release हो चुकी है।

लेकिन प्रॉब्लम ये है की INDIA मे वो 4-5  दिन बाद Release होगी और आप से वेट नहीं हो रहा तो आप उसे कैसे देखेंगे। या फिर कुछ Content ऐसे होते  है जोकि Geographically हमारे देश की Government के द्वारा ब्लॉक कर दिए जाते है। लेकिन आपको तो उसे देखना है। तो ऐसी situation से निपटने के लिए आज मे आपको मिलवाने वाला हूँ  GETFLIX  से।

 GETFLIX क्या  है ?

दोस्तों तो ज्यादा Deep Dive न जाते हुए बस हम इतना समझ लेते है की Basically ये एक Application है जिससे आप किसी भी Global विडियो या Music Streaming  Services को Easily Access कर सकते है। और ऐसा  करने के लिए ये  app smart D.N.S और V.P.N  technology का use करती है ताकि geographical blocking  को bypass किया जा सके तो इसे आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप मोबाइल, टेबलेट किसी भी Device पर use कर सकते है।

How To Work Getflix ( कैसे  काम करता है )

दोस्तों सो सबसे पहले तो हमे अपने सिस्टम पर चलना है और यहा गूगल पर टाइप करना है  GETFLIX.COM  इसके बाद आपको  इस फर्स्ट लिंक पर क्लिक कर देना है और फिर आपको कुछ इस तरह का  In Terface दिखाई देगा।और फ्रंट मे ही आपको Disnep, Amzon,  prime Netflix  channels  या फिर platform  देखने को मिल जाएंगे लेकिन overall  देखे तो यह  200+  platforms  को support करता है।

और जब नीचे Scroll Down करते है। तो हमे इसके बारे मे थोड़ी और Information मिलती है जैसे की सभी Devices मे चल जाता है use करना easy है सेफ है। Etcetera  तो सबसे पहले तो हमे  यहा पर अपना ईमेल डालना है  फिर वो आपके मेल पर Confirmation के लिए एक मेल सेंड करेगा। इसके बाद आपको अपना नाम लास्ट नाम Password  जैसी Essential  Information डाल कर Account Create कर लेना है। फिर जब अगेन आप इसे अपने  email  से login  कारेंगे  तो आपको कुछ इस तरह का  interface  दिखाई देगा।

तो सबसे  बात करे इसके Channels की तो  जैसे ही मे इस पर click करता हूँ तो मुझे यहा  Hulu fandango crackle जैसे कई सारे चैनल  की लिस्ट मिल जाती है इसके साथ ही अगर मुझे सिर्फ Selected Channels ही देखने है तो फिर यहा मे चैनल का नाम Region Device जैसी सारी Information को फील कर के भी कोई particular channel देख सकता हूँ।

For Example जैसे ही मे  इस Region मे New Zealand फील करता हूँ यहा निचे सारे चेंनल remove हो जाएंगे और सिर्फ उसी Region  के चैनल show होंगे। फिर setup  guide पर आप जिस भी device  पर इसे setup करना चाहते है  उसके लिए instruction आपको देखने को मिल जाएंगे।क्योंकि यहा windows  mac  सभी तरह के gaming  console और यहा  तक की tablet  ओर android  मे भी आप इसे रन कर सकते है। लेकिन उसके लिए आपको dns setting मे आपको country के according इसमे दिए गए instruction के according dns डाल देना है।

लेकिन  उसके लिए आपको Dns setting मे आपको country के according dns डाल देना है। और वैसे तो आप already dns setting के बारे मे already जानते होंगे but फिर भी जो users इसके बारे मे नही जानते उन्हे ये process एक बार देख लेनी चाहिए। उसके लिए आपको अपने windows की network और internet setting मे जाना है फिर यहा left side मे दिख रहे ethernet option पर click कर देना है।

इसके बाद यहा पर आपको एक option दिखाई देगा change adaptor option का उस पर click करना है और ethernet के option पर जा कर right click करना है फिर वहा से property इसके बाद आपको यहा scroll down कर internet protocol version ipv4 पर जाना है ओर यहा last मे आपको use the following server address पर उस website का IP डाल देना है और बस हो गया काम

और हा ये बाकी सब तो ठीक है लेकिन इन सब के लिए के लिए आपको इसकी subscription  fees  देनी होगी जोकि 1 month के लिए 4$ यानि की अगर इसे Indian  rupees  मे convert  करे तो वो बनती है around  289 रुपए की और अगर आप  इससे ज्यादा दिनों का subscription  चाहते है तो आपको साल भर  की जो fees  है वो है करीब  2890 रुपए का पड़ेगा।

Conclusion

दोस्तों अब तक तो आप यह तो समझ ही गए होंगे की Getflix क्या है है और यह कैसे काम करता है। और इस पोस्ट में आपको Getflix हिंदी के बारे में भी जानने को मिला है और दोस्तों आप इस एप्लीकेशन की मदद से  पाकिस्तान और चीन  की लाइफ प्रफोमान्स  वीडियो इस वेबसाइट  के तुरु देख सकते है जोकी हमारे इण्डिया के लिए BAN है।

इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल हो आपके मन में तो मुझे से कमेंट के माध्यम  से जरूर पूछ सकते है खेर आज की Article मे फिलहाल इतना ही .. फिर मिलुंगा कुछ और नई टॉपिक के साथ जब तक के लिए आप का दिन शुभ रहे।

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.