दोस्तों ये टाइम था Monday का ऑफिस का पहला दिन और मे हो चुका था लेट सो मे जैसे -तैसे जल्दी से रेडी हो कर Office पहुँचा और ऑफिस पहुँचने पर मुझे याद आया कीअरे मे घर का A.C. Off करना तो मे भूल ही गया हूँ । तो अब
मेरे पास दो विकल्प थे । फर्स्ट तो ये की मे उसे दिन भर के लिए ऑन रहने दु और अपना Electricity Bill Increase कर लू और दूसरा Optioon था की मे Office से निकलकर उसे ऑफ करने जाऊ।
जी हा आप सही सोच रहे है । मे बेशक Office से निकल कर घर की और दौड़ पड़ा क्योंकि उस दिन मेरी जितनी In ncome नहीं होती उससे ज्यादा तो मेरा Electricity Bill आ जाता । और उस दिन मेरा सारा दिन बर्बाद हो गया । सो उस दिन मेरे माइंड मे ये ख्याल आया की यार कितना अच्छा होता अगर मे ये काम अपने Office मे बैठे – बैठे अपने Mobile से ही कर लेता। और इसीलिए जब मेने इसके बारे मे थोड़ी बहुत Research की तो मुझे पता चला ये सब सच मे Possible है ।
और ऐसा करने के लिए जो Technology use होगी उसका नाम है। I.O.T यानि की Internet Of Things तो सोचा क्यों न इसके बारे मे आपको भी बताऊ ?? और इसीलिए आज की इस पोस्ट मे हम Discuss करने वाले है IOT बारे जानने वाले है ।
IOT Kya Hai
तो दोस्तों I.O.T means हमारे आस पास या इस दुनिया मे Present करोड़ों अरबों Electronic Devices जैसे आपका Mobile, Smart Watch, Bikes या फिर घर मे use होने वाले Home Appliances और इतना ही नहीं बल्कि हर वो Physical Device जोकि On और Off हो सकते है। और इन सभी का Internet से Connect होना और आपस मे एक दूसरे से Communicate कर Information Exchange करना। और Action लेना ही I.O.T कहलाता है।
चलिए इसे और Easy Example से समझते है। दोस्तों फिलहाल आप जिस मोबाईल लैपटॉप या Tablet मे ये Video देख रहे है और Most Chances है की अप इसे अपने Smart Phone मे ही देख रहे होंगे । खेर जो भी हो आपका Smartphone कही न कही Internet से Connected है।
Internet Of Things Examples In Hindi
और ये जो video है वो भी Internet के किसी न किसी Server पर जरूर Store है। इसका मतलब आपके Smart Phone ने इस Video को देखने के लिए उस Server से Request की थी और इसके बाद ही आप उस Server से Internet के Through इस विडियो को देख पा रहे है। सो इसका मतलब ये हुआ की आपका SmartPhone और वो Server दोनों एक दूसरे से Connect होकर अपकी इस Video को देखने मे help कर रहे है। और IOT का काम भी तो यही है की अलग – अलग Devices को Internet के Through Internet से Connect कर Information का Exchange करना।
How IOT Works In Hindi
खेर इस IOT को हम 3 Categories मे Devide कर सकते है। 1st किसी Data को Collect करना और Information Send करना। Imagine आपके Smart Fridge से जैसे ही दूध का Last Packet निकलता है आपका Smart Fridge आपके Smart Phone और पास के किसी लोकल शॉप पर इसकी Notification Send कर देता है। और आप को Office मे बैठे – बैठे ही पता चल जाता है की शाम को दूध लेकर घर पहुचना है।
2nd Type की Category मे वे Device आते है जो किसी भी IOT Device के Data को Receive करते है और उसके According React भी करते है। जैसे की शॉप के IOT Device पर Milk का Notification आना और जैसे ही ये Notification उस Shop Owner को मिलती है। उसके बाद वो Milk के Packets या तो घर पहुच जाते है या फिर Pack कर दिए जाते है।
और Last Category मे वो Devices आते है। जो इन दोनों ही Categories के Work Perform कर सकते है। जैसे की शॉप पर लगा हुआ IOT Device आपके Smart Phone पर Notification Send कर देगा की दूध के Packet की Delivery आपके घर पर हो चुकी है। सो कुछ इस तरह आपके घर के छोटे मोटे काम भी IOT Device बिना आपकी Involvment के Automatic ही पूरे कर लेंगे। लेकिन इतना सब कुछ करने के लिए हर एक Physical Device मे Add करने पड़ेंगे कुछ Sensors जोकि इन की Digital Intelligence को Increase करेंगे इसके बाद उन्हे कनेक्ट करना है Internet से तब ही ये सारे Devices काम कर पाएंगे।और दोस्तों ये सिर्फ हमारे घरों ही नहीं बल्कि Business Medical Agriculture जैसी हर Field के लिए ये एक Best Technology है।
Internet of Things के नुकसान
दोस्तों IOT के Uses तो हम देख चुके है । लेकिन अब जरा इस Techonolgy से होने वाले भयंकर नुकसान को भी देख ही लेना चाहिए। तो सबसे पहला जो नुकसान वो है हमारी Security का क्योंकि जैसे – जैसे हमारी Technology आगे बड़ रही है वैसे – वैसे Cyber Crime भी बड़ते जा रहे है। और अगर हमारा कोई Single Device भी Hack होता है। तो उस अकेले Device से हमारे Almost सारे Device हैक हो सकते है । और इससे हमारी Privacy और हमारा Bank Account सब खतरे मे आ सकता है। इसके अलावा हमारे Devices मे Virus Attacks बड़ सकते है जिससे i.o.t का सारा Environment Spoil होने के Chances बहुत तेजी से बड़ जाते है।
Application Of IOT In Hindi
और दोस्तों सबसे बड़ी बात बताऊ इस Technology को use करने की Cost बहुत ज्यादा है ।और इसका सबसे बड़ा Example है Apple क्योंकि Apple अपने Ecosystem के लिए जाना जाता है । Apple का iphone , ipad Macbook Pro Almost हर Product एक दूसरे से Sync या Interconnect हो जाता है और Public इसी एको System या फिर कहे IOT की वजह से ही Apple को Prefer करती है।
इसी के साथ IOT Devices के लिए अलग से Sensors और उनमे Algorithm Feed करना भी काफ़ी मुश्किल होता है। लेकिन इन सब के बावजूद भी आने वाले 5 सालों मे IOT Devices की संख्या Around 41 Billion यानि की 4100 करोड़ i.o.t Devices Existance मे आने वाले है।
Conclusion
दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको Internet Of Things In Hindi इसकी जानकारी अच्छी लगी। और इस पोस्ट में आपको Application Of IOT In Hind के बारे में भी सीखने को मिला अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो उसे like और share जरूर करे ।
दोस्तों in future अगर इसका सही तरीके से use किया गया तो हमारे लिए तो एक god gift है।और अगर इसका Misuse हुआ ना तो ये ही Tecnology हमारे लिए Curse भी साबित हो सकती है खेर आप इस बारे मे क्या समझते है मउझे comment कर के जरूर बताए । दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और Interesting पोस्ट के साथ आपका दिन शुभ रहे ।
Leave a Reply