दोस्तो जब हमे स्मार्टफोन्स लेना होता है तब हमारे पास मार्किट मे ढेरों Option पड़े होते है ओर हम खुद इतने सालों से स्मार्टफोन्स use कर रहे है की अब हम खुद अपने Decision ले सकते है। But जब बात आती है Laptop की तो हम पास यहा काफी Limited Options होते है। but होते है बड़े Confusing और ये कोई स्मार्टफोन्स जैसा तो है नहीं की Purchase करने के एक डेड साल बाद उसे Replace कर लिया जाए इसे तो Long Term use के लिए लेना है। क्योंकि काम तो आपको laptop से ही करना है।
सो आज की इस Article मे हम यही Discuss करने वाले है की हमे किस काम के लिए किस प्राइस point पर और किस तरह का Laptop Purchase करना चाहिए तो चलिए दोस्तों इस बारे और इन्फर्मेशन इस Article मे ।
दोस्तों Laptop Purchase करने से पहले उसके बारे मे जानना जरूरी है। क्योंकि अगर आप laptop को ले कर Educated रहेंगे तो आप भी Easily अपने लिए कम से कम प्राइस मे बेस्ट Laptop Purchase कर सकते है ।
Introduction Of Laptop In Hindi:
दोस्तों तो सबसे पहले आती है इसकी Build Quality इसमे 2 तरह की Body आती है । पहली प्लास्टिक और दूसरी मेटल और आपका जितना हो सके हमेशा मेटल को ही Prefernce देना चाहिए । क्योंकि एक तो उसका In Hand Feel अच्छा होता है । प्लास्टिक से ज्यादा स्ट्रांग होता है और प्लास्टिक बॉडी की जो Hinge होती है न वो कुछ टाइम बाद Loose या फिर उखड़ने लगती है। और ये एक ऐसा Product है जिसे 1 – 2 साल के लिए नहीं बल्कि long Term Use के लिए Purchase किया जाता है सो भले ही आप Mobile सस्ता ले ले but laptop तो long term के लिए ओर अच्छा ही ले ।
अब आता है Screen Size सो दोस्तों अगर आप एक Student है या फिर आपको laptop पर ज्यादा वर्क नहीं करना होता है सो आपके लिए 12 to 14 inches का Screen Size सूटेबल रहता है।लेकिन अगर आप अपने Laptop में Video Editing या Hi gh इंटेंस गेम खेलना है। Then It Is Better To Choose A Bigger Screen
और हा laptop की Width को कभी भी Screen Size मे Include नहीं करना क्योंकि Width Always Horizontally Measure की जाती है । but स्क्रीनSize हमेशा Diagonally Measusre किया जाता है। सो bazzle less area ही screen size कहलाता है।
मॉनिटर कितने प्रकार के होते हैं ?
सो इसके साथ आता है। इसका Display तो Laptop मे Genrally 3 टाइप के Display होते है। पहला IPS Display जिसके बारे मे हम सभी Already जानते है । इसके Color बिलकुल Natural होते है और Viewing Angle भी अच्छा होता है। यानि की आप Screen को किसी भी एंगल से देखे आपको Proper Screen शो होगी।
दूसरा होता है। TN जिसका Full Frorm है। Twisted Nematic नहीं समझे अरे LCD Display को ही TN Display कहा जाता है इसका Viewing Angle भले ही IPS से बेकार है। but इसका Refresh Rate IPS से बेटर होता है इसलिये Gamers इसे ज्यादा Prefer करते है
but फ्रंट से तो ठीक है but आप जैसे ही Viewing Angle Change करते है Screen पर दिखने वाली Image ही Washed Out हो जाती है।
और लास्ट आता है Va display जिसका Full Form Vertical Alignment होता है और ये Tn Panel का Upgrade Version कहा जा सकता है क्योंकि इसमे सीओ Color Quality और Viewing Angle दोनों 10 से Better होते है बस Refresh Rate इसका 10 से थोड़ा सा कम है।
डिस्प्ले रेजोल्यूशन क्या है और कितना प्रकार होता है।
सो Screen Display के बाद आता है। उसका Resolution तो Normally 3 तरह के Resolution देखने को मिलते है। FULL HD, ultra HD या 4k
अब इन तीनों मे HD का Resolution 1280*720 होता है । जोकी छोटे छोटे 1 Million Pixel से मिलकर बनता है । FHD का Resolution 1980*1080 है । जोकि 2 Million यानि की 20 लाख Pixel से मिल कर बनता है। और Ultra HD या फिर कहे 4K तो ये Display FHD से 4 गुना बेटर है।
ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं?
इसके बाद आता है इसका Operating System Laptop मे आप Normally 4 Types के OS Run कर सकते है।
- पहला Microsoft का Windows जोकि हर System मे पाया जाता है। और ये काफी ज्यादा User Friendly होता है जिसे Easily सभी Operate कर सकते है।
- दूसरा Mac OS जोकि सिर्फ और सिर्फ Apple के Laptops मे ही देखने को मिलता है। खेर ये OS Apple का है इसिलए ये Sirf और Sirf Apple मे मिलता है।
- तीसरा आता है। Dos यानि की Disc Operating System ये Windows के पहले use हुआ करता था। जोकि Command Based होता था और वो उतना User Friendly नहीं था और उसे सिर्फ Technical Person ही Use किया करते थे।
- और 4 th हैLinux Operating System ये भी एक Command Line Based Operating System है जोकि User Friendly तो नहीं है but ये Windows से ज्यादा Secure होता है। और इसमे Virus Attack कर ही नहीं पाते।
लेकिन जब बात आती है। Purchase करने की तो हमेशा Prefrence Dos को देनी चाहिए और वो इसलिये क्योंकि Dos Operating Sy stem Windows से Around 4 से 5000 रूपए तक सस्ता होता है।और फिर बाद मे इसे Easily Windows पर Switch किया जा सकता है।
क्या मुझे SSD या HDD के लिए जाना चाहिए?
अब आता है Performance सो Performance Mainly 3 Factors पर Depend करती है। Processor RAM और Storage सो जब Pr ocessor अच्छा होगा। तब आपके Programs के Operations की Speed फ़ास्ट हो जाएगी Computation Better हो जाएगी। रैम अच्छी होगी तो Multitasking Ability Better हो जाएगी रैम टाइम पर ज्यादा Program use किये जा सकते है।
और तीसरा होता है। storage वह storage भी 2 तरह के होते है। HDD और SSD Hard Disk Drive जोकि SSD से थोड़ा सा सस्ता होता है But SSD से Slow भी है It Means यहा Read And Write Speed Slow होती है।
और SSD ये HDD से काफी ज्यादा Fast होती है। For Example अगर HDD से आपका System 15 से 25 Seconds मे On हो रहा है। तो SSD की Help से वहीSystem 8 से 10 Seconds मे ही On हो जाता है। और ये ही Speed Program मे Implement होता है।
So Next Is Our Processor
दोस्तों Processor Mainly दो Companies बनाती है। Intel और Amd
Intel के Dual Core i3, i5, i7, i9, से तो आप Already Familiar होंगे। लेकिन Amd भी अच्छे Processor बनाती है। और Intel के Comparison मे अच्छे Processor बनाती है। और Intel से सस्ते Processor बनाती है। but Public इस पर भरोसा नही करती है।लेकिन आप चाहे तो इन्हे Try कर के देख सकते है।
So Next Is Our Storage
दोस्तों Storage तो वो दो तरह की होती है। RAM और ROM so इन दोनों पर ही हम Already Discuss कर चुके है। तो Just Over Vi ew देख लेते है।
जितनी ज्यादा RAM होगी Multi Tasking Speed उतनी बेटर होगी और ROM यानि की HDD और SSD का Mixture बेस्ट होगा।वही इसके साथ अब बात आती है। इसके Connetions की तो इसमे USB Card Reader और Hdmi जैसे Port होना तो Compulsory ही होता है। लेकिन इनके साथ -साथ अगर Thunderbolt Port हो तो सबसे बेस्ट होगा। Thunderbolt Port के कीयड डीप मे न जाते हुए बस इतना समझना सही है। की इससे आप Audio USB Ethernet जैसे कई सारी चीज़े भी Connect की जा सकती है।
So Next Is Our Battery
दोस्तों Battery Single Charge पर Minimum 3 से 4 hours का बैटरी Backup मिल जाना चाहिए। क्योंकि On -Paper तो 4 to 5 hours बताया जाता है।
सो दोस्तों laptop तो ठीक है but हमे किसी भी Product को Purchase करने के पहले उसका Motive जानना बहुत जरूरी होता है।
सो जब अगर आप एक laptop Purchhase करना चाहते है । तो सबसे पहले ये Decide करना होगा। की आपका laptop खरीदने के पीछे Purpose क्या है ?? और Normally हर Person के Commonly 3 ही Purpose होते है।
पहला Education Surfing Online Videos के लिए। दूसरा Office Work या फिर App डिज़ाइनिंग या Web Development की Co ding के लिए। और तीसरा Video Editing या फिर Intense Gaming के लिए।
दोस्तों अगर आपका बजट Around 20 से 30000 है तो आपको तो इस बजट मे आपको 14 inch की Screen Minimum 4 gb ram
128 gb की SSD और i3 Processor मिल जाएगा सो इससे आप अपने छोटे मोटे काम जैसे- Social Media Surfing Videos देखना और ऑफिस वर्क Easily कर सकते है।
Exact ये ही Specification आपकी Web Development और Coding के लिए best तो नहीं लेकिन आप इस पर Work कर पाएंगे but Intense Gaming के लिए इस तरह के laptop नहीं बने है सो अगर आप Gaming के लिए लैपटॉप Search कर रहे है तो इसके लिए आपको बजट तो बड़ाना ही पड़ेगा। खेर Next Category जोकि 35 to 40000 की होती है उसमे ज्यादा Difference तो नहीं but थोड़ी सी रैम Increase हो जाएगी। और आपके Processor की Genration जरूर Increase हो जाएगी।
लेकिन अगर आप 40 to 50000 की Category पर आप जैसे ही स्विच करेंगे । आपके laptop की Performance बड़ जाएगी। क्योंकि यहा से i3 की जगह i5 की Processor की रेंज Start हो जाती है। RAM 4gb से बड़कर 8 gb हो जाएगी और जो SSD है वो 512 gb तक बड़ जाएगी जोकि Normal Uses के साथ साथ Development मे भी काम आ जाएगा।
लेकिन Gaming के लिए इसमे आपको Graphics Card अलग से लेना पड़ेगा। और हा स्क्रीन भी आपको 14 inch से बड़ी लेनी पड़ेगी और क्योंकि Game खेलने का मज़ा तो बड़ी Screen मे ही आता है। और Harddisk थोड़ी सी ज्यादा लेनी पड़ेगी। सो अगर आप भी Animation और Video Editing मे Interest रखते है। तो इस तरह के Laptop को आप Prefer कर सकते है।
इसके बाद आता है अगला slot जोकि है 60 to 70000 का जिसमे आपको i7 मिल जाता है Graphic Card Include हो जाता है। और यहा से आपको Touch Screen और Finger Print दोनों तरह के Laptops मिलने Start हो जाते है।और इसके ऊपर सबसे Best Op tion है । Apple ये भले ही आपको Specification कम देगा but इसकी Performance बाकी सभी से Better होगी। क्योंकि Dell HD Acer जैसी जो बाकी Companies होती है। वो अपने लिए अलग अलग Companies से Parts purchase कर उन्हे Combine करती है।
लेकिन Apple अपने laptop के सारे Parts खुद ही बनाता है Display Except Display क्योंकि Display तो ये खुद Samsung से बनवाती है। खेर इसीलिए Apple के Laptop का Integration बाकी Companies के laptop से better होता है। इसीलिए उनकी Per formance भी बेटर होती है।
सो दोस्तों अगर अब आपको Laptop Purchase करना है। तो आप सबसे पहले किसी भी Festival या फिर किसी Scheme के Under Purchase करना चाहिए। दूसरा आपको Dos Os को Prefer करना चाहिए । क्योंकि इससे आप की Almost 3 से 5 Thousands Rupees ऐसे ही कम हो जाएंगे।
और सबसे जरूरी बात आप उसे अगर online purchase करते है तो आपको थोड़ा ओर सस्ता मिल जाता है। लेकिन अगर कोई De fective Piece हुआ । तो Replacement का झंझट रहता है।लेकिन अगर Ofline Purchase किया तो इसके Chances बहुत कम होंगे और अगर कुछ ऐसा होता भी है। तो आप उसे Instant Replace भी कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों ये तो बात थी नए Laptop Purchase करने की लेकिन उन लोगों का क्या जो Already 1- 2 साल पहले Already Laptop खरीद चुके है। तो उन लोगों के पास फिलहाल दो Option है या तो अपना Existing Laptop Sell कर के नया Purchase कर ले । और या फिर अपने उस Laptop को ही Modified कर के एक Modern Laptop मे Convert कर सकते है।
पुराना Laptop Sell करना फिर उसमे अलग से 15 – 17 हजार रुपए मिलाना । और फिर नया लैपटॉप Purchase करना मेरे हिसाब से तो सही नहीं है। but अपने उसी Existing Laptop को Under 10,000 मे ही Magnify कर सकते है। क्योंकि 128 gb की SSD आपको Around 2 से 3 हजार मे मिल जाएगी और इतना ही आपको अपनी 4 gb ram को 8 gb से replace करने मे लगेगा और फिर Battery Backup अच्छा है तो Congratulation आपके पैसे बच गए नहीं तो उसए भी Replace कर लीजिए और बस फिर क्या आपका laptop भी बन जाएगा एक Modern लैपटॉप so friends i hope अब आपके laptop से related सारे doubts clear हो चुके होंगे।
सो सबसे पहले अपनी Need को पहचा ना है and then उसके हिसाब से अपना best laptop select करना है और हा हमेशा long Te rm के लिए Purchase करना है। खेर आज की Article मे फिलहाल इतना ही ..
Leave a Reply