दोस्तों आज की इस Special Apps वाली आर्टिकल में आप कुछ ऐसी कमाल की Applications देखने वाले है। जोकि आपको अपने बचपन की याद दिला देगी। और आपके फ़ोन को बहुत ही ज्यादा Unique Look और Stylish Look भी दे देगी और आपकी कई Application का काम सिर्फ और सिर्फ एक ही Application कर देगी। सो अगर आप भी जानना चाहते है । की यह सब होगा कैसे तो इसके लिए आपको हमारे साथ इस आर्टिकल को end तक देखना होगा।
Number 5 – Hexpress
दोस्तों ये Application आपके काम की तो नहीं लेकिन आपके बच्चों के काम की जरूर है। क्योंकी अक्सर हमारे घरों मे जो छोटे – छोटे बच्चे होते है। हमारा स्मार्टफोन लेकर उसमे या तो गेम खेलने लगते है या फिर Youtube पर Videos देखने लगते है। और हमारा सारा डाटा वो ही खत्म कर देते है। जिससे कई बार हमारे Important Work भी Pending पड़े रह जाते है।
तो इस प्रॉब्लम का सबसे अच्छा Solution है। ये Application जोकी Play Store पर आपको Easily मिल जाएगी। तो जैसे ही आप इसे Open करेंगे इसमे आपको 16 Types के अलग – अलग Options मिलेंगे जिसमे आपको Piano Guitar Jay Drum जैसे अलग -अलग Instruments के Sound मिल जाएंगे। तो फिर क्या जब भी बच्चे स्मार्टफोन की जिद करे जस्ट इस Application को Open कर उनके हाथों दे दीजिए बच्चे इसी मे लगे रहेंगे और आपका डाटा भी सेव हो जाएगा। और हा खाली टाइम मे आप भी तो इससे टाइम पास कर ही सकते है।
Number 4 – Ap Launcher
दोस्तों Basically ये एक Launcher है ।और Launcher भी तो एक तरह कि Application ही होती है। तो दोस्तों अगर आप अपने फ़ोन के User Interface को ज्यादा Fancy Look न देते हुए सिर्फ और सिर्फ ऐसा Interface चाहते है। जोकि Simple तो हो लेकिन बहुत ही ज्यादा Unique हो तो आप इस Launcher का use जरूर कर सकते है। क्योंकी इसे आप जैसे ही अपने फ़ोन मे Install करेंगे अपकी स्क्रीन पर दिख रहे सारे Icon Vanish यानि गायब हो जाएंगे और उनकी जगह पर आपको दिखेंगे कई सारे टेक्स्ट जिसमे आपको Youtube Whatsapp Gmail जैसे कई सारे Words दिखेंगे तो जैसे ही आप Whats App पर Click करेंगे Whatsapp Open हो जाएगा। बैक जाएंगे तो Whatsapp बंद हो जाएगा।
ऐसे ही Youtube पर Tap करेंगे तो Youtube Open हो जाएगा। और जैसे ही आप स्क्रीन को कुछ Seconds के लिए Press करेंगे तो आपको एक Menu दिखाई देगा। जिसमे आप किसी भी Particular App को Manage कर सकते है। किसी App को Hide कर सकते है ।और भी इसके फोंट के Style उनका Size या बाकी चीज़े अपने According Customize कर सकते है।
इसके साथ ही इसमे आप जिन Applications का use ज्यादा करते है । उनका Size ये Automatically ही Increase कर देता है।और जिनका use कम होता है। या बिल्कुल न के बराबर होता है । उसे ये Automatically Short कर देता है। और पता है इसके इतने अच्छे – अच्छे Features होने के बावजूद भी इसका साइज सिर्फ और सिर्फ 289 kb का है mb का भी नहीं kb का है। तो Finally मेने इसे Customiz कर के कुछ अलग – अलग Interface बनाए है। जोकि आपको भी जरूर देखने चाहिए। तो अगर आप भी कुछ इसी तरह की Themes Develop करना चाहते है। तो इसे Launcher को Download जरूर कर के देखे।
Number 3 – All Application Tool
दोस्तों ये कोई Application नहीं है। ये तो खुद एक चलता फिरता Play Store है। जिसमे आपकी Daily use की हर वो Application Present है। जोकि आप Daily Basis पर use करते है। या उन्हे use करने के लिए आपको Play Store पर अलग से Download करते है।और एक Application का Size Minimum 4mb भी रखे तो इस Calculation के According 50 Application का साइज हुआ 200 mb लेकिन ये Application आपको सिर्फ और सिर्फ 5.9 mb मे पूरे के पूरे 66 Apps का काम कर के दे देगी। जिसे Open करने के बाद आपको कुछ इस तरह का Interface देखने को मिलेगा।
जिसमे आपको स्क्रीन Recorder Notes Reminders Music Group जैसी कई सारी Application जोकि आपके use की है। उन्हे आप use कर सकते है। लेकिन दोस्तों Honestly देखे तो मुझे इसमे Compass Recorder जैसी कई सारी Applications ऐसी भी मिली थी जोकि Already अपने Phone मे होती ही है। लेकिन आप चाहे तो इसे Try कर सकते है।
Number 2 – Tree
दोस्तों आज अगर Mobile ने हमारे लिए काफी सारे काम आसान कीये है तो हमे अपने कामों से काफी ज्यादा Distract भी किया है। और आज इसी वजह से Average इण्डियन 3 घंटे 40 Minute तो अपने Mobile पर ही गुजार देते है। तो इसका हमारी Productivity पर कितना खराब असर पड़ता है। आप ये भी जानते होंगे। तो अगर आप फिर से अपनी Productivity को Increase करना चाहते है । तो इस Tree Application का use जरूर कर सकते है।
जिसमे आप जब भी किसी काम को करने के लिए बैठे अपने फ़ोन मे इसे Open कर के अपने टाइम के हिसाब से इसमे Timer Fix कर दे। तो जैसे ही आप इसमे Timer Fix करेंगे एक प्लांट Grow होने लगेगा। और टाइम Complete होने पर उस App मे आपको Tree Show होने लगेगा। और अगर अप बीच मे ही अपना काम छोड़ कर Timer पूरा होने के पहले ही स्मार्टफोन use करने लगेंगे तो वो Tree मुरझा जाएगा।और इस तरह से आपकी Daily से Weekly Week से Month और Month से Year की Report भी बनती जाएगी।और इस तरह से आपको अपना Focus Level भी पता चल जाएगा।
Number 1 – Brick Game
दोस्तों ये Application आपको अपने बचपन की यादों को फिर से ताज़ा कर देगी क्योंकी इस Application की Help से आप वो गेम खेल पाएंगे जोकि बचपन मे आपके लिए बेहद खास हुआ करते थे। और हा ये वही Video Game है। जिससे मिथुन चक्रवर्ती ने कई सारी गड़िया उड़ा दी थी।खेर इसे Open करते ही आपको कुछ इस तरह का Interface दिखाई देगा।
और इसके Setting पर Click करते ही आपको कई सारे Options दिखाई देंगे जिसमे आप अपनी पसंद की Theme को Selct कर सकते है। और फिर जैसे आप इसके Exit Menu को Press करेंगे और उस बड़े से Button को Press करेंगे आपका Game स्टार्ट हो जाएगा।जानता हुँ ये Game या फिर Application ज्यादा Useful तो नहीं है लेकिन हा एक बार Try जरूर की जा सकती है।
Conclusion
दोस्तों आप इन Application यह से भी डाउनलोड कर सकते है और इस पोस्ट में मेने कुछ ऐसे अप्प्स बताए है जिन्हे आप कम mb में डाउनलोड कर सकते है सकते है और यह आपके फ़ोन ज्यादा हंग भी नहीं करेंगे। दोस्तों आज पोस्ट में बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
Leave a Reply