सो दोस्तों आपने आज तक कितनी सारी Science Fictional Movies देखि होंगी जिनमे आपने कई ऐसे Scenes देखे होंगे जिस के अंदर किसी भी Human Being मे आर्टिफिशल पार्ट्स को Add किया जाता है जिससे उनमे Supernatural Power आ जाती है। और अगर इस तरह की चीज़े अगर आप सोचते है की ये सिर्फ एक फिक्शन है तो इस फिक्शन को Reality मे चेंज करने का काम किया है।
Sapce -X और Tesla जैसी Revolutioary कंपनी के ओनर Elon Musk ने और दोस्तों इस साल 2020 मे Richest मन की List मे टॉप 10 मे भी नहीं थे But अभी फिलहाल की Condition मे ये टॉप 5 मे जरूर है।
खेर बात करे इनके Futurisitic Neuralink प्रोजेक्ट की तो
इनके Futuristic Vision और कई सालों की मेहनत बदौलत अब Humans मे भी इस तरह की Chip Install की जा सकती है
जिससे किसी भी Diifferently Abled Person की Help की जा सकती है। आपके किसी भी thought को reality मे change किया जा सकता है। और तो और आपकी सारी memory को store कर के भी किया जा सकता है। सो इस article मे हम उसी Chip के बारे मे जानने वाले है।
NeuraLink Technology in Hindi
दोस्तों वो Chip Install होगी आपके Mind में it means Humans में Electrical Parts add करने की जो Technology आप अब तक Marvel और Ugrade जैसी Movie मे देखते आ रहे थे। सो अब वो रियल लाइफ में भी सच होने जा रही है।
सो Guys सबसे पहले जो Chip डिजाइन की गई थी उसका size काफी ज्यादा बड़ा था जोकि दिखने मे भी काफी Weired सा लगता था जैसे कोई जानवर हो सो उसे रिजेक्ट कर दूसरा मोडल डिज़ाइन किया गया जोकि मंद से कनेक्ट होकर डिवाइस हार्ट तक जाता But ये भी काफी lenghthy डिज़ाइन थी । सो इसे भी ड्राप कर एक और मोडल तैयार किया गया जोकि कानों के पास मे इंस्टाल किया जाना था but Finally अब इस chip को इतना ज्यादा कॉम्पैक्ट कर दिया गया है की अब वह सर और सर एक कॉइन के साइज की रह गई है और इस चिप का नाम Neuralink है।
दोस्तों जैसे ही हर एक इलेक्ट्रॉनिक चीज के स्पेसिफिकेशन होते है ठीक वैसे ही इसमें भी 1024 चैनल्स पर लिंक के इलेक्ट्रोड्स
23 into 8mm ठीक है etc। सो बसीकली इस नेउरालिंक को इनस्टॉल करने के लिए हमारे Mind की कुछ cells या फिर कहे neurons से इसे connect किया जाएगा।और दोस्तों इस chip को कोई normal से surgeon नहीं बल्कि इसे इस machine के through install हो जाएगा और ये पूरा implantion सिर्फ और सिर्फ 1 घण्टे के अंदर ही पूरा हो जाएगा। और इतनी देर मे तो कोई movie भी complete नहीं होती जितनी देर मे ये हो रहा है।
NeuraLink Technology कैसे काम करती है?
दोस्तों और इस Robot के Thorough दिमाग मे 1024 Electrodes डाले जाएंगे जोकि Human Mind के 1024 Neurons को Read कर सकते है क्योंकि Neurons ही हमारी body को movement के signals देते है और इसी तरह ही किसी भी इंसान के memory को भी store किया जा सकेगा।
खेर कोई भी Concept बिना किसी Trial के सक्सेस नहीं होता इसलिये इसका Trial पहले एक चूहे पर किया गया था जिसके दिमाग मे Around 1500 Electrodes डाले गए थे वो ट्रायल पूरी तरह से success हुआ है । और इसके साथ ही इसका Trial Ginnipigs पर भी किया गया था जिसमे एक Ginnipigs पर Chip Implant कर के निकाल ली गई थी और एक पर अभी भी वह लगी हुई है। और वो भी Healthy है और उसके mind की तो reading भी दिखाई गई थी।
खेर दोस्तों Electrical Device है तो उसे चार्जेज भी तो करना ही पड़ेगा न?? सो इसे Around 10 Meters यानि की Approx 4 Great खाली एक के ऊपर एक खड़े कर दे इतनी रेंज तक Wireless Tarike से Charge भी किया जा सकेगा और इसके साथ साथ इसका बैटरी Backup Around 1 दिन का होगा।
सो दोस्तों अगर ये technology इन्वेन्ट हुई है तो इसके फायदे क्या है ये जानना भी जरूरी है सो सबसे पहला तो ये की ये आप आपके स्मार्ट फ़ोन टेबलेट, लेपटॉप जैसे Eectrical Devices से Easily connect हो जाएगा दूसरा अगर कोई बंदा Differently Abled है और अगर उसमे किसी तरह के artificial parts add करते है तो इस neuralink की help से उस artificial parts को move किया जा सकता है इसके अलावा इससे किसी भी तरह की memeory को store किया जा सकेगा।
खेर जैसा की हर नई Technology अपने साथ कई सारे Advantages के साथ- साथकई तरह के Disadvantages भी अपने साथ लाती है सो हो सकता है इस Chip के Implantation के साथ infection का खतरा भी bad सकता है इसके अलावा अगर ये हैक होती है तो आप एक कठपुतली या फिर एक खिलौने के अलावा कुछ भी नहीं रह जाएंगे।
but ये तो बाद की बाते है अभी तो Humans पर इसका Trial बाकी है।
Leave a Reply