दोस्तों India में करीब 761 millions internet users है जिसम से 51% internet users सिर्फ 16 से 29 Age group के है, और यही Age होती है जब किसी में कुछ करने का , कुछ पाने का जोश और जूनून सब से ज्यादा होता है, लेकिन experience इतना नहीं होता जिससे ये कभी कभी problems में भी पढ़ जाते है
तो एक बार फिर आप सभी का स्वागत है TechFC पर, दोस्तों online earning एक ऐसा topic है जो सभी को attract करता है और हर कोई घर बैठे internet से कमाई करना चाहता है, और इन्ही बातो का फायदा उठा कर बहुत से frauds लोगो को ठगने का काम भी करते है, तो अब सवाल ये होता है की क्या हम सच में online कोई काम कर के पैसे कमा सकते है अगर हां तो कैसे और इनमे से fraud sites और Apps को कैसे पहचाने जिस से आपका time, Data, और पैसा बच सके,
तो सब से पहले तो एक बात आप समझिये की ना ही आप रातो रात millionaire बन सकते है ना ही बिना कोई मेहनत किये successful हो सकते है, मेहनत सिर्फ body से ही नहीं आपके skills और mind की भी हो सकती है तो first of all अगर कोई आपको bill gates, mark zuckerberg या ऐसे ही किस का example दे कर कहे की आप भी बिना कुछ किये या सिर्फ किसी company को join करने से या कही registration करने से ही कम उम्र मैं इनकी तरह बन सकते है, तो ज़रा संभल के क्यों की वो आपको इनकी success तो बताते है लेकिन उसके पीछे उन्होंने कितना hard-work किया वो नहीं बताते,
तो क्या हम online work कर के successful नहीं हो सकते ? ऐसा भी नहीं है, अगर आपमें talent है तो आप के लिए बहुत से ऐसे online platform available है जहा आप अपने talent से सिर्फ पैसे ही नहीं नाम इज़्ज़त और शोहरत भी बना सकते है
लेकिन ऑनलाइन Success के लिए भी effort and patience is must..
तो कैसे पता करेंगे की कोई website हम को सच में earnings दे सकती है तो उसके लिए आपको देखना होगा की आप क्या काम कर रहे है, और किस के लिए काम कर रहे है, कुछ websites पर आपको direct clients मिलते है जैसे काफी सारी freelancing websites पर होता है वहा पर आपको कोई भी particular work कर के client से payment receive होता है, यहाँ पर आपको सब पता होता है की आप क्या काम कर रहे है किस के लिए कर रहे है और mostly cases में ये भी पता होता है की उसका बाद में क्या use होने वाला है,
जैसे अगर मैं किसी को website design कर के दुगा तो मैं उसको देख सकता हु की कोई company उसको use कर रही है या कोई logo या graphics design कर के देता हु तो मुझे वो client के website या product पर use किया हुआ देखने को भी मिलता है,
ऐसे websites आपके और work provider के बीच में mediator का काम करते है जो minimal से charges के साथ अपनी services देते है बाकी की कमाई ads और premium accounts से कर लेते है
उसके बाद कुछ websites होती है जो specific work provide करती है जैसे writing, voice over, teaching, और photo selling इनके लिए भी कुछ websites हमने अपने video में बताये थे जो की TechFC यूट्यूब चैनल पर आपको देखने को मिल जाएगी,
यहाँ आप किसी के लिए script लिखते है या voice over करते है या अपने photos और videos को sell करते है तो आपको उसका output भी देखने को मिलता है की वो कहा use हो रहे है,
इस तरह की sites आपके work को या तो खुद use करती है या आगे different companies को sell करती है और उसका एक fix share आपको देती है,
इसी तरह Typing work, captcha filling और survey के काम में भी होता है और हमेशा genuine sites ये show करती है की आप किन के साथ या किन के लिए काम कर रहे है, और याद रहे सब से ज्यादा fraud ऐसे ही कामो में होता है,
तो अगर कोई आपको ऐसे work offer करे की , आप घर बैठे mobile से ये सब कर सकते है तो सब से पहले ये check करे की आपका ये काम कहा use होगा, और वो आपसे ये काम किस company के लिए करवा रहे है
online कुछ ऐसे भी typing या data entry work होते है जो आपको free में करने को तो मिल जाते है लेकिन accuracy के नाम पर आपको deduction से लेकर fines तक charge कर लिया जाता है या बीच में work छोड़ने पर heavy penalty वगैरा देनी हो सकती है और इसके लिए वो आपसे online ही contract भी sign करने को कहते है तो please अगर आप beginner है तो किसी भी online work के लिए बिना verification कही भी sign ना करे
उसके बाद आती है बारी आती है ऐसे sites की जो ad clicking , ad posting और video देख कर आपको पैसे देने की बात करते है, और कुछ सच में आपको payment भी करते है लेकिन दोस्तों अगर ये आपको free में without any registration के मिलता है तो आप इसको temporary कर सकते है फिर भी मेरा personal suggestion आपके लिए यही है की इनसे दूर रहे, क्योंकी ना इसमें कोई future होता है ना ही कोई guarantee की ये सब कब तक चलेगा, लेकिन अगर कोई आपको इस के लिए registration या joining fee pay करने को कहे तो ऐसे बिलकुल ना करे personal experience से कहु तो ऐसे sites सब से बड़े scam होते है,
(मेरी अपनी city में कुछ सालो पहले ऐसे ही कुछ companies ad viewing और ad clicking के नाम पर 20 हज़ार से 1 लाख rupees per person तक और total 5 से 10 करोड़ rupees का चूना लगा के गायब हो गए थे और ऐसा नहीं की वो pay नहीं करते थे लोगो को trust में लेने के लिए शुरआत में वो payment भी time पर करते थे लेकिन जैसे जैसे उनके registration बढे वो सब से पैसे ले कर गायब हो गए)
एक और चीज़ है दोस्तों वो है quality आप मेहनत तो खूब करते है और platform भी genuine है लेकिन अगर आप के work में quality नहीं है तो आपको वो results नहीं मिलते जैसे youtube का ही example ले तो सिर्फ YouTube पर ही 26.5 करोड़ active Indian users है और इन सभी के पास chance है successful होने के लेकिन इनमे से सिर्फ 1700 indian channels ही 1 million subscribers या इस से ज्यादा का milestone cross कर पाए है जिनमे से एक channel TechFC भी है,
तो कुल मिला कर जहा आपको कुछ पता नहीं हो की यहाँ क्या चल रहा है कैसे चल रहा है या आपको payment कहा से और क्यों मिल रहा है उस से दूर रहे, starting में registration fee या charges लेने वालो से भी दूर रहे और जहा सब कुछ clear हो या well trusted sites हो उन्ही के साथ काम करे, और safe रहे
तो आज के लिए बस इतना ही अपने कभी online earning की है और अपका online earning में experience केसा रहा comment कर के हमको जरूर बताये, Article अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे
और जो लोग पहली बार TechFC website पर आये है वो हमारे यूट्यूब channel को subscribe करके bell notifications को on करना ना भूले,
Leave a Reply