दोस्तों पिछले काफी दिनों से मेरे लैपटॉप मे Space की बहुत ही ज्यादा प्रॉब्लम आ रही थी डाटा उसमे इतना था भरा था। और उनमे सबसे ज्यादा था मेरा मूवी कलेक्शन और लैपटॉप की किसी भी Drives मे अब एक भी मूवी रखने लायक Space नहीं बची थी। तो मेने जल्दी से अपनी External Hard Drive निकाली और अपने लैपटॉप से Attach कर ली और फिर इसे Attach करते ही मेरे तो जैसे पैर के नीचे से जमीन खिसक गई हो। क्योंकि उस hard disk मे कुछ भी नहीं था।
जबकि मेरी उस External Drive मे मेरे सालों की Memories थी और मे तो ठहरा Engineer College की Classes Bunk करके मेने अपने दोस्तों के साथ Memories Create की थी उसमे मेरे Freshers Party से लेकर Farewell Party तक के सारे फोटो और वीडियो थे
लेकिन अब वो Drive पुरी Blank थी। वहा मेरी Engineering लाइफ का एक Single Photo भी नहीं था और उस time घड़ी मे रात की 12.35 हो चुके थे।
लेकिन मेरी नींद तो वो hard drive ही उड़ा चुकी थी मेरी सारी रात बस इसी ख्याल मे गुजर गई तो मुझे तो अपनी Drive का डाटा हर हाल मे चाहिए था ।और उसे Recover करने के लिए मे कुछ भी कर सकने लिए तैयार था। तो मेने काफी कई लोगों से बात की कई सारे Software Try किए लेकिन अतं मै मुझे एक शानदार सा Software मिल ही गया जिसका नाम था Recover it
The Best Recoverit Free Data Recovery Software
दोस्तों ये Software बनाया ही इस Purpose से है की जब भी आप से इस तरह की कोई भी Important फाइल विडियो Document xyz कुछ भी Delete हो जाता है। तो आप उसे बिना किसी प्रॉब्लम या Tention के Recover कर सकते है। तो सबसे पहले तो बता दु की ये Software Free है। और जैसे ही हम इसकी Website पर पहुचते है। तो हमे Start मे ही ये Free download का option दे देता है। लेकिन अगर आप इसका advance version चाहते है तो फिर इसके लिए आपको थोड़ा बहुत amount pay करना पड़ सकता है।
थोड़ा और Scroll down करने पर यहा हमे data recover करने की process समझाई जाती है वह भी just 3 simple से steps मे and then बात करे इसकी capacity की तो इससे आप अपने photos videos document email जैसी सारी चीज़े recover कर सकते है। और ये जब भी कोई folder या file recover करता है use recover करने के पहले show कर देता है ताकि आप सिर्फ उन्ही चीजों को recover करे जिनकी आपको सबसे ज्यादा need हो और formatted files तो छोड़िए इससे आप corrupted files भी recover कर सकते है।
खेर जब और निचे scroll down जकरे तो हमे पता चलता है की इसे पुरी की पुरी दुनिया मे ही use किया जाता है। worldwide इसे 5 million + यानि की करीब 50 lakh + users है ओर ये सभी users 160 countries के है। इसका मतलब आप इसे windows xp vista 7 8 और 10 के साथ साथ apple के mac मे भी use कर सकते है। तो अगर आप भी अपनी किसी file या folder को accidently delete कर चुके है या फिर आपकी कोई hard disk damage हो गई हो जिसका की data कही से भी recover नहीं हो पा रहा हो।
तो आप इस Software का use जरूर कर सकते है। तो जैसे ही आप इसे download कर लेते है आपको अपने Desktop पर इसका लोगो देखे को मिल जाता है। सो जैसे ही आप इसे open करते हैआपको कुछ इस तरह का interface दिखाई देता है जिसमे आपको 8 Different types के अलग अलग mode देखने को मिल जाएंगे जिसमे आप accidental deleted files को recover कर सकते है अपने recycle bin को भी recover कर सकते है। external hard drive को recover कर सकते है।
Recoverit In Hindi
तो सबसे पहले तो मुझे अपने D Drive मे पड़े इस Image के Folder को डिलीट करना है। तो जस्ट मेने Select किया और डिलीट कर दिया। तो मान लीजिए ये मुझे मेरी deleted files को recover करना है तो इसके लिए तो सबसे पहले मुझे मे just इस first वाले option को click करना है। मुझे अपनी जिस भी drive को scan करना है उसे select कर bottom के right side मे दिख रहे start option पर click कर देना है । चलिए देखते है कितना कुछ recover हो सकता है। तो इसकी scanning process compleate हो चुकी है। and these are the folder which i recently deleted from the drive
आप इनमे से जिस भी important folder को recover करना चाहते है उसे select कर यहा इस recover के button पर click कर देना हैतो दोस्तों अगर आप free version use कर रहे है तो इसमे आप upto 100 MB तक तो अपना data recover कर सकते है but अगर आपका data gb मे गया है तो ये genuine बात है। आपको सब कुछ free तो नहीं मिलेगा क्योंकि basic सा example है जब तक आप अपनी एक सांस नहीं छोड़ते दूसरी सांस आप ले ही नहीं पाएंगे। तो यहा अपना data recover करने के लिए आपको थोड़ा बहुत तो pay करना ही पड़ेगा। लेकिन data important हो तो इसे purchase करना बनता है।
Recoverit Software कैसे वर्क करता है।
चलो ये Folders तो स्कैन हो चुके है। लेकिन अगर मान लीजिए आपको By Chance वो फोटो और वीडियो नहीं मिल पाते है then आपको यहा all around recovery पर click करना है। और फिर ये software करेगा deep scan और उससे आपका और भी बहुत सारा data reccover हो जाएगा।
तो उस folder या file को recover करने के लिए हमे evaluate पर click करना है इसके बाद वो हमसे location पूछता है की इस folder को फिर से कहा save कर के रखना है। सो just अपने according उसे path provide करना है। जैसे मान लीजिए मुझे इसे d drive मे save करना है तो मे D को पर click कर किसी भी folder को select कर just recover पर click कर देता हूँ। चलिए इसे close कर अपनी D Drive मे इसे देखते है।
चलिए एक बार अपनी pen drive को भी recover कर के देखते है। ये मेने अपनी pen drive insert की and then जैसे ही मे इसे open करता हूँ फिर इसमें आपको कुछ फोटो दिखाई दे रहे होंगे इन्हे मेने सेलेक्ट किया और सीधा Delete
अब पुरी pen drive खाली है। चलिए अब अपना recover it software open करते है। यहा मेने अपनी pendrive को किया select then click on start button process complete होते ही मे just file type पर click करता हु and then photos अब उन photos को select कर लेना है फिर recover पर click करना है । फिर से वो हमे pop up देगा data recover limit का तो then जोकि हमे याद है 100 MB तक free है सो just recover और अब just location देनी जहा आपको इसे recover करना है।
तो दोस्तों ये रहा वो recover folder जइसे हमने just अभी recover किया था लेकिन दोस्तों इस short video मे तो मेने आपको सिर्फ एक छोटा सा folder ही recover कर के इसका सिर्फ एक demo दिया है । लेकिन सोचिए जब मे इससे वो folder recover कर सकता हूँ तो सोचिए इससे मे अपने phone laptop जैसी कितनी चीजों के data को recover कर सकता हूँ लेकिन फिलहाल तो आपको इस आर्टिकल मे मे आपको इतनी Information दे सकता हु
Conclusion
दोस्तों आज की इस पोस्ट में Recoverit In Hindi किया है और यहा कैसे काम करता है जिसके बारे हमने आपको अच्छे समझाया है और साथ ही साथ Recover it permanently deleted files for free Software आपको बताया है जिससे अब आपका कोई भी डाटा पेंडरफ से अगर डिलीट होता है तो आप उसे पुनःपेंडरफ में ला सकते है इस सॉफ्टवेर के जरिए और अगर आपको पोस्ट अछि लगी है तो लाइक और शेयर जरूर करना दोस्तों में फिर मिलुंगा कुछ इंटरेस्टिंग पोस्ट के साथ तब तक के लिए आप का दिन शुभ रहे ।
Leave a Reply