दोस्तों समर्टफोने आजकल हर जगह देखने को मिल जाते है। और ने भी नहीं की थी क्योंकि इस Palm Size के Device के साथ Education से लेकर Entertainment तक सब कुछ कर सकते है। खेर आज की इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले है 5 Applications की जिनकी Help से आप अपना काफी सारा Data सेव कर सकते है। किसी को भी Private Call कर सकते है।
Number 1 – YouTube Music Apps
दोस्तों अब हम बात करते है हमारे पहले अप्प्स की Music Life का एक Important Part है। जोकि आपके हर तरह के Mood मे आपके काम आता है। जैसे मस्ती और Enjoy करना है तो Party All Night Girlfriend की शादी हो तो चन्ना Mereyaa किसी टाइम पर कुछ तो किसी टाइम पर कुछ और इन सब को सुनने और Enjoy करने के लिए Gaana , Spotify और Jio Saavan जैसी कई सारी अलग – अलग Apps देखि ही होंगी।
लेकिन उन Apps के साथ आते है कई सारवे Ads जोकि हमारे आच्छे भले मूड को खराब करने मे कोई कसर नहीं छोड़ते सो इंस तरह के Ads से Mood खराब हो इससे अच्छा है की हम Application को Change कर ले क्योंकि ये YouTube Music App पूरी तरह से Ads Free है। और इतना ही नहीं
दोस्तों जब भी कोई New Song आता है उसे सबसे पहले YouTube पर ही अपलोड किया जाता है और और इसीलिए उसका ऑडियो भी सबसे पहले YouTube Music App पर ही आता है। इसमें एक कमाल का Feature और भी है जो इसे बाकी म्यूजिक Application से बिल्कुल ही अलग बनाता है और वो ये है की जब भी आपका मन किसी भी गाने की विडियो देखने का हो तो आप उस Particular Song को बिना YouTube Open कीये वही पर Video के Form मे भी देख सकते है।
Number 2 – Lucid Pix 3D Photo Generator
दोस्तों आज सारा Game Social Media का है। क्योंकि Public आपको अपकी Qualification या फिर आपकी Skills के बजाय आपके Social Media Accounts पर Upload की गई pics से आपको Judge करती है। सो अगर आप अपनी Pics को एक Ordinary या फिर Simple सी दिखने वाली Pics को Attractive और 3D लुक देना चाहते है तो ये सब करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस जरूरत होगी एक Application की जिसका नाम है lucidpix 3d photo generator
आपको इसे Just Download करके Open करना है और इसमे दिए हुए कई सारे Templates की Help से किसी भी तरह के Photos को 3d मे Convert कर सकते है । इसके साथ ही आप यही से अपने उस Converted फ़ोटोज़ को किसी भी Social Application Facebook, Whatsapp , Instgram पर Easily Upload कर सकते है।
Number 3 – IndyCall
दोस्तों Basically इस Application के Through आप किसी को भी अपने दोस्त या अपने Family Members को Call कर सकते है वह भी Without Any सिम के और उसके लिए आपको Install करनी है ये App और इसे इंस्टॉल करने के बाद आप जिसे भी काल करना चाहते है । उसके नंबर के आगे उसका Country Code डालकर उसका Number Type कर दे और इसके बाद उस बंदे के फ़ोन पर एक काल आएगा वह भी एक Private Number से
क्योंकि Sim तो है नहीं खेर आप इस Application का use With sim भी कर सकते है। क्योंकि ये Calling के लिए Internet का use करती है। सो अगर Without Sim use करना है तो आपको अपने फ़ोन को Wifi से Connect करना पड़ेगा। हा जनता हु ये Application ज्यादा किसी काम की नहीं है लेकिन आप इससे अपने दोस्तों के साथ मस्ती मज़ाक के लिए इसे जरूर use कर सकते है।
Number 4. Last Pass Password Manager
दोस्तों हम अपने Phone मे Facebook, Instagram , twitter, amazon, olx,flipkart जैसी कितनी सारी Websites use तो करते ही है। और इसके अलावा भी न जाने कितनी अलग – अलग Websites पर Acccount बनाते रहते है।
और हर Website पर एक अलग Password हमे use करना पड़ता है। अब Problem ये है की Password Pinned हुआ तो Security issue और अगर Hard हुआ उन्हे भूल जाने का डर क्योंकि हम इंसानों मे भूलना तो comman होता है।
सो अब हर बार हम अपने Password को कही लिख भी तो नहीं सकते सो अब अपनी इस Tension को छोड़ दीजिए इस App पर क्योंकि इस App की Help की आप से सिर्फ एक ही Password को याद रखने की जरूरत है। बाकी आपके सारे Id और Password इस Application मे Store हो जाते है। इसे Install करने के बाद आप जब भी किसी नई Website पर अपना account बनाते है तो ये Last Pass उस id Password को Automatically सेव कर लेता है।
और Again जब आप उस Website पर Login करेंगे तो इस Saved Login से आप फिर से उसे Access कर पाएंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=lhNlpszN22w
Number 5- Icall Screen
दोस्तों जैसा कि इस एप्लीकेशन के नाम से ही पता चलता है। इस एप्लीकेशन की हेल्प से आप अपनी कॉलर स्क्रीन को Different Themes के According Change कर सकते हैं इसके अलावा इस एप्लीकेशन को जैसे ही ओपन करते हैं आपको एक ios जैसा Dialar Show होता है। जिससे की आप किसी को भी Easily Call भी कर सकते है।
इसके अलावा इसका सबसे अच्छा फीचर मुझे कॉल एनाउंसर का लगा अगर आप इस ऑप्शन को इन्हें करते हैं । तो आपके पास जब भी कोई कॉल आएगा। तो आपके फोन में रिंगटोन की जगह उस कॉलर का नाम सुनाई देगा और अगर कोई अननोन नंबर है तो उसका फोन नंबर सुनाई देगा। इसके अलावा भी इसमे Dark Mode Quick Response Call Bloker जैसी कई सारे Features है। जिन्हे आप use कर सकते है लेकिन Friends इसमे कुछ Themes Paid है तो कुछ Free सो Aap चाहै तो इसे एक बार ट्राई करके देख सकते हैं।
Leave a Reply