so अगर आप भी मेरी तरह अपनी अपनी daily लाइफ मे आने वाली chizo को रख कर भूल जाते है
ओर उन्हे ढूंढने मे परेशान होते रहते है ओर mummy की डाट खाते रहते है { ये चाबिया तू रोज ही रख कर भूल जाता है in
mother tone } या फिर काम करते करते आपकी चाय या कॉफी ठंडी हो जाती है तो आज की इस video मे आप कुछ ऐसे gadgets देखने वाले है जो आपकी इस तरह की सभी परेशानियों से आपको छुटकारा दिला देंगे इसके अलावा इसमे एक ऐसा laptop देख्नने वाले है जोकि एक gaming console मे भी convert हो जाएगा ओर भी कई सारे cool ओर useful gadgets आप इस video मे देखने वाले है
सो ज्यादा time waste न करते हुए जल्दी से video को start करते है
Number 10
Wow Cube
so अगर आप भी अपने वही old fashioned rubic cube solve करते करते ओर उनसे खेलते खेलते बोर हो चुके है तो
आपको इस innovative wow cube एक न एक बार तो जरूर try कर के देखना चाहिए
इस 2×2 के cube मे colorful stickers की जगह high resolution ips display दिया हुआ है
जीसमे इस छोटे से क्यूब में 8 processors है मतलब हर एक cubeletsके लिए एक प्रोसेसर इसमे न तो कोई बटन है ओर न ही कोई Triger
इसे अपने normal cube की तरह ही solve कीया जाता है ओर इसए अपने smart phone से connect कर के कई सारे different different games खेले जा सकते है
जब आप गेम्स खेल कर थक जाएँ तो इससे charging base पर रख इस की हर एक डिस्प्ले में date, time, wether, जैसी कई और भी notification देख सकते है
साथ ही बात करे इसकी battery की तो इसमे एक smart phone की तरह ही 4320mAh की बैटरी लगी हुई है
ओर इसका जो playing time है वो 8 hours तक है साथ ही इसकी open-source API की वजह से आप इसमें अपना भी कोई गेम डाल सकते है.
ओर ये idea white hat junior वाले chintu का नही बल्कि एक 13 साल के youtuber का था
Number 09
Lenovo Lavie Mini
so दोस्तों अगर आप एक बड़िया सा gaming device , अच्छा सा portable laptop , ओर एक tablet चाहते है तो आपको ये lenovo का lavie mini लैपटॉप बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है
क्योंकि ये laptop tablet और Nintendo switch
तीनों का hybrid device है
जिसमे 8 इंच की touch screen वाला portable gaming device है
जिसका size iPad mini से बस थोड़ा सा ही बड़ा है
ये convertible laptop Intel के iris Xe graphics cardऔर 11th gen. intel core i7 mobile processor के साथ आता है
इसके अंदर 256Gb SSD और 16Gb Ram लगी है जोकि इसे heavy task करने के लिए एक ideal laptop बनाती है
ओर जैसे ही इसकी screen को rotate करेंगे वैसे ही ये एक tablet मे convert हो जाएगा
ओर इसका weight भी सिर्फ ओर सिर्फ 579gram है इसी के साथ मिलने वाली gaming control accesory
है वो इसे बिलकुल एक गेमिंग कंसोल में बदल देती है desktop ready osके साथ आने वाला ये लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट के Xbox गेम्स पास और गूगल के stadia gaming platform को आसानी से support करता है.
Number 08
Samsung Sero Tv
दोस्तों अगर आपने xiaomi की transparent tv देखी है तो अब जरा इस samsung की rotating tv पर भी नजर डाल लीजिए
ये टीवी fully mobile optimized है इसमें एक 43-inch की 4k QLED डिस्प्ले है और इसकी ख़ास बात ये है की आप इसे vertical ये horizontally दोनों तरह से rotate कर सकते है आप इसमें मोबाइल content आसानी से देख सकते है इसमें smart data sharing का use होता है
so इसे mobile से connect करने के लिए
अपने इस टीवी के bezel पर हल्का सा tap करना है ओर बस इतने मे ही आपका स्मार्टफोन आपकी टीवी से कनेक्ट हो जाएगा ओर आप इससे अपनी छोटी सी mobile screen को बड़े size मे enjoy कर पाएंगे
हालांकि ये काम तो normal tv से mirror screen से भी हो जाता है लेकिन usमे tv rotate नही होती
साथ ही इसके display मे Quantum Dot technology का use किया है जिससे की इसमे जो colors होंगे वो ओर भी ज्यादा शानदार होंगे
इसकी डिस्प्ले में adaptive picture का फीचर भी है मतलब ये टीवी अपने आस पास lightning में हुए changes को sense कर लेती है उसी के हिसाब से अपनी brightness और contrast सेटिंग को adjust कर लेती है इतना ही नहीं ये टीवी multiple voice assistance जैसे Bixby और Alexa को भी support करती है
so आप चाहे तो इसे इसकी official website से purchase कर सकते है
Number 07
Plazmatic Lighter
जब भी हम कोई movie मे smoking वाला scene देखते है तो वहा clear लिखा होता है
smoking is injurious to health
ओर ये बात हम already जानते भी हैं इन सब के बावजूद भी हम में से कई लोग इसके habitual हो चुके है
और हर एक चैन स्मोकर अपने साथ कुछ रखे या ना रखे but एक लाइटर तो जरूर carry करता ही होगा
so अब उन common से ब्यूटेन लाइटर को आप इस प्लाजमेटिक लाइटर से रिप्लेस कर सकते हैं
क्योंकि यह एक fully windproof or flameless lighter है
क्योंकि इसके चारों नोट्स में से purple colours की beautiful electricity flow होती है जो कि 900 डिग्री तक की heat प्रोड्यूस करती है और 900 डिग्री तक की हिट almost किसी भी चीज को इजीली burn कर सकती है
ओर एक बार charge कर लेने पर इसे 50 to 100 times तक lightup कीया जा सकता है
अब चाहे तो इससे लैंप candle paper जेसी कई चीजें जला सकते हैं
और अगर हम बात करें इसके looks की तो यह कई designs में available है और इसका प्राइस हम लगभग 2971 रुपए खेर इतने price मे आप कितने सारे butane lighters आ जाएंगे but इसका concept ओर look दोनों unique है
Numbers 06
Wesn Allman
जब भी हमारे मन मे survival gadget की बात आती है
तब हमारे mind मे सबसे पहला जो नाम आता है वो होता है knife
so मिलिये WESN ALLMAN से
ये छोटा सा knife titanium से बना हुआ है जिससे आप किसी box को open कर सकते है
किसी rope को cut कर सकते है ओर अगर आप wood के sculptures बनाने वाले कोई artist है तो अपनी art को finishing touch देने का काम भी इससे कर सकते है
ये titanium से बना हुआ है इसलिए ये light weight होने के साथ साथ strong भी है ओर ये छोटा है इसलिए आप इसे close कर के अपनी pocket मे भी carry कर सकते है
ओर just single click से इसे open ओर close कर सकते है
ओर छोटा है इसलिए इसे as a key chain भी use कर सकते है
खेर इसए भी आप description मे जा कर checkout कर सकते है
number 05
Ember Travel Mugs
ये छोटा सा travel mug उन सभी लोगो के लिए परफेक्ट है जो अपनी drinks को fully enjoy करना पसंद करते है
अगर ये कहा जाए की ये आपकी कॉफ़ी को गरम रखता है तो वो तो थर्मस भी करता है तो इसमें अलग क्या है ?
लेकिन इस mug मे अपनी coffee या फिर किसी भी drink के लिए आपने हिसाब से temperature set कीया जा सकता है जोकि normal थर्मस मे नही होता
ओर जिस temperature पर इसे set कीया जाता है उसी temperature के according इसकी battery life होती है
it means इसे एक बार charge कर लेने के बाद जितना कम temperature उतनी ज्यादा देर तक ये service देगा
ओर अगर आपने इसे इसके charging pad पर रखा हुआ है तब तो आप इसए पूरे दिन ही use कर सकते है ओर by chance अगर at least two hours तक इसमे कोई movement नही होती है तो ये automatically off भी हो जाता है
बात करे इसकी temperature की तो इसे इसके bottom side से increase या फिर decrease कर सकते है
इसके आलावा आप इसे अपने smart phone से भी connect कर सकते है
रही बात इसके price की तो वो है approx. 13134 रुपए
खेर ये महंगा तो बहुत है
लेकिन एक अच्छा portable mug है जिससे आप घर हो या office कही भी use कर सकते है
Number 04
Aquet Droz Watch Signing Machine
AQUET DROZ एक ऐसी company है जोकि luxurious watch बनाती है ओर अगर आप luxury ओर unique चीज़े ही पहनना चाहते है तो आपको बार इन watches को जरूर try करना चाहिए
ये कई सारे अलग अलग themes ओर concept को लेकर watch बनाते है जोकि कभी nature से related होती है तो कभी technology से
ओर इसीलिए ईसके आपको कई सारे अलग अलग designs भी देखने को मिल जाते है
ओर specially मुझे तो butterfly ओर sparrows वाला design best लगा था इन्हे gold जैसे premium material से बनाया जाता है ओर इसमे 50 hours तक की power reserve रहती है
साथ ही यह पहनने मे काफी ज्यादा elegant ओर premium feel होती है
ओर इसके जो straps है वो भी पहनने मे काफी ज्यादा comfortable है
खेर इसके बारे मे ओर जानना है तो इसकी link description मे दी हुई है
Number 03
Ferris Key System
अक्सर हमारी daily use मे आने वाली चीज़े जैसे हमारा purse keys pendrive को हम ऐसे ही इधर उधर रख कर भूल जाते है और जब वह नहीं मिलती है तो हम परेशान होते रहते हैं
ओर उन्हे ढूंढने मे कई सारा time भी बर्बाद कर देते है
so आपके चीज़े भूलने का तो कोई solution नही है लेकिन इन सभी को organnize ओर एक साथ रखने का solution जरूर है
जिसका नाम है freris key system
जोकि आपकी सारी जरूरी चीजों को एक एक जगह पर रखता है
यह मैग्नेटिक concept पर काम करता है इसीलिए इनके मोड पर छोटी छोटी magnetic tips लगी होती है जोकि चीजो को होल्ड करके रखती है
इसमें key mod kit , purse mod kit और ferris mod station जैसे अलग अलग versions देखने को मिल जाते है जिसमे आप अपनी सारी keys को एक साथ organize कर के रख सकते है ओर जितनी चाहे उतनी keys add ओर remove कर सकते है
ओर जरुरत पड़ने पर simply निकाल भी सकते है साथ ही इसका जो magnetic lock system होता है वो इतना fast strong होता है की इससे आप एक् भरा हुआ glass का जार तक उठा सकते है
यानि की इसमे से चीज़े गिरने के chances बिलकुल भी नही है
खेर बात करे इसके price की तो इसके keymod station की price around 1540 रुपए है
so आपको ये gadget कैसा लगा मुझे comment section मे बताना मत भूलना
Number 02
Morph Power
so जब भी हम कोई नया smart phone लेने का सोचते है हमारा सबसे पहला ध्यान उसकी battery पर ही जाता है
ओर इसीलिए अब smart phone companies 6000 mah की battery vale phone भी बनाने लगी है
ओर outdoor के लिए हम use करते है powerbank
so मिलिये morph से
जोकि normal power bank से काफी ज्यादा advance power bank है
क्योंकि ये पॉवरबैंक 20,400 mAh की swapable बैटरी के साथ आता है ओर
इतने मे तो इससे MacBook proको फुल चार्ज कर सकते है swappable बैटरी होने के कारण इसे battery change कर के ज्यादा time तक काम कीया जा सकता है
लगभग ₹15,336 मे आने वाला ये power bank
छोटा है इसलिए कही भी आसानी से ले जाया जा सकता है ओर use कीया जा सकता है
इसमे multiple device एक साथ charge हो जाते है
ओर तो ओर ये 10Watt की wireless charging को भी support करता है
साथ ही इसमे छोटी सी भी स्क्रीन है जो बैटरी स्टेटस बताती है साथ ही इसमें स्मार्ट पावर management है इसको चार्ज होने में सिर्फ 90min लगते है इसे किसी भी स्टैण्डर्ड लैपटॉप चार्जर से चार्ज किया जा सकता है और इसमें 1500mAh की power emergency के लिए हमेशा reserve रहती है
number 01
Carbiner
next टाइम जब भी आप अपनी किसी नई trip या फिर नए adventure पर जाये तो अपने साथ इस छोटे से multi tool
को अपने साथ ले जा सकते है
जरूरत पड़ने पर इससे आग के लिए लकड़िया छिली जा सकती है कही पर फसी किसी कील को निकाला जा सकता है
साथ ही इसे as a screw driver use कर सकते है किसी भी drink को open करने के लिए इसे as an opener use कर सकते है
stainless steel से बना ये gadget देखने ओर use करने मे भी elegant लगता है
ओर अपने backpack को इसे hanger बना कर टांग सकते है
ओर जब बात आती है सर्वाइवल की तो around ₹2,348 रुपए मे आने वाले इस tool को as a weapon भी use कीया जा सकता है इसके साथ ही इसमे अपनी important चीजों को भी संभाल कर रखा जा सकता है
Leave a Reply