एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है आपका अपने यूट्यूब चैनल Tech FC में
फ्रेंड्स कुछ चीजें छोटी होती है लेकिन बड़ी-बड़ी मशीनों का काम या फिर बहुत ही ज्यादा मेहनत का काम आपके लिए आसान और बहुत आसान बना देती है और ऐसे ही कुछ छोटे साइज के अल्टीमेट फीचर वाले कुछ यूनीक गैजट आपके लिए हाजिर हैं
फिर देर किस बात की पहले इन्हें देख लीजिए और फिर अपने काम के हिसाब से इन्हें ले लीजिए
10- E INK SMART CASE
स्मार्ट फोन पर बैक कवर लगाना एक आम बात है लेकिन इस तरह का बैक कवर लगाना बिल्कुल नई और खास बात है
स्मार्टफोन जिसमें कई सारे इंटरटेनमेंट वाले एप्लीकेशन होते हैं और उन्हें चलाते हुए और अपने सोशल मीडिया अकाउंट को यूज करते हुए हम पूरी पूरी रात कब काट देते हैं हमें पता नहीं चलता
जिससे हमारी आंखों में स्मार्टफोन से पढ़ने वाली लाइट नुकसान पहुंचाती है तो इसके लिए अब आपको किसी तरह का गिलास नहीं पहनना है स्मार्टफोन के पीछे यह इस्मार्ट कवर लगा लेना है और अगर आप रात भर भी इसके साथ अपने स्मार्टफोन की चीजों को पढ़ते रहते हैं तो आपको ओरिजिनल स्क्रीन की नुकसान से बहुत ही कम पता चलेगा
यह आपके स्मार्टफोन को गिरने से टूटने वाली दिक्कत को खत्म करने के साथ बेड पर एक स्क्रीन प्रोवाइड करता है जिसमें हम अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी लगा सकते हैं रोजाना बदलकर और अगर हमें नोट्स बुक से पढ़ना अच्छा नहीं लगता और स्मार्टफोन से ही पढ़ना अच्छा लगता है तो इसकी मदद से आप आराम से स्टडी कर सकते हैं
इसके पीछे वाली स्क्रीन में आपकी नोट्स बुक के टेक्स्ट बिल्कुल साफ और क्लियर दिखते हैं और अपनी इस स्क्रीन को स्वाइप करके आराम से अपने नोट्स को ऊपर नीचे करके पढ़ सकते हैं
9- Airbar
लकड़ी की फ्रेम की एक स्टिक की तरह दिखने वाला यह गैजेट जो आपकी कंप्यूटर स्क्रीन को या फिर आपकी रिमोट से चलने वाली स्क्रीन को टच स्क्रीन में बदल देता है
जी हां यानी आप का कीबोर्ड चलाने से मन उठ चुका है और आप टचस्क्रीन चलाना ही पसंद करते हैं तो इसे अपने कंप्यूटर की या लैपटॉप की स्क्रीन के बिल्कुल नीचे आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं
यह इश्क है टूल की मदद से और अपने वायर वाले पोर्ट्स की मदद से आपकी लैपटॉप में अटैच हो जाता है और उसके बाद जिस तरह से आप कोई टेबलेट की अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को चला सकते हैं उसको स्वाइप कर सकते हैं और पिक्चर्स को जूम भी कर सकते हैं वह अपने किसी भी बिना टच स्क्रीन को इसके लगाने के बाद आसानी से कर सकते है
यह गैजेट गेस्चर टेक्नोलॉजी पर वर्क करता है और आप इससे स्क्रीन पर टाइप करके डबल टैप करके इसकी गेस्चर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं
8- ID DROID
आपका फोन और स्मार्टफोन इस तरह की सिक्योरिटी में जाने वाला है क्या गाड़ी कितनी है इमारत वाली मंजिल के ऊपर से भी क्यों ना गिर जाए या फिर हाथ से जोर से ही क्यों न छूट जाए किस के अंदर के स्मार्टफोन को और उसकी स्क्रीन को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचने वाला है
और कई बार पुलिस वालों को पर डिटेक्टिव लोगों को अपनी पहचान इसी के साथ रखना पढ़ती हैं और इस तरह के तो वायरलेस दिखते हैं लेकिन यह एक फोन का कवर है
जिससे आपका कोई सादा सा फोन भी एक स्ट्रांग फोन में बदल जाएगा और ऐसा लगेगा जैसे कि आप कोई डिटेक्टिव हो या फिर कोई बड़ी इन्वेस्टिगेशन में शामिल ऑफिसर
और इसके साथ आपका स्मार्टफोन चलाना जरा भी मुश्किल नहीं होगा क्योंकि इसमें आपके स्मार्टफोन या आपके फोन के लॉक को खोलने के लिए और उस सैटेज होने के लिए अलग-अलग जगह पर कुछ बटन है और आप के लोग को खोलने के लिए भी इसमें बटन दिया गया है
और जी ने यह नहीं पता होगा कि यह सिर्फ एक खबर है वह तो शायद आपको एक डिटेक्टिव ही समझने वाले हैं इस मजबूत बैक कवर के साथ जो आपके पूरे फोन को चारों तरफ से कवर कर लेता है
7- PRESENCE 360
अपने घर की सिक्योरिटी के लिए अपने घरवालों की सिक्योरिटी के लिए और हम जिनसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं उनकी सिक्योरिटी के लिए हम उन पर हमेशा नजर बनाए रखते हैं या तो खुद की आंखों से यह सीसीटीवी कैमरे से तो अब
सीसीटीवी कैमरे को एक जगह पर लगाकर सिर्फ एक जगह की नजर मत रखिए इस कैमरे को लगाइए जो 360 डिग्री सर्कुलर होम गार्ड आपके पूरे घर को और उसकी पूरी जगह को कवर करता है
यह रोबोटिक टेक्नोलॉजी वाला यह गैजेट किसी भी सरफेस पर या जगह पर आसानी के साथ फीट और इंस्टॉल हो जाता है और उसके बाद आप इस अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं वाईफाई कनेक्टिविटी की मदद से
इसके लिए इसका अपना अलग एक एप्लीकेशन है जिसमें आप अपने गैरेज को अपने किशन को और अपने बेडरूम को कहीं भी बैठे हुए आराम से देख सकते हैं इसमें अटैच हुए कैमरे के साथ ओरिया बहुत ही अच्छी तरीके से आपके पूरे घर के 360 डिग्री व्यू को आपके स्मार्टफोन तक पहुंचा देता है
6- X5
घर में और ऑफिस में तो हम चार्जिंग करने के लिए सॉकेट लगाकर रखते हैं और अपने चार्जर को भी वहां पर रखते हैं लेकिन ड्राइविंग करते हुए या फिर सफर में जाते हुए हमारे स्मार्ट फोन की चार्जिंग खत्म हो जाती है और हम अपनी कार में उसे चार्ज करते हैं लेकिन वह स्पीड से नहीं हो पाता
परिष्कार चार्जर के साथ आप अपने एक नहीं 5 स्मार्ट डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं वह भी फास्ट चार्जिंग आउटपुट फैसिलिटी के साथ और इसके वायर और इसकी पोर्ट आपकी कार चार्जिंग में अटैच होने के बाद आपके स्मार्टफोन की कैपेसिटी के हिसाब से उसे आउटपुट प्रोवाइड करती है
और इसके दो पोर्ट्स में 2.4 एंपियर का आउटपुट होता है और बाकी तीन अलग पोर्ट में स्केट 2.0 एंपीयर का आउटपुट फास्ट चार्जिंग के लिए मिलता है और कार में पीछे बैठे हुए लोगों के लिए भी स्मार्टफोन चलाते हुए चार्जिंग आप इसकी मदद से कर सकते हैं क्योंकि यह एक लोंग वायर के साथ पीछे तक आसानी से आ जाता है और आपके चार्जर की केबल को आप इसमें अटैच करके अपने स्मार्टफोन को या अपने टेबलेट को या अपने गेम इंगेजेट को इसकी मदद से फास्ट चार्जिंग करवा सकते हैं
और यह छोटा है और इतना छोटा है क्या आप इस अपने पॉकेट में रख कर आराम से ड्राइविंग कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसे निकाल के चार्ज कर सकते हैं
5- EVAPOLAR 2
एक ही ऑफिस में बैठे हुए एक ही टेबल पर बैठे हुए आपके आसपास के लोग गर्मी की वजह से अपना काम कर नहीं पा रहे हैं लेकिन आप जरूर कर पाएंगे इस पर्सनल एयर कंडीशनर की मदद से
यह एक एयर कंडीशन ना रहे जिससे आप आसानी से कहीं भी उठा कर ले जा सकते हैं अपने ऑफिस में या फिर जहां भी आप रिलैक्स के लिए लेटना है बैठना चाहते हैं उस जगह पर आप इसे लेकर ठंडी हवाओं का मजा ले सकते हैं
वैसे तो एयर कंडीशनर सिस्टम बहुत ही भारी-भरकम होते हैं और इन्हें एक बार इंस्टॉल कर देने के बाद इन्हें दूसरी जगह पर नहीं लगा पाते और इनके साथ कितना बिल आता है कि हमारी आंखें फटी की फटी रह जाती है
पर इसके साथ जो आपका एनर्जी कंजर्वेशन होगा वह किसी एलईडी बल्ब की इलेक्ट्रिसिटी से यूज से भी काम आएगा इलेक्ट्रिसिटी consuption करता है
समर सीजन हो या कोई भी सीजन हो अब आप गर्मियों की वजह से तो अपने काम में परेशान नहीं होंगे और इसमें एलईडी लाइट जलने वाला एक पोटेबल वॉटर टैंक भी है जिसकी एलईडी लाइट आप चेंज कर सकते हैं अपने मोबाइल मैं इसकी एप्लीकेशन को यूज करके
4- COZMO
अगर हम अपने बच्चों को इंटेलिजेंट बनाना चाहते हैं तो उन्हें सिर्फ टॉयज मत दिल आइए इंटेलीजेंट टॉयज दिलाएं और गेम खेलने के लिए तो बच्चे टॉयज किस दिन करते ही रहते हैं
तो आप यह ऑटोमेटिक तरीके से चलने वाला छोटा सा रोबोट जिसका खुद का अपना एक फ्रेंड है और एक पर्सनैलिटी है जो चीजों को रिकॉग्नाइज करता है और फेस को भी रिकॉग्नाइज करता है और अपने आने वाले किसी भी ऑब्सटेकल को खुद ही पहचान लेता है और उसे पार भी कर लेता है
और यह आपके बच्चों के साथ गेम भी खेल सकता है जिस तरह से आप उन्हें टाइम नहीं दे पाते हैं उसे देखते हुए तो यह उनके साथ गेम खेलने वाला और मस्ती करने वाला रोबोट जो खुद का एक अपना साउंड भी रखता है और यह सबसे क्यूटेस्ट रोबोट्स में आता है
और बच्चों के छोटे टॉयज को यह उठाकर सही से उन्हें रख भी देता है और साथ में उनके गेम भी खेल लेता है
3- ipin spatial ruler pro
मेजरमेंट करने के लिए और रूम की या किसी भी ऑब्जेक्ट की पूरी डाइमेंशनल चोरी के बारे में जानने के लिए आपको कितना टाइम लगाना पड़ता है शायद किसी टेप की मदद से या किसी दूसरे ग्रुप में उनकी मदद से अच्छा खासा टाइम जरूर लगाना पड़ता है
और हम किसी भी बिल्डिंग की हर उम्र की फोटो खींचते हैं सिर्फ उन्हें एक जगह से दूसरी जगह सेंड करने के लिए लेकिन आप अपने स्मार्टफोन के बैक पर इस गैजेट को लगाने के बाद और अपने स्मार्टफोन से ही उसकी फोटो लेने के बाद किसी भी जगह की डिस्टेंस मेजरमेंट वह भी 3D विजुलाइजेशन के साथ कर सकते हैं
क्योंकि यह दुनिया का पहला स्मार्ट लेजर मेजरमेंट डिवाइस है जो अपनी लेजर के साथ किसी भी जगह के चारों कोने की लंबाई चौड़ाई और गहराई बिल्कुल एक्यूरेट और ट्रू मेजरमेंट के साथ बताता है
और इसके लिए आपको कोई दूसरे टूल की या स्टनल सोच की जरूरत नहीं है बस यह आपको अपने स्मार्ट डिवाइस के साथ पीछे लगा लेना है यह सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन के बारे में एक बहुत ही पावरफुल और हेल्प पुल डिवाइस साबित हो सकता है जिससे किसी भी कंस्ट्रक्शन को बनने में और उसकी डायमेंशन को बिल्कुल ट्रू तरीके से मापने में और मेज़रमेंट को एक करेक्ट लुक देने में बहुत ही ज्यादा हेल्प कर सकता है यह बहुत ही मिनी साइज का है जिसे आप अपने पॉकेट में रख कर आसानी से किसी भी साइट वर्क पर ले जा सकते हैं
2-QLYX
कार ड्राइविंग करते हुए अगर आप रास्ता भूल गए हैं और लोगों से भी पूछ लिया है फिर भी आप को सही रास्ता नहीं मिल रहा है उसके बाद हम कार ड्राइविंग करते हुए ही हमारे स्मार्टफोन को निकाल कर उस पर मैं देखते हैं और इस स्मार्टफोन को चलाते हुए शायद हम कार की सेफ्टी और खुद की सेफ्टी को कई बार ऐसी चीज हो जाती है जो हम अपने लिए नहीं सोच सकते
तो अगर आपको अपनी कार चलाते हुए अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक सही नेविगेशन में देखना है तो अब स्टेरिंग के पास ही लगा दीजिए यह मैग्नेटिक डिवाइस जो आपके स्मार्टफोन को मैग्नेटिकली स्ट्रांग तरीके से पकड़ लेता है और अगर आप किसी भी तरह के रोड पर अपनी गाड़ी को या गड्ढों में भी अपनी कार को चला रहे तो यह आपके स्मार्टफोन को स्ट्रांग तरीके से पकड़ कर रखता है
इसके एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से से कनेक्ट हो सकते हैं उसके बाद यह आप हो आपकी स्मार्ट स्क्रीन स्टेरिंग के पास तो प्रोवाइड करता ही है साथ में मैप भी दिखाता है जिनसे हमारे सफर में जरा भी देरी नहीं होती रास्ता भटकने की प्रॉब्लम की वजह से
और अगर आप ऐसी जगह पर अपनी कार पार्किंग कर रहे हैं जहां पर बहुत सारी गाड़ियां हैं और जब भी आप अपनी कार के पास आना चाहते हैं तो आप अपनी कार को इतनी सारी गाड़ियों में ढूंढ नहीं पाते तो यह डिवाइस की मदद से आप अपने स्मार्टफोन से आराम से अपनी कार को बहुत ज्यादा पार्किंग वाली गाड़ियों में भी ढूंढ सकते हैं
इसे अपनी कार में लगाने के बाद आपकी ड्राइविंग से हो जाएगी और आपका स्मार्टफोन चलाने का मन भी बहुत ज्यादा कंफर्टेब इसे अपनी कार में लगाने के बाद आपकी ड्राइविंग से हो जाएगी और आपका स्मार्टफोन चलाने की आदत आपके लिए नुकसान वाली साबित हो नहीं होगी यह किसी भी तरह के स्मार्टफोन एंड्राइड सिस्टम और आईओएस से आसानी से कनेक्ट हो जाता है
1- XENXO X RING
हम अपने साथ अपने पॉकेट में स्मार्टफोन रखते हैं अपने हाथों पर स्मार्ट वॉच पहनते हैं और स्मार्ट ब्रेसलेट भी पहनते हैं वॉलेट रखते हैं कहीं भी पेमेंट करने के लिए और यह सभी अलग-अलग कामों के लिए हम इस्तेमाल करते हैं
पर अब इतने सारे डिवाइस का काम एक छोटी सी रिंग में मिलने वाला है जिसे आप अपने हाथों की उंगली में एक सिंपल रिंग की तरह पहन सकते हैं पर यह सिंपल नहीं है रिवॉल्यूशनरी टेक्नोलॉजी पर बनाई गई है
और आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है आपके स्मार्टफोन पर आने वाले इनकमिंग कॉल को आप अपने पॉकेट से या फिर अगर आपका स्मार्टफोन कहीं आप से दूर रखा है तो भी आप इस रिंग की मदद से अपने हाथों को कान पर लगाकर बिल्कुल प्राइवेसी के साथ अपने किसी भी दोस्त से या फैमिली मेंबर से बात कर सकते हैं इसमें माइक्रोफोन है जो आपकी आवाज को क्लियर आपके फ्रेंड तक पहुंचाते हैं
आप इस पर टच करके अपने इनकमिंग कॉल्स को उठाने के साथ साथ इसे क्रिस्टल क्लियर कन्वर्सेशन कर सकते हैं और अपनी पर्सनल स्टोरेज डिवाइस सिस्टम भी बना सकते हैं और आपकी एक पर्सनल और स्मार्ट लोग का काम भी यह रिंग कर सकती है जिससे आप अपनी कई सारी स्मार्ट चीजों को अपने फिंगर प्रिंट के साथ लॉक करके रख सकते हैं और आपके डेटा को यह बहुत ही सिक्योरिटी के साथ सिर्फ आपके देखने और काम में लेने के लिए सेफ रखती है
यह रिंग गेस्चर टेक्नोलॉजी पर वर्क करती है और आपके घर की स्मार्ट एलईडी टीवी को आप अपने हाथ के स्वाइप से कंट्रोल कर सकते हैं यानी आपको किसी भी तरह के रिमोट कंट्रोलर की जरूरत नहीं होगी अगर आप अपने हाथ में ही से रिंग को पहने हुए हैं तो आप जीनियस बदल सकते हैं मूवी को रोक सकते हैं म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल करके साउंड के वॉल्यूम को कम और ज्यादा कर सकते हैं
और अगर आप अपना स्मार्टफोन कहीं भूल रहे हैं तो आपके हाथों की उंगलियों में पहनी हुई यह रिंग आपको उसका नोटिफिकेशन दे देती है जिससे आप अपने स्मार्टफोन को भी कहीं भी खोने से बच सकते हैं और उसे भी सिक्योर कर सकते हैं
gurjant says
i have 2
Manoj Kumar chourasia says
Bhai kuch indian products be bati na
Sukhi says
Smart valet buy krna h Kaiser kru kitni price h
Vinod kumar says
Giving best gadgets
Subhadip pahari says
I can not seen the product link please help me
Subhadip pahari says
I can not seen the product link
Rajitha says
Nice
Mind blowing
Nayan Biswss says
nice
Ram vaishnav says
This case is bast can get.that amount of I am telling you should guys this is worth every penny
Farooq says
Please do it in English