Gadgets को invent करने का जो main moto होता है वो होता है हमारी life मे हमारे काम को आसान करना
ओर दूसरों से भीड़ मे बिलकुल अलग दिखना तो आज आप एक एस shoe देखने वाले है जोकि a आपको corona की याद दिला देगा ओर भीड़ से अलग भी कर देग
ओर अगर आप camping या फिर hiking जैसे adventure का शोक रखते है तो आपके लिए इस video मे अलग अलग useful gadgets मिलने वाले है जिससे की आप अपनी goaa या फिर mnaali की trip को ओर भी ज्यादा मजेदार ओर शानदार बना सकते है
तो चलिए जल्दी से video को start करते है
NUMBER 10
CIGA watch
इस watch के बारे मे बताने से पहले तो मेरा एक question है की smart watch के इस trend मे क्या अब भी कोई ऐसा person है जोकि mechanical watch को पहनना पसंद करेगा
मेरे हिसाब से तो बिलकुल नही लेकिन अगर watch इस तरह की हो तो ऐसा कोई person नही होगा जो इसे पहनने से इनकार कर देगा
क्योंकि around 25,730 रुपए मे आने वाली इस stylish ओर good looking watch मे इसका एक एक part आपको घूमता या फिर कहे move होता हुआ दिखाई देगा
लेकिन इसका price तो कुछ नही मुझे बहुत ज्यादा लगा क्योंकि इस price मे to casio or armaani की watches भी मिल जाती है
ओर company ऐसा claim करती है की ये दुनिया की पहली ऐसी watch है जिसमे की कुछ इस तरह का suspension system लगा हुआ है
ओर सच पूछो तो मेने भी इस तरह का feature इसी watch मे देखा है खेर आपने भी अगर ऐसा कुछ किसी दूसरी watch मे देखा हो तो मुझे कॉमेंट section मे जरूर बताना
इस watch को बनाने के लिए stainless steel titanium ओर sapphire glass लगाया गया है sapphir से याद आया
ye glass हमारे mobile phones मे use होने वाले gorilla glasses से भी ज्यादा strong होते है but पता नही क्यों smart phone मे इनका use नही होता
इसमे self-winding movement होता है जिससे की इसे पहनते ही इसमे automatic ही charging start हो जाती है ओर इसके बावजूद भी इसमे 40 hours तक का battery backup होता है
ओर ये पहनने मे कितनी unique होती है ये तो आप अच्छे से जान ही चुके होंगे
NUMBER 09
ProGrip
किसी भी नए adventure या फिर किसी नई trip पर जाना ओर वहा जा कर अलग अलग तरह की photos click करना
इन सब का जो main reason होता है वो होता है उन्हे अपने social media account पर उन्हे upload करना ओर दूसरा अपने किसी x को show करना की मे उसके बिना भी बहुत खुश हु
but कुछ लोगों को शोक होता है की वए जहा कही भी जाते है उस moment को special ओर memorable बनाने के लिए picture click करते है
ओर ऐसा करने के लिए चाहिये होता है एक अच्छा सा camera लेकिन वो तो हर किसी के पास होता नही है
but इस progrip की help से अपने smart phone को ही एक camera बनाया जा सकता है इसे just अपने smart phone से connect करना है ओर अच्छी अच्छी videos ओर photos click कर लेनी है
इसमे एक अलग से lens दिया हुआ है जोकि photos की quality को ओर भी ज्यादा enhance कर देता है
ओर DSLR की तरह photos click करने के अलावा ये एक power bank भी है जोकि phone या फिर किसी दूसरे devices को भी charge कर देता है
ओर घर पर इसे as a phone stand भी काम मे लाया जा सकता है इसमे देख कर कोई recipe बनाई जा सकती है
या फिर खाते खाते इसमे movie enjoy की जा सकती है
खेर ये progrip apple samsung xiaomi huwei जैसे सभी famous brands के साथ compatible है
ओर जहा तक बात है इसके price की तो वो around 33,102 रुपए है मतलब इस gadget के जो सारे पैसे है वो इस dslr जैसी ग्रिप के ही है
but फिर बात यही आती है की इतने पैसे मे तो मे कोई second hand camera ही क्यों न purchase कर लू
खेर आपकी इस बारे मे क्या राय है मुझे comment section मे जरूर बताना
NUMBER 08
Netina Shoes
कहते है की किसी भी person के status का अंदाजा उसके पहने हुये shoes से ही लगाया जा सकता है ओर इसका live example अअपने 3 idots मे देख ही लिया होगा
लेकिन Netha Goldberg नाम के एक शख्स ने कुछ ऐसे shoes design कीये है जोकि कुछ लोगों को पसंद आएंगे तो कुछ लोग इनसे नफरत करेंगे but एक बात तो तय है इसे एक न एक बार देखना या try करने का मन तो जरूर से करेगा
खेर बात करे इन shoes की
तो इस weird shoe को पहन कर जो भी घूमेगा वो लोगों उसे notice कीए बिना रहेंगे नही इनमे से किसी से आप on the spot आग जला सकते है तो किसी से shoes से चलते फिरते cable connect कर के phone charge कर सकते है
खेर जब इस तरह के shoes design करने के पीछे का concept जान कर तो मे भी हैरान था क्योंकि इन्हे बनाने का concept लोगों मे healthy social relationship को develop करना है
ओर खास कर इन shoes से ये कैसे होगा मुझे तो नही पता खेर आपको समझ मे आये तो please comment section मे जरूर बता देना
but कुछ भी बोलो good looking तो ये है
NUMBER 07
Wattsugar
जब हम छोटे थे तब apple सुनते ही हमारे मन मे ये वाली image बनती थी लेकिन अब बड़े होने के बाद हमारे लिए apple का meaning ही iphone हो चुका है
ओर रही इसके ecosystem की बात तो ये भी बड़ा ही कमाल का होता है खेर आपके घर मे apple के सभी products को एक साथ charge करने के लिए बनाया गया है ये 60 watt का small ओर all in one compact charger
ये MFI certified है
ये इसलिए ये watch airpod ipad macbook ओर smart phone सब कुछ एक ही time पर charge कर देगा
ये इस पर watch magntically attach हो जाती है इसलिए आसानी से गिरती नही है ओर watch चाहे 1 st generation की की हो या 5 th generation की हर तरह की watch इससे charge की जा सकती है
even ये एक छोटा सा power bank भी है जो phone को बिना power plugin किए charge कर देगा
so बात करे इसके price की इसकी price just about ₹5,087 है so product तो best है
NUMBER 06
E-PAD
मे आज भी किसी भी important चीज को लिखने के लिए pen ओर paper ka इस्तेमाल करता हु लेकिन उस पर लिखने
के बाद कुछ time बाद वो paper या तो dust bin मे चला जाता है या फिर वो मेरी desk पर से ऐसा गुम होता है की time पर उसका मिलना mission impossible जैसा हो जाता है
so ये है दुनिया का first 4 g e-ink tablet
इससे वो सारे काम किए जा सकते है जोकि एक pen ओर paper से होते है ओर ये e pad है it means इससे hand written चीजों को आसानी से text के form मे convert कीया जा सकता है इसकी 10.3 inches की बड़ी सी screen भी लिखने के लिए एक बड़ा सा space provide करती है
ओर जैसा की मेने बोला ये एक 4 g tablet है it means इसमे sim insert करने के बाद net भी surf कर सकते है
ओर अगर आप एक creator है तो इसमे photoshop को download कर अपनी creativity को increase कर सकते है
ओर रही बात इसमे पड़ने की तो paper display का भी इस्तेमाल कीया गया है जिससे कि इस पर घंटों पड़ने के बाद भी eye strain नही होता
ओर इसकी ultra hd screen की वजह से इसमे text की quality भी crystal clear होती है ओर इसमे कई सारी books ओर pdf file store कर के भी रखी जा सकती है
NUMBER 04
EverRatchet
हम सभी के पास एक ऐसा दोस्त होता है जो हर मुसीबत मे हमारा साथ देता है उसके पास हमारी हर problem का solution होता है ओर कुछ ऐसा ही काम करता है ये multitool keychain
इसके size पर मत जाइए क्योंकि ये सिर्फ दिखने मे छोटा है लेकिन ये अकेला ही कई सारे काम कर लेता है 6.1 cm का titanium से बना ये multitool इतना strong है की इससे 20 kg के heavy dumb bell तक easily lift किए जा सकते है
खेर इसमे इतने ज्यादा inbuilt tool है की इससे आप कोई box open कर सकते है इसे bottle open की जा सकती है
किसी गरम गरम cane को बिना छूए इससे lift कीया जा सकता है
इसमे एक छोटा सा रुलर भी दिया हुआ है ओर जैसा की अभी ठंडी का मौसम चल रहा है तो इससे आग जलाकर कर तापा भी जा सकता है
इसके अलावा इससे screw driver का काम भी लिया जा सकता है लेकिन उसके पहले इसे purchase करना होगा ओर इसकी price around ₹2,064 रुपए है
so महंगा तो है लेकिन इतने सारे tools को एक छोटे से keychain मे डाल देना भी कोई easy task नही होता
NUMBER 03
inCharge X
हा पता है मुझे आपने incharge cable हमारे इस channel पर पहले भी देखि है लेकिन ये cable उसका भी advance version है
खेर वैसे भी इस बात से तो आप भी agree करते होंगे की हमारे पास आज कल हमारे पास कई सारे portable device होते है जोकि कभी भी discharge हो जाते है ओर उन्हे charge करने के लिए हमे कई सारी cables जरूरत होती है
so basically ये एक 6 in 1 cable है जिसमे usb to micro usb usb to lightning usb to type type c to type c जैसे सारे essential port इसी मे देखने को मिल जाते है
ऊपर से एक तो ये cable भी छोटी है इसलिए इसे कही ले जाने मे भी कोई परेशानी नही होती ओर इसके दोनों ends पर magnate लगे हुए है इसीलिए इसे carry करना ओर भी आसान हो जाता है so इसे अपनी keys pants backpack या फिर इसे जहा रखना चाहे इसे रख सकते है
करिब ₹1,078 रुपए की ये cable normal cables से ज्यादा speed से file transfer ओर device को charge कर देती है
इसके साथ ही इस cable का longer version भी आता है जिसकी length 1.5 meter तक की होती है
so product to best है ओर इसीलिए तो इसको अभी तक 3 crore के something की funding मिल चुकी है
NUMBER 02
FosPower
किसी भी outdoor place hiking fishing ओर camping के लिए मे या आप कोई भी person अपने साथ कम से कम सामान अपने साथ ले जाने की कोशिश करता है ताकि वो अपनी trip या फिर journey का मज़ा उठा सके न की coolie के जैसे अपना ही सामान ढोता रहे
ओर ऐसी situation मे ये fos power बड़े काम का मे आ सकता है क्योंकि ये एक 5 in 1 adventure tool है इसमे fm ओर weather broadcast radio देखने को मिल जाता है
अपनई favorite book को enjoy करने के लिए इसमे 4 led lights लगी हुई है ओर water resistant तो ये है ही
अपने phone को charge करने के लिए power bank है
किसी भी emergency के लिए इसमे sos alarm system लगा हुआ है जिसका sound काफी दूर से भी सुनाई देने लगता है
ओर इसे charge करने के लिए 2 sources है पहला तो lithium ion battery ओर दूसरा triple aa battery
ओर इसकी lithium -ion battery को भी charge manually micro usb ओर solar panel के through charge किया जा सकता है
ओर रही इसके price की बात तो वो है 2573 रुपए
NUMBER 01
Speks Mini Balls
हमारे घरों मे जो बच्चे होते है वैसे तो उनके हाथों मे जो चीज आती है उसे ही अपना खिलौना बना कर खेलने लगते है ओर ऐसे मे कई बार वे हमारी bikes की चाबिया तक गुमा देते है
खेर आज कल तो बच्चे खिलौनों मे कम ओर smart phone मे ज्यादा लगे रहते है so अगर बच्चों के हाथ मे से mobile गायब करना है तो उनके हाथों दे दीजिए कुछ इस तरह के magnetic toy
क्योंकि
इसकी छोटी छोटी magnetic balls को मिलाकर कई अलग अलग तरह के shapes design कीए जा सकते है
इसकी अलग अलग colors की balls इसे ओर भी ज्यादा खूबसूरत बना देती है
ओर एक तो इनसे खेलने मे मज़ा बहुत आता है साथ ही इनका customization अपने हिसाब से हो जाता है
इसीलिए ये बच्चों को complex ओर शानदार शानदार design बनाने मे मजबूर कर देगी जिससे की उनकी creativity भी increase होगी
ओर ये balls magnetic है so आप इन पर अपनी छोटी मोटी metal की चीज़े मे चिपका कर रख सकते है
ताकि वे इधर उधर घूम न जाये
ओर इनका use कर जीतने complex shape बनाए जा सकेंगे आपके बच्चों की creativity भी उतनी ही ज्यादा increase होगी
ओर at the end रही बात इसके price की तो वो है around 1838 रुपए
so दोस्तों ये थे वो 10 gadgets जोकि आपकी life easy ओर enjoyble बनाने मे काफी helpful रहने वाले है
खेर अब वक्त है हमारे उन random but special user का जिन्होंने हमारी कल video मे shoutouts के लिए comment की थी
ओर हर बार की तरह आज का जो shout out comment है वो है i love my mom सो जल्दी से जाइए ओर comment कीजिए ताकि आने वाली next video मे आपका नाम भी मे mention कर सकु
but आज की video मे फिलहाल इतना ही …………….
Leave a Reply