तो दोस्तों low-end, Mid-end या फिर high-end mobile के सा भी हो एक time के बाद किसी भी phone में gaming के दौरान कुछ न कुछ problems आती ही है, ये problems आपके mobile पर depend हो सकती है कम या ज्यादा, लेकिन ऐसे problems आने पर आपको नया phone लेने की जरुरत नहीं है
तो एक बार फिर आप सभी का स्वागत है आपके अपने channel TechFC पर और आज हम आपको ऐसे ही कुछ ज़बरदस्त, effective, और आसान से tips और tricks बताने वाले है जो आपके phone में gaming के दौरान आने वाली सभी problems को solve कर के आपके gaming experience को और भी enhance कर देगी, और हां video में बताये जाने वाले settings का नाम याद रखियेगा क्यों की अलग अलग mobiles में same setting अलग अलग जगह होती तो आप उसको अपने mobile में कहा है ढून्ढ सकते है
Number 9 – Remove/don’t use Booster apps
जी हां अपने सही सुना, क्यों की gaming के दौरान आपको अपने phone का सारा power और performance सिर्फ game के लिए ही चाहिए होता है ऐसे में अगर आप कोई भी additional game booster apps का use करते है तो आपको उस से थोड़ा तो effect देखने को मिलता है वैसे कुछ लोग boosters recommend करते है लेकिन personally मेरी नज़र में ये इतने जरुरी नहीं होते,
क्यों की ये आपके phone की सभी apps को बंद कर के आपके RAM को free कर देते है मगर क्यों की ये खुद भी एक app है तो ये भी आपकी RAM को use करता रहता है ऐसे में अगर आपके पास कोई 2-3GB RAM का mobile है तो आपको इस से ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा लेकिन उससे better है की आप इसको भी remove कर के वो RAM भी save कर सकते जो ये use कर रहा है और बाकी के काम आप कुछ आसान सी manual settings से कर ही सकते है जो हम आगे देखेंगे
Number 8 – Disable Background Apps
दोस्तों क्या होता है की सभी smartphones multitasking के लिए बने होते है तो, background में हमेशा काफी सारी apps active रहती है और ये सभी apps आपके mobile की battery और RAM को use करती रहती है, जिस से phone slow होने लगता है, और gaming में वो दम नहीं आ पता.
तो इसका आसान सा solution जिस से एक बार में ही आप ये problem से छुटकारा पा सकते है, इसके लिए आपको आपके phone की settings में जा कर developers option में जाना होगा, सभी phones में ये अलग अलग तरह से access होता है आपको बस अपने phone की setting में build number को ढूंढ कर उसपर तब तक tap करना है जब तक वो ऐसा message show ना करदे,
तो थोड़ा सा search करने पर मिल जायेग फिर developer option में आपको जाना है check background में, इस option में आपको दिखेगी सभी apps जो background में भी active रहती है, इनमे से आप जिसको चाहते है की ये background में active नहीं रहनी चाहिए तो आप उसको disable कर सकते है
आपको ये सिर्फ एक बार करना है, इस से speed तो बढ़ेगी ही और आपकी battery भी ज्यादा देर तक चलेगी और हां अगर आपके phone में developer option अलग जगह है या check background की जगह background app से related कोई और नाम से ये option है तो आप वहा check कर सकते है..
Number 7 – DRAWING ANIMATION SCALE
नहीं नहीं scale ले कर किसी animation की drawing नहीं बनानी है. इस trick से आप आपके phone की performance को और भी बढ़ा सकते है, दोस्तों आप अपने phone पर कोई भी work करते है कोई game खेलते है, कोई और app run करते है या just slide ही करते है, उसमे जितनी process होगी उतना CPU और RAM consume होगा, इसको control या limit करने से आपके phone का load कम हो जायेगा जिस से आपके games की performance smooth होगी और lag भी नहीं होगा
इसक लिए आपको अपने developers option को on करना है वो कैसे on होता है इस आर्टिकल के शुरआत मैं आप जान ही गए होंगे, उसके बाद developers option में आपको मिलेगा Drawing section, इसमें आपको 3 options मिलते है एक window animation scale दूसरा transition animation scale और तीसरा है animator duration scale इन सभी के animation scales को आप को 1 से 0.5 पर कम करना है, अगर आपके phone का configuration अच्छा है तो शायद आपको इसकी जरुरत ना पड़े लेकिन अगर आपके पास 2 या 3gb से कम RAM वाले phones है, तो उन के लिए ये काफी काम की trick है,
Number 6 – FORCE GPU RENDERING
मस्त gaming के लिए सिर्फ processor और RAM ही नहीं एक बढ़िया GPU भी चाहिए होता है, वैसे तो अभी सभी smartphones में Adreno, Mali और PowerVR GPUs होते ही है और उन्ही को और भी बेहतर तरीके से use करने के लिए दोस्तों ये कमाल का option है जो आपके phone के CPU का load कम करता है, जिस से phone को use करना और apps और games को run कारन आसान हो जाता है,
इस से game खेलते time graphics और animation काफी बढ़िया हो जाते है इस में क्या होता है की आप अपने CPU से होने वाले process के लिए GPU use करते है, तो सीधी सी बात है, जब मेरा काम कोई और करेगा तो मैं तो free हो जी जाउगा
इसके लिए भी आप को अपने mobile के developers option में जाना होगा वह पर आपको मिलेगा FORCE GPU RENDERING का option इसको बस आपको on करना है और performance me फर्क आप खुद देखेंगे,
और मुझे आप Thanks बाद में comments section में आकर बोल सकते है,
Number 5 – OFF Notifications
gaming को दौरान जो सब से ज्यादा annoying होता है वो है किसी भी तरह के notifications और अक्सर दोस्तों आपने देखा ही होगा किसी भी app को install करने पर दबा के धना धन notifications आते है जो एक तो games के दौरान बार बार बजते रहते है और आपके phone पर highlight होते रहते है,
इस को आप simple तरीके से बंद कर सकते है, उसके लिए आपको जाना होगा settings में वह पर आप को tap करा है apps पर उसमे जितने भी installed applications है वो show होंगे इसमें से आप उन सभी annoying apps जैसे twitter, insta, FB, youtube और whatsapp को चुन चुन के एक एक कर के उनके notifications को off कर सकते है आप को बस apps पर tap करना है उसके बाद जाना है notifications option में और वह पर इसको off करना है
उसके बाद आपको बीच gaming में कोई भी app का notification disturb करने नहीं आएगा
Number 4 – OFF BATTERY SAVER
अगर आपके phone में battery saver या optimizer mode on है या आप इसके लिए कोई अलग से कोई app use करते है तो app को remove और battery saver mode को off करदे, क्यों की battery saver आपके phone की battery, को save करने के लिए काफी ऐसे settings को भी use करता है जिस से आपकी gaming में काफी effect पढता है,
for example इसमें आपके screen FPS को reduce कर दिया जाता है और भी काफी सारा optimization जो battery के लिए तो अच्छा होता है लेकिन इस से gaming में वो quality नहीं मिल पाती, तो इसको off कर देने से आपको gaming में काफी impressive boost देखने को मिलता है, इसके अलावह आप अपने screen FPS को manual display setting में जा कर भी बड़ा सकते सकते है क्यों की जितनी ज्यादा frames per second आपको मिलेगी उतने ही ज्यादा smooth results आपको देखने को मिलेगी
Number 3 – Remove/Uninstall or Disable useless apps
कितने ही ऐसे apps होते है जो आपके phone में pre installed होते है, जिनको आप ने कभी use नहीं किया होगा या फिर कुछ apps अपने खुद install तो किये होंगे लेकिन वो ज्यादा use में नहीं आते जैसे food delivery apps, eCommerce apps या फिर eWallets apps ऐसे सभी apps को आप uninstall कर सकते है
जिस से आपको काफी सारी free space मिलेगी और आपके RAM और processor का भी load कम होगा और वही RAM से game खेलते time और भी boost देखने को मिलेगा, है कुछ apps जो system की होती है कर mobile के साथ ही आती है जिन पर आपको uninstall करने का options नहीं मिलता उनको आप disable कर सकते है, ये भी same वैसे ही work करता है,
किसी भी app को uninstall या disable करने के लिए चाहे तो screen पर ही icon को touch और hold कर के रखे तो options मिल जाता है या फिर आप settings में जा कर वह से manually इस काम को कर सकते है,
Number 2 – Enable Force 4x MSAA
दोस्तों इस setting से आपके mobile के games को बहुत ही ज्यादा boost मिलने वाला है, इसके लिए और अगर पहले कोई problems आती भी होगी तो वो सभी solve हो जाएगी और आपका game 4x speed से process होगा, और आपको मिलेगा एक improved gaming परफॉरमेंस इसको active करने के लिए आपको एक बार फिर से जाना होगा developer options में और यहाँ पर आपको scroll down करके या search कर के देखना है hardware accelerated rendering, section में Enable Force 4x MSAA (Multi-sample anti-aliasing) option बस इसको यहाँ से on करना है
इसके बाद Android आपके phone के openGL यानी open graphics library को enable करता है और games में 4x multisample anti-aliasing use करने को force करता है जिस से आपका phone किसी भी game को उसकी best available quality पर run करता है. हिंदी में समझे तो 4 गुना performance,
लेकिन याद रहे इस से आपको battery पर काफी negative effect देखने को मिलेगा, क्यों की इस से battery काफी जल्दी drain हो जाती है, तो अगर आपके पास अच्छी battery है तो आप इसको आराम से use कर सकते है या सिर्फ तब ही use करे जब battery full charged हो और game finish करते ही आप इसको फोरन बंद करदे
Number 1 – FREE STORAGE UPTO 1GB
अगर कभी आपके phone में भी कभी कोई game अचनाक चलते चलते बंद हुआ है और आप इसकी वजह नहीं समझ पाए है तो अब आप इस problem को solve कर सकते है दोस्तों जब कभी भी आप कोई game run करते है तो उसके cache और temp files create होते है और जितना बड़ा game होगा उसके हिसाब से ये files भी उतनी space लेती है, और उसके लिए मैं आपको recommend करुगा की आप अपने storage में कम से कम 1GB का space free रखे जिस से आपके phone का जो android folder होता है उसमे आपके games की सभी files store हो सके
क्यों की अगर आपके game को proper space नहीं मिलती है तो वो lag होने लगता है क्यों की वो अपनी files को store नहीं कर पता ऐसे में आपके phone का system load बढ़ने पर चलते चलते game या फिर phone ही reboot कर देता है,
ऐसे में अगर आपके phone में enough free space रहेगा तो इस तरह की कोई भी problems आपको face नहीं करनी पड़ेगी और आपका game भी बहुत ही smooth और lag free चलेगा
तो बस इतना सब कुछ कर लेने से ही आप अपने low-end और mid-end phones में surprisingly amazing results देखेंगे, और game चाहे कोई भी हो, बिना किसी problems के पूरी performance के साथ enjoy कर पाएंगे,
तो आपको ये gaming tips और tricks कैसे लगी comment कर के हमको जरूर बताइये, इसे अपने दोस्तों के साथ share करो और जो लोग पहली बार TechFC वेबसाइट पर आये है तो हमारे यूट्यूब चैनल को subscribe कर के bell notifications on करना ना भूले.
Leave a Reply