• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
Top 10 Tips and Tricks Mobile Phone Hacks

Top 10 Tips and Tricks Mobile Phone Hacks

November 26, 2020 By Tech FC Leave a Comment

दोस्तों वैसे तो स्मार्ट फ़ोन ने हमारी लाइफ को काफी ज्यादा सिंपल और Easy बना दिया है  लेकिन इसके साथ-साथ ही वे  कभी कभी हमारे लिए कई सारी अलग – अलग  Trouble भी खड़ी कर देते है। लेकिन असल मे देखा जाए तो हम उन प्रॉब्लम को Solve  करने के लिए आपको  use करनी पड़ती है कोई Tricks लगाने पड़ते है अलग – अलग तरह के Hacks जोकि आप आज की शानदार सी आर्टिकल मे देखने वाले है।

 

Trick  No. 10

 दोस्तों अब ठंड काफी बड़ चुकी है जिससे की अब लोगों ने अपने स्वेटर और जैकेट के साथ – साथ अपने gloves भी पहनना  start कर दिए होंगे। और इन Gloves ने आपको ठंड से तो बचा लिया लेकिन जब बात आती है स्मार्टफोन use करने की तो इन gloves के साथ ऐसा करना possible नही है।

और अगर आप अपना फ़ोन चलाने के लिए  200 -250 या फिर 300 रुपए वाले stylus pen नही खरीदना चाहते तो आप एक 10 रुपए से भी कम का एक छोटा सा सेल ले सकते है जिसे just यानि की plane surface का use कर phone easily operate किया जा सकता है।

Trick  No. 09  

ये Trick उन लोगों के लिए बेस्ट है जो लोगों अपने स्मार्ट फ़ोन से  macro lens  जैसी photo click करना तो चाहते है। लेकिन फ़ोन  पुराना होने की वजह से उनके स्मार्ट फ़ोनमे macro lens नही है।

                         

सो  ऐसे मे just उन्हे अपने smart phone के lens मे पर एक single water  drop डालनी है और बस फिर आप जो चाहे उस object की photo click कर सकते है। Result आपको इससे macro lens जैसे ही मिलने वाले है।

Trick  No. 08

वैसे तो हमे जब भी किसी Microorganism  को देखना होता है तो लिए हमे जरूरत पड़ती है किसी न किसी microscope की या फिर uv  rays की लेकिन आप हर जगह तो microscope ले कर जा नही सकते लेकिन UV rays तो आप खुद भी अपने स्मार्ट फ़ोन की flash light को बना सकते है।

और इसके लिए आपको जस्ट अपने स्मार्टफोन की flash light को एक छोटी सी Transparent tap flash light पर लगानी है। फिर उस पर bulue marker फेरना है। again इस  पर tap  लगा कर blue marker से उसे dark करना है और at last again tap लगा कर उसे red  marker से उस पर mark  कर देना है। और क्या बस बन गई आपके स्मार्ट फ़ोन  की flash light  एक UV  light की तरह

Trick  No. 07

दोस्तों कई बार ऐसा होता है जब हमसे  हमारा कोई दोस्त या छोटे भाई बहन हम से कॉल करने या फिर किसी गेम को खेलने के लिए हम से हमारा स्मार्ट फ़ोन लेते है और फिर काम हो जाने के बाद वे मूवीज  देखने के लिए हमारे फोन की Gallary  या फिर दूसरी इधर की फालतू  जगह पर घूमते रहते है।तो ऐसे मे आप अपने फ़ोन मे Screen pinning  का use कर सकते है और इसके लिए आपको सबसे पहले तो आपको वो application   open करनी जिसे आपका छोटा भाई use करना चाहता है फिर इसके बाद उसके close कर setting मे जाना है  वहा से security पर click करना  है।

और इसके security मे आपको स्क्रीन pinning का option दिखाई देगा उसे  just enable कर देना है और फिर जिस भी application को आपको पिन करना है उसे कुछ इस तरह pin कर देना है अब आपका भाई दोस्त जो कोई भी हो इस application को तो पूरा useकर सकेगा लेकिन इसके बाहर कोई भी application use नही कर पाएगा।

Trick  No. 06

Add  Glare वैसे तो हमारे फ़ोन  के कैमरा अप्प मे ही तरह तरह के Filters Already Inbuilt होते है। लेकिन अगर इसके अलावा भी आप Natural फोटो मे अलग से glare डालना चाहते है तो उसके लिए किसी तरह की कोई नई एप्लीकेशन use करने की जरूरत नही है। बल्कि जस्ट एक half transparent paper लेना है।

और उसे अपने कैमरा  पर wrap कर देना है या फिर slight सा उस पर उसके आस पास paste कर देना है। और बस  फिर क्या आपकी नार्मल से normal photos भी बड़ी शानदार click होंगी।

Trick  No. 05

दोस्तों ये भी एक अलग है लेकिन काफी Unique photography trick है। जिसमे आपको फोटो Editing के लिए किसी  other एप्लीकेशन  पर depend नही रहना पड़ेगा। क्योंकि इस सिम्पल सी trick से आप अपने फोटो मे pin hole effect create कर सकते है।

तो उसके लिए आपको किसी पेपर या फिर card board मे एक छोटा सा  hole करना है और फिर उस hole मे से अपने lens के Through आपको फोटो  click करनी इससे बिना किसी दूसरी application मे editing और टाइम के ही आप अछि से अच्छी photo click  कर सकते है।

Trick  No. 04

दोस्तों पार्टी करना तो हम सभी को पसंद होता है और Dance के बिना पार्टी मे मज़ा भी नही आता और by chance उस टाइम पर speaker  available न हो तो ऐसी situation मे आप अपने और अपने दोस्तों के smart phones को speaker बना सकते है।

और इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फ़ोन को किसी भी sync application से स्मार्टफोन से sync कर लेना है और फिर सारे स्मार्टफोन को किसी hollow mugs या cup मे  डाल देना है। और फिर जो sound  produce होगा वो  बड़े speaker जितना तो नही but आपका काम तो  कर ही देगा।

Trick  No. 03

 इस  बात से तो हम सभी  agree करते है की  किसी भी movie को अकेले देखने से अच्छा है की सबके साथ मिल कर देखा जाए और फिर  मोबाइल की छोटी सी screen मे मज़ा भी नही आता सो उसके लिए चाहिए होता है एक projector but वो होता है महंगा ओर हम ठहरे INDIANS  हम किसी चीज के लिए पैसा नही बल्कि जुगाड़ ढूंढते है।

तो चलिए अपना खुद का एक projector ही बना लेते है तो इसके लिए  आपको एक shoe box  एक magnifying glass  glue और एक Bluetooth  speaker लेना है फिर glass के shape  मे उस box को circular shape मे cut कर लेना है और वहा magnifying  glass  को इससे Attach कर लेना है। और अपने स्मार्टफोन को उस Bluetooth speaker से connect कर उस box मे adjust कर लेना है। और फ़ोन को box मे डाल कर मस्त अपने जुगाड़ वाले projector से movie के मजे लेने है।

Trick  No. 02

Most Of  The Time हम अपने फ़ोन को चार्ज  करते टाइम उसे ऐसे ही छोड़ देते है या फिर लटका कर रखते है जिससे कि कभी – कभी  आपका फ़ोन चार्ज होते होते  हील जाता है और चार्ज होना बंद कर देता है।

तो ऐसे मे आप अपने स्मार्टफोन अपनी केबल के through  ही  कुछ इस तरह स्टेबल रख सकते है या फिर फ़ोन को rubber band से  charging brick पर ही Fix कर सकते है जिससे वह बिना किसी obstaclesके easily charge हो सके।

Trick  No. 01

Facebook और Instagram के इस ERA मे हमे नई – नई places पर घूमना और फोटो लेना सभी को पसंद होता है  लेकिंन वहा पर एक अच्छी सी ओर पुरी group photo के लिए group मे से किसी न किसी एक person को तो बाहर होना ही पड़ता है।  या फिर किसी दूसरे Person से हमे ऐसा बोलना पड़ता है।

और अगर आप ऐसा नही चाहते तो उसके लिए आपको खरीदना होगा एक Tripod लेकिन उसे कैर्री करना भी एक झंझट भरा काम होता है  लेकिन अपनी water bottle और एक rubber band तो आप अपने साथ रख ही सकते है। तो Just Smart Phone और Water Bottle से Attach कर कर लेना है और अपनी Bottle को कही भी रख कर अपने कैमरा मे Timer सेट कर देना है जिससे आपके सारे group की फोटो भी click हो जाएगी और कोई भी person आपकी photo से बाहर भी नही होगा।

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.