दोस्तों हम सभी ने अपने बचपन से लेकर अब तक किसी न किसी के मुह से एक बात जरूर सुनी होगी। की पहले पेट पूजा फिर काम दूजा यानि की सबसे पहले जो हमारी basic need है वो है food और food preparation के लिए आप अब तक जो पुराने tools या gadgets use कर रहे है उन्हे pack कर अब store room मे रखने का time आ गया है। क्योंकि आज की इस आर्टिकल मे आप 15 ऐसे unique gadgets देखने वाले है जोकि आपके kitchen को खूबसूरत efforts को कम और food को और भी ज्यादा लाजवाब बना देंगे जिसे आप बस खाते ही चले जाएंगे। तो फिर देर कीस बात की चलिए जल्दी से आर्टिकल को start करते है।
No. 15 Electric Measuring Spoon
दोस्तों किसी भी अच्छी और perfect dish को prepare करने के लिए हमे जरूरत होती है अच्छे ingredients की जोकि हमे मिल जाते है। लेकिन उसके बाद भी वो dish proper way मे prepare नही हो पाती क्योंकि हम exact amount of ingredients हम उसमे नही डालते लेकिन इस electric measuring spoon की हेल्प से आप सारी चीज़े exact measurement के through डाल सकते है।
इसमे 0.1 ग्राम से लेकर 500 gram तक की quantity measure की जा सकती है और इसकी quantity इसके बैक मे lcd panel पर देख सकते है। तो इसकी help से कोई भी dish prepare कर अपनी meal को enjoy कर सकते है।
No. 14 Crumby Clenner
दोस्तों ऐसी कई सारी places है जहा खाने के बाद छोटे – छोटे food particles surface पर रह जाते है जिन्हे की clean करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। लेकिन इस शानदार ओर छोटे से vacuum cleaner से आप sugar coffee salt के छोटे से छोटे dot को भी अपने मे capture कर लेता है। चाहे वह kitchen हो या घर मे लगा सोफ़ा कर मे लगी seat हो यह किसी भी surface पर easily work कर लेता है । 390 रूपए वाला यह gadget छोटा है तो यह बिना ज्यादा space को घेरे drawer या फिर कर कही भी easily रखा जा सकता है।
No. 13 Thumb Knife Finger
दोस्तों मिलिए thumb knife finger से जोकि आपके thumb ही fix हो जाता है जिससे की आप अपने kitchen या outdoor दोनों के work easily कर सकते है। इस छोटे से gadget का price तो 310 रुपए ही है लेकिन इससे आप kitchen मे छोटी – छोटी सब्जी जैसे ग्वारफली काट सकते है इसके अलावा इसे पहन कर आप अपने खेतों मे लगी सब्जीया तोड़ सकते है। fresh nuts तोड़ सकते है flowers को तोड़ा जा सकता है कुल इससे काम भी easy हो जाता है ओर ज्यादा efforts भी नही लगाने पड़ते ओर हाथों की protection तो रहती ही है।
No. 12 Mini Sealer
दोस्तों हम आलू चिप्स, school time, कुरुकुरे खाना तो सभी पसंद करते है। लेकिन कुछ टाइम बाद उन से मन उठ जाता है। और ये specially बच्चों के साथ ज्यादा होता है लेकिन एक बार packet open होने के बाद उसे finish करना हम लोगों की मजबूरी हो जाती है unless वे spoil हो जाती है।
लेकिन इस 259 रुपए वाले इस sealer से आप उन्हे खराब होने से बचा सकते है। just इसमे batteries डाल कर इसे on करना है और इसे कुछ इस तरह इस पर से घुमा देना है और फिर इसके बाद न तो वो packet खुलेगा न उसमे रखी chips खराब होंगी। so overall gadget ज्यादा महंगा तो नही है but useful जरूर है so एक बार तो try किया जा सकता है।
No. 11 Fruit Juice Bottles
तो दोस्तों देखने मे तो ये किसी decorative bulb की तरह लगते है लेकिन असल मे देखा जाए तो ये एक juice bottles है जिसमे juice डाल कर किसी भी drink को मेहमानों के सामने ओर भी ज्यादा presentable बनाया जा सकता है। जस्ट इसकी upper side कोopen कर इसमे drink pour कर देनी है ओर straw डाल कर serve कर देनी है।
बात करे इस drink की तो ये leak proof है इसलिए भले ही इस उल्टा कर दे ये इसमे से एक drop भी बाहर नही आएगी अब बात आती है main motive की तो दोस्तों फिलहाल तो ये अभी unavailable है तो इसका ज्यादा use तो नही है but as a decoration purpose आप इसे purchase कर सकते है।
No. 10 Magic Tap
दोस्तों हमारे घर मे बच्चे हमेशा हर काम खुद ही करने की zid करते है और ऐसे मे वो कई बार घर मे रखे juice या फिर milk को गिरा देते है और हमारे काम को ओर भी ज्यादा बड़ा देते है। लेकिन इस magic tap का use करने पर bottle मे रखे ओर milk ओर juice को बर्बाद होने से बचा सकते है। इसे use करने के बाद इंकी एक भी drop waste नही होगी 245 रुपए वाले इस gadgets को किसी भी अलग अलग bottles के साथ use किया जा सकता है।
just इसके पास अपना glass touch करना है जिससे इस tap मे लगा हुआअ triger push होगा। और उस container मे भरी हुई drinks आपके glass मे आ जाएगी इसे सभी types की drink के लिए use किया जा सकता है और specially जिन घरों मे मे बच्चे है उनके लिए तो ये gadget must है।
No. 09 Self Stirring Mug
दोस्तों हम से कई Person regular basis अपर daily workout और zym जाते है और उन्हे work out के बाद जरूरत होती है energy drinks ओर protein shakes की जोकि इस mug से automatic बनाया जा सकता है खेर इसे work करने के लिए इसमे दोनों battery insert करनी पड़ती है।
499 रुपए वाले इस mug मे just अपने सारे ingredients डाल देने है ओर इसके handle के upper side मे लगे इस button को press और hold कर के रखना है इसके बाद सारी drink इसमे इसके inner side मे लगी blade उसए पुरी तरह mix कर देगी । कुल मिला कर ये आपके लिए एक छोटा सा mixer है जिसमे 400 ml तक drink ready की जा सकती है।
No. 08 Meat Skewer
दोस्तों seek कबाब खाना तो सबको पसंद होता है लेकिन उसे बनाने मे जो मेहनत ओर जो hard work लगता है वो हर कीसी के बस की बात नही लेकिन इस gadget की help से ये काम भी मस्ती मे बदल जाएगा क्योंकि इसमे just meat की अलग अलग layer को इस gadget की मदद से एक shape मे cut करना है।
और इस box मे डाल देना है इसके बाद इसे pack कर एक एक कर सारी sticks डाल देनी है और फिर इन्हे knife से cut कर लेना है बस इतना सा करने के बाद आपकी आगे की सारी process easy हो जाएगी अभी तो ये out of stock चल रहा है but आप थोड़े time बाद इसे purchase कर सकते है।
No. 07 Flour Mixing Bag
घरों मे सब्जी कुछ भी हो लेकिन रोटी तो हमेशा ही बनती है जिसके लिए आटा गुथना पड़ता है जोकि मेहनत भरा तो होता ही है उसके साथ साथ हमारे हाथ भी उससे गंदे हो जाते है। लेकिन इस 589 रुपए वाले इस bag से ये सारी problem खत्म हो जाएगी इसमे just आटा डालना है इसके बाद पानी और इसे अच्छे से close करने के बाद mast उसे आराम आराम से push करते रहना है।
और बस कुछ ही देर के बाद इसे उस bag मे से फिर से निकाल लेना है और फिर क्या आटा रोटी के लिए तैयार और हा ये आपके लिए ज्यादा hygienic भी है तो इससे बीमार होने के chances भी कम है।
No. 06 Knife Cleaner
दोस्तों अब जरा बात कर लेते है इस Cleaning Gadget की इस छोटे से u shape मे दिखने वाले इस gadget के जो brussels pp plastic से बने हुये है जोकि किसी भी तरह के knife या फिर दूसरे utensil को एक ही बार मे साफ कर देते है जिससे की यह आपको किसी भी तरह की होने वाली injury से भी prevent कर करता है।
इसके अलावा यह पुरी तरह से open भी हो जाता है जिससे की इसकी ग्रिप भी काफी easily बन जाती है।और दूसरे utensils को clean करने मे आसानी हो जाती है। बात करे इसके price की तो वह भी कोई ज्यादा नही है आप इसे 289 रुपए मे purchase कर सकते है लेकिन जितना इसका काम है उस हिसाब से मुझे इसकी price थोड़ी ज्यादा ही लग रही है।
No. 05 Ceramic Knife
दोस्तों वैसे तो हम सभी के घरों मे already ही कई सारे knife होंगे { सब्जी काटने के लिए } आप गलत तो नही समझ रहे थे। खेर हमारे घरों के knives तो metal के बने होते है जिनमे एक time limit के बाद rust लगना start हो ही जाती है। लेकिन इस ये knife ceramic से बने हुये है जोकि किसी भी तरह की vegetable को easily cut कर लेते है।
rust की tension है नही और metal नही है तो इनका weight मुश्किल से 100 ग्राम भी नही है दोस्तों बात करे इसके price की तो आप इसे 899 रूपए मे purchase कर सकते है। but price कुछ ज्यादा महंगा है so it’s your choice की इसे purchase करना है या नही।
No . 04 Ice Cube Maker
दोस्तों ice एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत हमे किसी न किसी reason से पड़ती ही रहती है ओर ओर अगर party हो तो इसकी जरूरत और भी ज्यादा हो जाती है। इसीलिए उन regular ice tray की जगह आप इस तरह के utensil को try कर सकते है।
जिसमे just पानी भर कर use मे इस plastic part को डाल देना है और कुछ टाइम बाद इसे fir से remove कर लेना है so ice निकलने के बाद इसमे आपको सारए ice cube perfect circular और similar shape मे दिखाई देंगे।
No. 03 Egg Poacher
दोस्तों Sunday हो या Monday रोज खाओ अंडे ये तो हमने सुना ही है क्योंकि Healthy जो होते है खेर अभी तक हम जो eggs boil करते है उन्हे just pane मे उन्हे boil कर लेते है लेकिन इस गैजेट्स की help से आपके egg खाने का experience ही change हो जाएगा। क्योंकि इसके लिए just इस gadget मे हल्का सा oil डालना है और फिर अपने egg को tod कर इसमे डाल कर grm पानी पर रख देना है
ये पानी मे डूबता नही है और कुछ ही टाइम मे आपका वो egg boil हो जाएगा वह भी एक unique shape मे और कुछ इस तरह का काम करता है ये gadget जिसमे egg तो boil हो जाता है लेकिन इसका shape एक boat जैसा होगा जोकि आपको ज्यादा attract न करे लेकिन आपके बच्चों के लिए बहुत खास हो जाएगा।
No. 02 Super Hero Edition Mug
दोस्तों specially super heros के fans के लिए बनाए गए है ये super heros mug जिसमे आपको thanos का gontlet superman captain america और मेरा favourite deadpool और iron man सभी super heros के mug design किए गए है जिसकी वजह से हमारी life मे उनकी presense बनी रहे।
ceramic से बने ये mug वैसे तो बहुत शानदार है जिसमे 500 ml तक की drink पोर की जा सकती है लेकिन इनका price मुझे तो कुछ ज्यादा लग रहा है जोकि इतना होन नही चाहिए था but कोई नी अगर आप इसे purchase करना चाहते है तो इसइसके single piece को आप 679 रूपए मे purchase कर सकते है लेकिन हा आपका super hero कौन-सा है dead pool या iron man मुझे comment कर के जरूर बताना।
No. 01 BaouRouge
दोस्तों ये है तो एक तरह का knife ही लेकिन ये अक्सर chefs के kitchen मे ही पाया जाता है क्योंकि इस knife से आप किसी ftruit या vegetables के हर एक slice को बड़े precisely ओर same size मे cut कर सकते है।
इसमे लगे Aluminium और Titanium coated supporter को अभी need के according adjust कर 1 mm से lekar 16 mm तक के size के bread हो या बटर भी के slice cut किया जा सकते है यानि की सलाद के लिए टमाटर काटना हो या फिर खीरा सब कुछsystematic और exact way मे जल्दी इससे हो जाएगा लेकिन फिलहाल तो ये अभी unavailable है।
Leave a Reply