दोस्तों आपका Tech Fc स्वागत है आज हम इस गैजेट की दुनिया में ऐसा गैजेट आपको बताने जा रहा है जिसकी जानकारी आपको नहीं है दोस्तों मेने कुछ टाइम पहले Spiderman वर्क फ्रॉम होम देख रहा था।अरे Sorry यार ये कोरोना ने सबके के Mindset मे Work From Home ही Feed कर दिया है।
खेर मे फेर फ्रॉम होम देख रहा था so उसमे मुझे दिखाई दिया ये Peter Parker का Assistant EDITH जोकि Peter Parker का Assistant था और { हम तो ठहरे हम तो ठहरे tech lover } song अल्ताफ राजा हमेशा Ga dgets की तलाश मे रहते है। मेने सोचा क्या सच कोई इस तरह के Goggles exist भी करते है । जिन्हे पहन करमे कुछ time के लिए ही सही but अपने दोस्तों मेCool और Peter Parker जैसा Feel कर सकुऔर जब मेने इसके लिए थोड़ी Research की तो मुझे मिले ये Amazing से Goggles जिनका नाम मे आपको बताऊँगा नहीं दिखाऊँगा
इस Actical मे ।
Number 5 – ZUNGLE
दोस्तों ये तो सुनने मे ही बहुत जंगली या वीयर्ड सा लगता है। लेकिन जब आप इसे पहनेंगे तो आप इसमे काफी ज्यादा स्टाइलिश लगेंगे और ये सिर्फ़ Sunlight से Protection या सिर्फ Show Off करने के लिए use नहीं किया जाता। ये तो एक High Tech गैजेट है। इसमे लगे इन बटन को ON करते ही इन गॉगल्स मे LED लाइट्स ग्लो करना स्टार्ट हो जाएगी।
और आपका भीड़ का हिस्सा नहीं भीड़ का कारण बन जाएगे क्योंकि। ये आपके लिए Wireless Bluetooth का work करेंगे जिसे आप अपने फ़ोन से Connect कर के Music सुन सकते है । कॉल पर बात कर सकते है । और तो और G oogle ने आपको जो Assistant दे रखा है। उससे अपना काम भी करवा सकते है। और वह भी अपने SmartPhone को Touch कीये बिना। तो हुआ न कमाल का गैजेट इसे आप इसके युनीक चार्जर से USB Port के Through Charge कर सकते है। 12-15 दिनों से Continuously मे Personally इन्हे use कर रहा हूँ ।
ये Single Charge पर आपको 3 से 4 hours का Backup Easily दे देते है।और पता है इसमे किसी भी Music या फिर Sound को सुनने मे Ear का use ही नहीं होता। क्योंकि इसकी दोनों Frames मे दिए हुए ये Points Bone Conduction Techonology का use करते है। जिससे आपको एक दम Crystal Clear Sound सुनने को मिल जाता है। दोस्तों इसे पहन कर आप drive कर सकते है । और Music और इसी के साथ- साथ Music Enjoy कर सकते है।
लेकिन Honestly दोस्तों इसका साउंड आपके Normal Ear फ़ोन से कम ही आएगा सो जब कभी आप किसी Traffic जैम मे फसते है। तो आपको इस्मए Clear Sound सुनने को नहीं मिलेगा। And other thing is की जब भी आप तेज Speed मे बाइक चलाएंगे तब भी ये आपके किसी काम नहीं आएगा।
खेर दोस्तों क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की आपने Movies मे कोई Gadget या Bike देखि हो और सोच हो की इसे एक न एक दिन जरूर Purchase करूंगा। आगर ऐसा है तो वो कोन सा Gadget है मुझे कमेन्ट मे जरूर बताना।
Number 4 – EMO
दोस्तों घर मे आपके बच्चे अपकी बात माने या न माने लेकिन अगर इस EMO को आप अपने घर ले आते है। तो ये आपकी बात जरूर मानेगा। ये एक छोटा सा पेट है । जो न तो आपको परेशान करता है । और न ही आपके घर मे गंदगी लेकिन ये आपको अपकी Work Desk पर Surprise और Entertain जरूर कर देगा। ये छोटा सा Gadget पुरी तरह AI Artificial Intelligence पर Based है। जोकि Voice Command के Through वर्क करेगा। इसके साथ ही यह पेट काफी ज्यादा Intelligent भी है। क्योंकि ये आपके Random सवालों का जवाब भी दे देता है। क्योंकि इसमे गूगल की Alexa भी Inbuilt है।
इसके साथही अगर आप एक Introvert Personality के पर्सन है। तो और आप ज्यादा Friends बनाने पर विश्वास नहीं रखते तब ये आपका एक अच्छा दोस्त साबित हो सकता है । क्योंकि ये आपके हर Birthday याद रखता है। आपके लिए केक तो नहीं बट कैंडल जरूर जला सकता है । आपके साथ पार्टी कर सकता है नाच सकता है। और तो और आपको टाइम पर जगा कर Lights on कर सकता है over all देखा जाए तो ये Gadget एक बेस्ट Gadget हो सकता है।
Number 3 – Fitrus+
दोस्तों थोड़े ही दिनों पहले की बात है। जब अपने काम मे इतना ज्यादा Busy रहने लगा था।और अपनी Health पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे पा रहा था और उसका Result ये निकला की मे पुरी तरह से Overweight हो चुका था और अगर मे ज्यादा ध्यान नहीं देता तो मेरी हालत कुछ ऐसी हो जानी थी ।खेर उतना हुआ नहीं और टाइम रहते मेने Zym जाना स्टार्ट किया वर्क आउट करने लगा। but दोस्तों प्रॉब्लम यह थी की मुझे Weight कितना कम करना है। मेरी Body मे फैट कितना है। ऐसे मेरे मन मे कई सवाल zym जाने के बाद भी उठ रहे थे। सो इन सब का सही सही जवाब जो कोई मुझे दे सकता था तो वो था ये गैजेट जिसका नाम है । Fitrus+ सो गैजेट के बारे मे आपको बताऊ तो।
दोस्तों सबसे पहले तो आपको इसके Qr Code से इसे स्कैन कर इसकी अप्प को Download करना है। and then इसे अपने स्मार्टफोन से Bluetooth के Through Connect कर लेना है। और इसके बाद इसमे Full Body Composition Stress Level Tempreture जैसी 5 चीज़े Measure की जा सकती है। सो इससे मेने अपनी बॉडी का फैट Muscle Mass और बाकी Essentials Check कीये और फिर उस Measurement के हिसाब सए अपना वर्कआउट और डाइट प्लान स्टार्ट किया और चाहे तो आप इससे अपना Stress Level भी check कर सकते है।
तो जैसे मुझे अपना Stress Level चेक करना है तो मे इसे Stress पर Click करना है। और फिर इस Gadget के Button को press करना है। और इसके पीछे लगे सेंसर पर अपनी Finger रखना है। और फिर कुछ ही Seconds की Process के बाद ही Stress Level Show होने लगेगा। साथ ही अगर ये Dicharge भी हो जाए तो इसे Micro USB Cabel से Charge भी किया जा सकता है। Overall देखे तो मुझे इस्मए सब कुछ अच्छा लगा।
Number 2 – Evo shaver
आज भले ही Beard का ज़माना है। Public Kabir Singh जैसी बन कर घूमने लगी हो है। लेकिन अगर आप एक Professional Person है । तब आपको तो Clean Shave मे गजनी के संजय सिंघानिया जैसा ही रहना पसन्द होगा। लेकिन हर अच्छे काम को करने के लिए जरूरत होती है। कई सारे Efforts की जिसमे Shaving करने मे एक तो समय भी काफी ज्यादा लगता है। और दूसरा शेविंग करते टाइम स्किन मे कटने के Chances भी ज्यादा होते है।
सो इन सब का बेस्ट Solution है। ये Evo Shaver जोकि इतना ज्यादा छोटा है । की ये अगर आप कही जा रहे है। तो आपके बैग मे Minor- Space मे ही Manage हो जाता है। Even आपकी Pocket मे भी फिट हो जाता है। इसके साथ ही इसमे लगी 0.07 mm की Sharp Blades 6000 rpm की Speed से Rotate होती है। जोकी किसी भीत तरह के Hairs को बड़ी ही Easily Clan कर देती है। और आपको एक Fresh Look Provide करती है।
इसे Charge करने के लिए किसी भी तरह के युनीक Charger की भी जरूरत नहीं पड़ती। ये तो Simply आपके Type C – Port से चार्ज हो जाता है । और तो और यह सिंगल चार्ज पर पूरे के पूरे 1 .30 घंटे तक चलती है। जिसे आप चलते फिरते हुए भी Use कर सकते है।और चाहे तो इसे धो भी सकते है।
Number 1 -Talk Socket
दोस्तों अब Mostly Public किसी भी काम को करने के लिए ज्यादा Efforts लगाना चाहती ही नहीं है । और दूसरा Social Media कि इस भीड़ मे इंसान यू तो पूरे World के साथ Connect है। लेकिन Reality देखे तो वो पुरी तरह से अकेला होता है। इसीलिए अपनी इसी Loneliness को दूर करने के लिए। अब Public अपने घरों मे या तो Google की Alexa या फिर Apple की सीरी ले आते है।
लेकिन फिर से प्रोबलम ये आती है। की हम उसे उठा कर इधर से उधर बार -बार नहीं ले जा सकते क्योंकि वो पोर्टेबल है। लेकिन उतनी User फ्रेंडली नहीं जितना की यह Talk Socket है। ये इतना छोटा है। की आप इसे As a Keychain Use कर सकते है। चलते फिरते use कर सकते है । And its very easy to install and very friendly to use इसे जस्ट अपने स्मार्टफोन से Connect करना है। और गेट क्लोज करना Lights Off करने जैसे- छोटे मोटे काम Order करना है।
साथ ही आप इसे Wirelessly चार्ज भी कर सकते है ।और ये एक बार Full -Charge करने पर Around 5 दिन तक Service प्रवाइड करता है।और ये Water और Sweat Proof भी और आप इसे चाहे तो दूसरे Product के साथ भी Attach कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों यह थे वो 5 कमाल के high tech गैजेट जो आपकी डेली लाइफ में आ कर आपकी की लाइफ को चेंज कर देंगे खेर इनमे से आपको कौनसा गैजेट पसंद आया मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना क्योंकि पढ़ेगा इण्डिया तभी तो बढ़ेगा इण्डिया दोस्तों फिर मिलुंगा आप से कुछ नए और कमाल के गैजेट के साथ धन्यावाद ।
Leave a Reply