दोस्तों वैसे तो गैजेट्स lovers के लिए गैजेट्स की हर गैजेट्स मजेदार होती है। लेकिन आज की ये आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा खास होने वाली है क्योंकी आज की इस आर्टिकल मे आप 10 नही 20 ऐसे शानदार gadgets देखने वाले है जोकि कुछ conceptual है तो कुछ real world मे exist करते है और कुछ को तो आप purchase भी कर सकते है। तो चलिए जल्दी से आर्टिकल को start करते है।
No. 20 Happy Sorceress
दोस्तों ये बाइक Specially Batman lovers को बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है ओर कुछ person तो इसे लेने के लिए भी ready हो जाते और हा ये bike real मे exist भी करती है।लेकिन this bike is not for sale इसे Poland की एक shop पर customize कर इसे इस तरह का look दिया गया है तो दिखने मे तो ये अच्छी है लेकिन अगर इसे purchase कर पाते तो इसकी बात ही कुछ और होती।
No. 19 GausWheel
दोस्तों बड़ती Population और इससे बड़ते हुए traffic को देखते हुए अब कई सारी सारी companies छोटे vehicles की manufacturing की और बड़ चली है ओर उसी का result है ये GausWheel जिसे आप अपने travel के use कर सकते है।
साथ ही इससे अलग -अलग तरह के stunts भी perform कर सकते है। और रात होने पर इसमे लगी हुई led lights से ये vehicle पूरा ही glow करने लगता है जोकि अंधेरे मे focus मारता है और Traffic की सारी problem से छुटकारा मिल जाएगा और parking की दिककते भी खत्म हो जाएगी।
No. 18 Cyberpunk Visor
दोस्तों Ironman जैसे ही अपने suit को पहनता था उसे अपने suit की स्क्रीन पर सारी details show होने लगती थी। तो उसके जैसा suit तो मे आपको नही बता सकता लेकिन इन glasses को पहनने के बाद आप iron man जैसा जरूर feel करने लगेंगे।
क्योंकी इन Glasses मे आपको बिलकुल iron man जैसे ही screen आपको देखने को मिल जाती है जोकि led lights के through glow करने लगती है। लेकिन इसका price ज्यादा है 3099 रूपए के आस पास खेर मे तो इसे purchase नही करने वाला।
No. 17 Spider Man Night Light
जैसे हमारी Bollywood की मूवी मे अक्षय कुमार हीरो होने के बावजूद कॉमेडी करता है ठीक इसीलिए avenger मे spider man को introduce कर दिया गया था। तो अस funny but interesting character से inspired हो कर बनाई गई है ये 3 d night lights इसमे just आपको cell insert करने है और अपनी wall पर paste कर देनी है।और अंधेरे मे इसे on करते ही ये बिलकुल original web shooters की तरह इसमे से web निकलते हुये दिखाई देते है और इसमे लगे LED bulb से पूरा हंद ही glow करने लगता है over all घर की wall decoration के लिए ये gadget best है।
No. 16 Nanokia
LG का wing oppo का rollable smart phone देखने के बाद अगर हम सोच रहे है की अब स्मार्टफोन experiment और अलग – अलग तरह के स्मार्टफोन मार्किट मे बंद हो जाएंगे तो शायद हम गलत है।
क्योंकी nanokiya type के भी स्मार्टफोन आपको आने वाले Future मे देखने को मिल सकते है जैसे आज हम knives open करते है ठीक वैसे ही future phone open होंगे लेकिन फिलहाल तो ये एक concept ही है।
No. 15 Mobius Phone Case
अपने फ़ोन की Protection के लिए phone case तो हम सभी use करते है लेकिन अगर ये ही phone case आपका phone charge करने लगे तो कितना प्यार हो लेकिन mobius company सच मे ऐसे iPhone case design करती है।
जोकि स्मार्टफोन बैटरी battery को बिना Electricity के भी चार्ज कर देगा लेकिन ये सिर्फ और सिर्फ iPhone user के लिए है androids के लिए नही ये तो बहुत ना इनसाफ़ी है।
No. 14 iPhone Keyboard
मुझे तो Specially ये Keyboard बहुत ज्यादा पसंद आया क्योंकी इसमे iPhone को connect कर keyboard से ही सारे फ़ोन को operate किया जा सकता है।यहा तक की एक time पर 2 screens यानि की system और मोबाइल दोनों पर ही इससे एक साथ काम किया जा सकता है और आप चाहे तो amazon से इसे purchase भी कर सकते है।
No. 13 Egg Shape Phone
बात करे Weird Phones की तो वो बहुत सारे है लेकिन वे सारे feature phone थे और हा weird phone पर हमने already एक video डाल रखी है i button पर जा कर आप इसे देख सकते है।
तो कुछ ऐसा ही है ये phone जोकि egg के shape मे और ताज्जुब बात ये ये की ये एक feature phone है लेकिन ये purchase करने के लिए नही है।
No. 12 Monster Gun
futuristic और weird सी दिखने वाली ये gun kolour company ने design की है जोकि halo game की gun जैसी दिखाई देती है लेकिन वो game था but इन्होंने तो इसका एक prototype तैयार कर ही कर दिया है।
खेर ये company ऐसे ही खतरनाक Gadgets को जैसे axe knife sword invent करती रहती है जोकि मेरे ख्याल के लिए show off के लिए ही best है क्योंकी युद्ध तो अब होते नही है।
No. 11 Infinity Gauntlet
Marvel के Fans हो तो Thanos की चुटकी को तो आप जानते ही होंगे जिसने दुनिया की आधी population को तबाह कर दिया था और उसी gauntlet से inspire से हो कर बनाई गई है।
ये jewelry set जिसमे आपको सारे stone मिलेंगे लेकिन ये Gauntlet कम और एक Skeleton Hand ज्यादा लग रहा है लेकिन फिर best लग रहा है so इसका price around 4425 रुपए है।
No. 10 Smart Magic Wand
तो फ्रैंड्स वैसे तो हम लोगों ने Already कई सारे अलग – अलग printer scanner देखे हुए है लेकिन companies आज भी एक ऐसे printer पर work करना चाहती है।
जोकि ले जाने पर बिलकुल छोटा हो जिसे easily ले जाया जा सके और वो ज्यादा space नही occupy न करे और किसी भी pdf या article हो मोबाइल को उसमे रखते ही उसे paper पर print कर दे ओर इससे mobile भी चरगे होने लगे। लेकिन ये pronter तो अभी एक कान्सेप्ट है।
No. 09 E-Blue WebTV
So friends normally gadgets की research मे मुझे ये कुछ बाद ही unusual gadget मिला जोकि एक tv remote है जिसमे आपको सिर्फ number ही नही बल्कि एक पूरा का पूरा keyboard दिया हुआ है इसके साथ ही इसमे एक touch pad भी दिया हुआ है। जिसमे कई सारी अलग -अलग activity सिर्फ उसी remote से perform की जा सकती है।
इसमे power on और off के साथ – साथ sleeping mode जैसी छोटी से लेकर बड़ी हर तरह की need इसी remote control से पुरी हो जाएगी।और हा इसके side मे mouse की तरह ही scroller button भी दिए हुये है और इसकी link description मे दी हुई है।
No. 08 Hybrid Skate Shoes
जब भी बात आती है skating की तो मुझे तो dhoom 2 मे रितिक रोशन ही याद आता है but उसमे जो skating shoes लिए गए थे उनके wheels बहुत हद तक छोटे ओर simple थे लेकिन आने वाले time मे ये shoes काफी ज्यादा high tech हो जाएंगे इसके wheels बड़े हो जाएंगे साथ ही night time के लिए इसमे colorful led lights भी लगी होगी।
और इसमे लगे retractable hub less wheels पर Volkswagen का logo और इसके advance type के shoes normal skate shoes से totally different होगी जोकि urban mobility के लिए एक best option हो सकता है लेकिन फिलहाल तो ये अभी concept ही है।
No. 07 Panigale V4 R
दोस्तों बाइक की दुनिया और उनके fans को एक अलग ही पहचान है और हो भी क्यों न क्योंकि वो इतनी शानदार शानदार बाइक जो release करती रहती है। और इसलिए dukati Panigale V4 R से inspired हो कर बनाया गया है toy जिसे देखने के बाद बिलकुल उसी bike की feeling आती है। लेकिन ये original bike से काफी छोटी है
और इसे चलाने के लिए petrol के बजाय manually चलानी पडती है और रही बात इसके mechanism की तो इसे कई सारे अलग -अलग parts से मिला कर बनाया गया है जिससे की इसका हर एक part वैसे ही move होता है जैसे की original bike का बात करे इसकी price की तो इस छोटे से toy की price 6998 रूपए है लेकिन दोस्तों toy कितना ही अच्छा क्यों न हो but अगर वो महंगा है तो उसका market मे चलना मुश्किल है।
No. 06 Ironman Case
दोस्तों हम कितने ही Super hero की movies क्यों न देख ले लेकिन जो impact हम पर iron man डाल कर गया है वो शायद कोई दूसरा super hero न कर पाए और इसीलिए iron man fans के लिए बनाया गया है ये iPhone 6 का back cover जैसे iron man ने हमारीearth को protect किया था ठीक वैसे ही यह iron man का armor आपके iPhone को protect करेगा।
और यह आपको अपने friend circle मे एक center of attraction बना देगा। आप चाहे तो इसे amazon से purchase कर सकते है लेकिन फिलहाल तो ये अभी unavailable है।
No. 05 KK77 Knife
दोस्तों दिखने मे तो ये knife सच मे बहुत ज्यादा danger दिखाई देता है लेकिन ये है बड़ा काम का इसे unfold करने के बाद आप इससे किसी मोटी टहनी को cut कर सकते है ओर घर पर बिना किसी खतरे के vegetables cut कर सकते है bottle open कर सकते है।
और again fold कर as a knife use कर सकते है और अपने लिए लकड़ियों से कोई हथियार भी बना सकते है खेर इसे आप around 20,212 रुपए मे purchase कर सकते है।
No.04 Shoes Cover
दोस्तों वैसे तो Shoes पहनना वैसे तो professional और stylish persons के लिए compulsory होता है लेकिन rainy season मे ऐसा करना बहुत मुश्किल हो जाता है इसीलिए अब या गए है ये silicon shoe cover जिन्हे just अपने shoes पर चड़ा लेना है इसके बात आपके shoes पर पानी का कोई असर नही पड़ने वाला।इन्हे shoes पर पहनने के बाद पता ही नही चलता की ये shoes है या फिर cover ये हर angle से strech हो जाते है इसके अलावा आप चाहे तो इनसे अपने दूसरे cleaning works भी कीए जा सकते है और इसकी buy लिंक description मे मेने डाल दी है।
No. 03 Fishing Rod
दोस्तों देखने तो ये किसी pen की तरह लगती है जिससे लिखा जाता है लेकिन जैसे ही इसे open किया जाता है ये rod एक बड़ी सी fishing rod मे convert हो जाती है जिसमे handle को attach कर देने के बाद इससे बच्चों की bicycle तक को उठाया जा सकता है।
इसका मतलब इससे अच्छे खासे fishing के मजे लिए जा सकते है और बात करे इसके price की तो आप इसे 1500 रूपए मे purchase कर सकते है।
No. 02 Multitool Hair Clip
दोस्तों हमने अब तक जो Hair clips देखे है normal ही देखे है लेकिन करिब 1,327 रूपए वाले इस हेयर को बालों मे use करने के साथ साथ अपने spectacles repair किया जा सकता है किसी तरह के box को open किया जा सकता है।
rope को काटा जा सकता है एक छोटा सा screw driover भी इसमे दिया हुआ है। लेकिन दोस्तों इसका price बहुत ज्यादा है तो मे तो इसे बिलकुल भी recommend नही करूंगा but unique लगा तो डाल दिया।
No. 01 Instant Glue
दोस्तों वैसे तो हमने कई सारे Different different glue देखे है but ये glue इतना strong है की ये कुछ ही seconds मे plastic rubber जैसी किसी भी चीज को ऐसे fix कर देती है जैसे की कुछ टूटा ही न हो
इससे आप अपने घरों मे कई सारी चीज़े जैसे plate mug chair टायर जैसा कुछ भी जोड़ सकते है लेकिन इसकी price around 590 रूपए है यानि की कुछ ज्यादा ही महंगा है ओर अभी available भी नही है।
Conclusion
दोस्तों फीलहाल तो आज की आर्टिकल मे फिलहाल इतना ही i hope आपको ये top 20 gadgets की आर्टिकल पसंद आई हूगी so last time as i promised you ये रहे वे 10 shoutout comments जिन लोगों के नाम मेने इस आर्टिकल मे include किए है इसके अलावा आप अगर चाहते है की मे next आर्टिकल मे आपका नाम भी include करू तो just comment section मे जाइए और टाइप कीजिए india is great आने वाली next आर्टिकल मे randomly 10 persons के name iclude करूंगा ।
Leave a Reply