• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
TOP 3 FUTURISTIC GADGETS ACTUALLY WORTH BUYING

TOP 3 FUTURISTIC GADGETS ACTUALLY WORTH BUYING

September 14, 2020 By Tech FC Leave a Comment

दोस्तों वैसे तो हम Gadgets पर इतने Depend हो चुके है की हम चाह कर भी उन से दूर नहीं रह पाते For Example आप आपने स्मार्टफोन के बिना कितने दिनों तक रह सकते है ओर दिन छोड़िए आप कितने घंटों बिना मोबाइल के रह पाते है। article के End मे मुझे comment कर के जरूर बताना।

खेर आज की इस article मे आप कुछ ऐसे ही कमाल के Gadgets देखने वाले है जो आपकी life को easy ओर बहुत easy बनाने वाले है तो फिर देर किस बात की चलिए विडिओ को स्टार्ट करते है ।

Number 3 – Pomabrush

सुबह सुबह उठते ही हम अपने दिन की शुरुआत जिस gadget के साथ करते हैं वह है यह आपका स्मार्टफोन और  दूसरा gadget जो आप यूज़ करते हैं वह है आपका टूथ ब्रश और अगर आप अभी तक एक ट्रेडिशनल प्लास्टिक वाला टूथब्रश यूज करते आ रहे हैं ।

तो उस Plastic Brush को आप इस Electrical टूथब्रश से  Replace कर सकते है  इसके सॉफ्ट और Comfortable Breseles आपके दांतो को बड़ी ही इजीली क्लीन कर देती है क्योंकि इसमें लगी इंटरनल मोटर के वज़ह  से इसके ब्रसेल्स 1 Min  में 15000 बार वाइब्रेट होते हैं।

और अब इसलिये आपको अपने दातों की क्लीनिंग के लिए अपने हाथों को बार बार Move कर के दुखाना नहीं पड़ेगा और इसी तरह यह आपके  गुमस की  मसाज बड़ी ही  जेंटल वे में कर देता है और  तो ओर यह पूरी तरह वॉटर proof भी है ।

और यह सिंगल चार्ज पर आपको 4 महीने तक किस सर्विस भी प्रोवाइड करता है अगर आप इसे परचेस करना चाहते हैं इसके प्राइस लगभग 6711 रूपए है और उसकी लिंक डिस्क्रिप्शन में दे रखी है ।

Number 2 – Hero Arm

दोस्तों अगर आप आज अपने दोनों हाथों का यूज़ करके बाइक चला सकते हैं स्मार्टफोन मैं गेम खेल सकते हैं या फिर कोई भी काम कर सकते हैं तो आप जिस भी रिलीजन में मैं बिलीव करते हैं उस ईश्वर को थैंक्स बोलना कभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि हमारी दुनिया में आज भी ऐसे कई डिफरेंटली एबल्ड परसंस है जिनके या तो हाथ नहीं होते या फिर किसी एक्सीडेंट में चले जाता है।

बट इस Hero Arm से वे  Differently Abled पर्सन भी वे सारे काम कर पाएंगे जो कि हम कर सकते हैं इसका एडजेस्टेबल डिजाइन छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए आसानी से fit हो जाता है इसमें लगी रिमूवेबल Long Lasting बैटरी सिंगल चार्ज पर पूरे दिन भर के लिए सर्विस प्रोवाइड करती है साथ ही इसका Weight Less Than 1 kg है  इससे आप आप अपनी बाइक की चाबिया उठा सकते हैं, लिख सकते हैं , खाना खा सकते हैंयानि की  इससे ऑलमोस्ट हर वो काम किया जा सकता है। जो कि नॉर्मल हाथों से हम कर सकते हैं क्योंकि इस मे Thumb और  Finger बिल्कुल वैसे ही move होती हैं जैसा कि हमारा नॉर्मल हैंड ।

सो बात करे इसके प्राइस की तो इस Artificial hand का प्राइस Around 14,503 रूपए है  और इसकी purchase link description मे दी हुई है ।

 

Number 1 – Kelvin Tools

घर हो या बाहर वैसे तो हर जगह कोई स्क्रू टाइट करना बोतल ओपन करना किसी पैकेट को काटना इस तरह के छोटे-मोटे काम हमेशा निकलते रहते हैं और उन सभी कामों को करने के लिए हमें अलग-अलग टूल्स की जरूरत होती है यहाँ तक तो ठीक है लेकिन सही टाइम पैर सही टूल मिलाना हमारे लिए एक बड़ा चैलेंज होता है ।

सो हर गैजेट को अलग-अलग रखने या ढूंढने के बजाय आप सिर्फ एक यह  एक छोटा सा Palm Size का Gadget अपने साथ रख सकते हैं।जिसे आप जब चाहे तब किसी भी सिचुएशन में निकालकर यूज कर सकते हैं इससे आप किसी भी तरह की wall पर बिना हैमर के नेल्सफिक्स कर सकते हैं।  किसी भी जगह को इंच टेप के जरिए मेजर कर सकते हैं अपने ग्लासेस रिपेयर कर सकते हैं किसी भी तरह के स्क्रु Tight कर सकते हैं । बॉटल ओपनर यूज कर सकते हैं और इस तरह के छोटे-मोटे यह पूरे 36 जी हां पूरे के पूरे 36 काम कर सकता है यह छोटा सा Tool और बात करें इसकी ड्यूरेबल एडी की तो आप भले ही इस पर अपनी कार चला दे इसका बाल भी बांका नहीं होगा।

दोस्तों अगर आप इसे purchase करना चाहते है तो आप इसे amazon से 4470 रुपए मे purchase कर सकते है।

Conclusion

उम्मीद करते है दोस्तों की आपको हमारे द्वारा बताये गए Gadgets और ट्रिक्स पसंद आये होंगे। यदि आप  इन Gadgets फॉलो करते है तो यकींन मानिये दोस्तों आपके  कोई काम  आसानी से कर सकते है  । यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी इन Gadgets बार में पता चलना चाहिए । इस पोस्ट से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद!

 

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.