• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
Top 5 Best Smartphone Of 2020 To Buy In India

Top 5 Best Smartphone Of 2020 To Buy In India

September 3, 2020 By Tech FC Leave a Comment

हेलो दोस्तों अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते है जो की आपकी हर जरूरत को पूरी कर सके, और उसमें अच्छे से गेम खेल पाए वीडियो देख पाए। तथा अगर आपका बजट है 10,000 तो आपको इस बजट रेंज में इतने फोन मिलेंगे कि आप खुद ही कंफ्यूज हो जायेंगे कि कौन सा फोन लूँ जो अच्छी सर्विस दे।  तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल हम आपका यही कन्फ्यूजन दूर करने वाले है। इस वीडियो में आपको 5 best smartphone दिखने वाला हूँ। जिन्हें देखने के बाद आप ये आसानी से समझ जाएंगे कि आपके लिए कौन सा फोन सबसे बेस्ट होगा।

सो दोस्तों सबसे पहले ये समझते है की अगर मेरे पास 10,000 रूपए है। तो इस प्राइस पर मुझे क्या -क्या मिल सकता है। इस फोन मिनिमम 3GB की Ram तो चाहिए ही चाहिए 5000mAh कम की बैटरी बिलकुल नहीं होनी चाहिए और कम से कम 6.5 इनचेस की hd + स्क्रीन भी मिलनी चाहिए और अगर किसी फ़ोन में इन सब में से एक भी चीज़ कम है तो फिर हमे 10,000 में परचेस करने का कोई फायदा नहीं है।

Numbar 5 – Infinix Hot 9 Pro

दोस्तों इसमें 6.6 Inch की HD + Display है  साथ ही आपको 4GB की Ram और 64 इंटरनल मेम्मोरी मिल जाएगी। इसमें  मीडिया टेक का  Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है लेकिन अगर इस फ़ोन का प्रोसेसर थोड़ा बहुत भी स्ट्रांग होता तो यह फ़ोन मार्किट में काफ़ी हिट होस्ट सकता था।इसके साथ ही दोस्तों अगर आप फोटो ग्राफी का शौक रखते हैं। तो इसके लिए आपको इसमें 48MP + 2MP + 2MP के ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा मिल जाएगा और पंच होल कैमरा इस बजट रेंज मिला सकते है। और दूसरे फ़ोन पंच होल कैमरा इस बजट available नही है। अब बात करे बैटरी की तो इसमें भी आपको 5000mAh की अच्छी खासी बैटरी मिल जाएगी।

kimat dekheNumber 4 -Tecno Spark Power

दोस्तों अगर आपको गेम खेलने में  कोई खास मज़ा आता नहीं है। या फिर आप सिर्फ या सिर्फ मूवीस के शौकीन हैं और आपको अपने फोन पर विडियो देखना ज्यादा पसंद है। तो इस फोन में आपको  6 नहीं 6. 5  भी नहीं बल्कि 7 इंच की बड़ी सी HD +स्क्रीन मिल जाएगी और जितनी बड़ी इसकी स्क्रीन है। उतनी ही बड़ी इसकी बैटरी भी है। क्योंकि इसमें आपको 6000mAh की बैटरी दी गयी है जिससे आप इसमें कितनी भी घंटो मूवी देखो कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। और हां दोस्तों 6000 mAh बैटरी आपको सिर्फ इसी फोन में देखने को मिलेगी। बड़ी स्क्रीन पर मूवीस देखने का मज़ा ही कुछ और है इसके साथ ही इसमें 4 Gb की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है।इस फ़ोन के बैक में आपको 16MP+ 5MP+ 2MP कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का वॉटर ड्रॉप नोच वाला कैमरा मिल जाएगा जिससे आप किसी भी टाइम एक अपनी अच्छी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। और इसमें आपको इंफीनिक्स हॉट की तरहही MediaTek का Helio P22 प्रोसेसर मिल जाएगा।सो अगर इससे अच्छा प्रोसेसर चाहिए तो नेक्स्ट फ़ोन की और चलते है। अरे अरे (रुको जरा सब्र करो हिंदुस्तानी भाउ )
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूं कि इन सभी  फ़ोन की प्राइस में Day to Day फ्लक्चुएशन आते ही रहते है। कभी ये फोन आपको 10000 से निचे देखने को मिलते है। तो कभी  ऊपर भी देखने को मिल जाएंगे।

kimat dekhe

Number 3  -Moto G8 Power Lite

दोस्तों बात करें इस फोन की तो इसमें आपको सिक्स पॉइंट 5 इंच IPC Display देखने को मिल जाएगा। और इस फ़ोन 4Gb की Ram और 64Gb की इंटरनल मेमोरी दी गयी है और इसके साथ ही मेडिटक Helio P5 का प्रोसेसर दिया गया है और इंफीनिक्स और टेक्नो फ़ोन की बेटरी इन दोनों में से इस फ़ोन की बेटरी काफी बेटर है।

इस फ़ोन की परफॉरमेंस इन दोनों फ़ोन से अच्छी है इसके साथ ही आपको इसमें 16MP +2 MP+2MP का ट्रिपल कैमरा औऱ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा फ्रंट में दिया गया है। बाकि सभी फोन की तरह तो Battery इसमें भी 5000mAh की लगी हुई है। और एक बात दोस्तों  इस फोन में आपको स्टॉक एंड्राइड देखने को मिलेगा। यानि की आपके फ़ोन का जो यूजर इंटरफ़ेस है वह पूरी तरह से आपको क्लीन मिलेगी ।किसी भी तरह के ADS देखने को नहीं मिलेंगे। और यही इसका एक ड्राबैक भी बन जाता है क्युकी इसमें आपको किसी भी तरह के एक्स्ट्रा फीचर्स जो नॉर्मली आपको कस्टम Ui मैं देखने को मिलते है। और इसमें नही मिलेगा। सो अगर आपको एक्सट्रा फीचर्स चाहिए तो आप किसी दूसरे पर फ़ोन स्विच कर सकते है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर हमने इसे 3पर नंबर रखा है।

kimat dekhe

Number 2  – Realme 5i

दोस्तों इसमें आपको 6.5 इंच का HD + Display देखने को मिला जाता है। इस फ़ोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी भी मिल जाएगी। इसके दूसरे वेरिएंट में 128Gb की इंटरनल स्टोरेज है लेकिन उसके लिए आपको एक दो हज़ार और खर्च करने पड़ेंगे इसलिए हम उसकी बात नहीं करेंगे। बट मेरे हिसाब से तो 64GB भी कोई कम स्टोरेज नहीं होती।

इसमें में भी बहुत कुछ स्टोर किया जा सकता है भाई बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर लगा हुआ है जिससे आप Pubg लाइट आसानी से खेल पाएंगे। इसके साथ ही इसमें आपको 12MP + 8MP +2MP + 2MP का  Quad camera setup  मिल जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दे रखा है साथ ही इसमें आपको  5000mAh की बैटरी भी मिल जाती है जो कि दिन भर के लिए सफिशिएंट होती है आप इससे अपने दिन भर के छोटे मोटे  सारे काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

kimat dekhe

Number 1 – Realme Narzo 10a

चलिए दोस्तों बात करते हैं उस फोन की  जिसे देखने के लिए आपकी आंखें ललचा रही थी undoubtedly वह फोन है।   Realme narzo 10a इसमें 6.5 का HD + IPS LCD Display है। साथ ही इसमें हीलियो जी 70 प्रोसेसर है जो ऑलमोस्ट पिछले बाकी चारों फोन से अच्छा है। और under 10000 g70 प्रोसेसर मिलेगा।

Which Is Also Quite Good

बैटरी इसमें भी 5000mAh की ही है। और बात करें इसके कैमरा की तो इसमें 12MP  + 2MP + 2MP Triple Camera बैक  mein और 5 megapixel ka front camera दे रखा है। लेकिन इसमें आपके लिए एक बुरी खबर ये है जहां पिछले सभी फोन में आपको 4 MP 64GB की रैम और इंटरनल मेमोरी मिल रही थी लेकिन इसमें 3+ 32gb की ही Ram और स्टोरेज मिल रही है सो बासिकललित अगर आप चाहते हैं की नहीं भाई मेरे फोन में तो मुझे 64GB की ही इंटरनल स्टोरेज चाहिए तो फिर आप पिछले 4 Phone में से किसी फ़ोन को ले सकते है हैं लेकिन एक बात यह भी ध्यान रखिए कि पिछले सभी फोन आपको  9 या फिर 10000 में मिल रहे थे।

लेकिन यह इकलौता ऐसा फ़ोन  है जो आपको सिर्फ और सिर्फ 8500 हजार मैं मिल रहा है। सोचने वाली बात है दोस्तों इसमें आपको अच्छा प्रोसेसर मिल रहा है अच्छी बैटरी मिल रही है एचडी प्लस डिस्पले है और इन सब के बावजूद भी इसका प्राइस 8500 है अब क्या बच्चे की जान लोगे।

kimat dekhe

Conclusion

दोस्तों यह थे वह 5 बेस्ट फ़ोन  जिन्हें आप 10,000 या उससे कम की प्राइस खरीद सकते हैं। खैर अब आपको कमेंट में  बताना है की  इनमें से सबसे अच्छा फोन आपके लिए कौन सा हो सकता है। और हां दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी लगी या फिर इसमें से आपने कुछ नया सीखा  हो तो  प्लीज इसे लाइक जरूर कीजिएगा और साथ ही हमारे चैनल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.