दोस्तों जैसे जैसे इंसान खुद को develop कर रहा है वैसे वैसे वो नए नए invention भी करता जा रहा है जिसमे से कुछ invention दुनिया मे revolution ले आते है तो कुछ पुरी तरह से fail हो जाते है
लेकिन आज की इस की इस video मे आप कुछ ऐसे weird but unique gadgets देखने वाले है
जोकि ज्यादा use मे तो नही आते लेकिन उन्हे use करना एक कमाल का experience जरूर दे देता है क्योंकी इस video मे आप एक ऐसा mouse देखने वाले है जोकि real arthropod को include कर के बनाया गया है
एक ऐसा phone है जोकि कानों मे fit हो कर as a Bluetooth भी work करने लगेगा तो ज्यादा time waste न करते हुए चलिए जल्दी से video को start करते है
number 05
Super Cuber
दोस्तों keyboard तो हम सभी ने देखे ओर use कीए होंगे लेकिन अब जरा मिलिये इस unique shaped keyboard से जोकि एक cube के form मे है
जिसे आप अपने system से bluetooth wifi या फिर cable के through connect कर सकते है ओर keyboard ही नही ये एक mouse की तरह भी काम कर लेता है
ओर इसमे लगी colorful led lights इसे एक futuristic look दे देते है इसके साथ इसमे आप alarm set कर सकते है अपना mobile discharge होने पर इससे उसे charge कर सकते है
ओर तो ओर ये आपके लिए एक एक blue tooth speaker का भी काम करेगा जिससे आप relax हो कर अपने songs को enjoy कर पाएंगे
so करिब ₹4,277 रुपए वाले इस mouse से almost हर काम easily हो जाएगा ओर हा ये windows apple tv mobile linux जैसे हर तरह के devices से connect हो जाता है
means ये तो all in one solution है
number 04
Lightning Cable
दोस्तों unusual gadgets की बात है तो ये भी एक unusual but unique charging cable मेने देखि क्योंकी इस cable के through आप अपने micro usb वाले phone type c वाले phone ओर तो ओर apple के phones भी charge कर सकते है
क्योंकी ये पुरी cable तो same ही है लेकिन इसका जो end point है वो megnatic है जिसे आप अपनी need के according change कर सकते है
so आप इसे जैसे ही power on करेंगे तो इसके सारे wires मे blue light glow करने लगेगी जोकि अंधेरे मे देखने पर ओर भी ज्यादा शानदार लगती है
ओर रही बात इसकी build quality की तो वो तो बहुत strong है ओर price इसका 389 रुपए है लेकिन हा इससे data transfer नही होगा सिर्फ mobile charge होगा
number 03
Realbug Mouse
so दोस्तों हम मे से कई लोगों मे मकड़ी centerpid बिच्छु जैसे arthropods से काफी डर लगता है हालाकी यहा मे चाइना वालों की बात नही कर रहा क्योंकी उन्ही के खाने पीने की वजह से हमे अपने चेहरों पर mask लगा कर घूमना पड़ रहा है
खेर मे बात कर रहा हु इन amazing से mouse की जोकी है तो एक normal से mouse जिन्हे आप cables के through use कर सकते है इन्हे बनाने के लिए trsparent plastic का use कीया गया है ओर इनमे दिख रहे ये arthropods कोई artificial नही बल्कि real animals है
जोकि आपकी working desk को एक बहुत ही ज्यादा unique ओर decorative look दे देती है लेकिन आपके किसी
डरपोक friend के लिए ये एक डरावनी चीज हो सकती है
so बात करे इसके price की तो आप इसे around 1470 रुपए मे purchase कर सकते है
number 2
Kechaoda K10
दोस्तों यह world smallest phone तो नहीं है पर उस list मे exist जरूर है पर kechaoda ने इस phone को Single Ear Bluetooth के शैप का बनाया है
जिसका size almost अपकी little finger के जितना छोटा है
ओर हर phone की तरह इससे भी calling कर सकते है साथ यह ही ये bluetooth के throw phone से
भी connect हो जाता है तो अगर सिम नहीं हो तो फोन से भी connect हो सकता है
ओर आप इसे अपने कानों मे blutooth device के जैसे पहन सकते है
ओर चाहे तो इसे as a keychain भी use कर सकते है
साथ ही इसके side मे Highlighted stripe sim slot की है
जिसमे सिर्फ single sim ही insert होगी जिसे थोड़ी accuracy से insert करना पड़ता है
ओर बात करे इसकी battery backup की तो इस छोटे से phone मे 300 mah की battery लगी हुई है
ओर रही बात इसकी इसकी main thing जोकि sound है तो sound इसका loud तो बहुत है लेकिन इसमे थोड़े से clearity के issues आपको देखने को मिल सकते है
overall फोन thik thak है पर एक hidden फोन के तोर पर best है ओर हा battery backup से जादा उम्मीद न लगाए so आप चाहे तो इसे bulbul से 1099 रुपए मे purchase कर सकते है
number 01
Humbird Speaker
दोस्तों दिखने मे तो ये gadgets किसी खिलौने वाली गाड़ी के एक wheel जैसा device है लेकिन असल ये एक बेहद ही छोटा bluetooth speaker है जिसे किसी भी hollow surface पर रख देने भर से बहुत ही ज्यादा loud sound produce होता है
हमारे जो tradinitonal speaker वो तक तो बहुत ज्यादा बड़े होते है ओर दूसरा इनका साइज़ सिर्फ एक hइ direction मे travel करता है जबकी इस device का sound सभी direction मे travel करता है
इसके अलावा जैसे ही इस तरह के 2 device पास मे होते है तो ये आपस मे ही connect हो जाते है ओर stereo sound produce करने लगते है
ओर छोटा है इसलिए इसे कही भी लेकर घुमा जा सकता है ओर call आने पर bone conduction के through call पर बात भी की जा सकती है
बात करे इसकी price की तो वो है around 3330 रुपए so इसे सिर्फ ओर सिर्फ आधे घंटे मे full charge कीया जा सकता है ओर continuously 3 घंटे तक music का लुत्फ उठाया जा सकता है
Leave a Reply