दोस्तों हम स्मार्ट फ़ोन एक तरह से देखा जाए तो आदि हो चुके है। क्योंकि हम अपने दिन का बहुत सारा टाइम सिर्फ अपने स्मार्ट फ़ोन पर ही बीता देते है। चाहे वह फ़ोन कॉल हो Games हो Movies हो या कुछ फिर वह Social Media और इस पर तो New Feed देखते – देखते ही कब 5 से 50 minute गुजर जाते है पता ही नही चलता और हम तो फिर भी ठीक लेकिन जापान मे तो पब्लिक नहाते – नहाते भी अपना स्मार्ट फ़ोन use करते है।
और इसीलिए वहा बनने वाले Maximum Phones या फिर कहे तो 90% Phones Water Proof होते है। लेकिन Need तो इसकी है। और इसलिए मे आज आपको 7 ऐसे स्मार्ट फ़ोन के बारे मे बताने वाला ह जिन्हे आप 20,000 रुपए की कीमत के अंदर purchase कर पाएंगे। लेकिन दोस्तों सबसे पहले तो हमे अपना स्मार्ट फ़ोन लेने का Purpose पता होना चाहिए क्योंकि किसी को बड़ी बैटरी वाला फ़ोन चाहिए होता है। तो किसी को अच्छा सा Camera या फिर Gaming के लिए अच्छा सा Processor तो अगर आप अपने स्मार्ट फ़ोन के लिए 20,000 रुपए तक खर्च करने के लिए तैयार है।
Minimum 4000 और Maximum 6000mAh की Battery मिल जाएगी और हा 20,000 रुपए मे फ़ास्ट Charging Support तो Definitely मिलना ही चाहिए। ram और Storage स्मार्ट फ़ोन मे at least 6 GB + 64 GB की तो होनी ही चाहिए। इसके अलावा एक descent processor ओर कम से कम FHD+ Screen और इसके अलावा आपके स्मार्ट फ़ोन मे कुछ कम है। इसका मतलब आपने एक गलत Device Select कर लिया है।
Number 07 – Samsung M 31 S
दोस्तों सबसे पहला तो Samsung एक काफी ज्यादा Trusted Brand है। Public इस पर आज भी सबसे ज्यादा भरोसा करती है और दूसरा इसमे आपको एक 6.5 inches की Super Amoled Screen दी हुई है। जिसका की resolution 1080 x 2400 है जोकि आपको किसी भी video मे एक high saturated colors show करता है। और RIO जैसी movies को और भी ज्यादा enjoyable बना देता है।
और हमेशा की तरह इसके processor से ज्यादा उम्मीद रखनी नही चाहिए क्योंकि इसमे Exynos 9611 Processor दिया हुआ है जोकि आपको ज्यादा तो नही लेकिन Average Performance जरूर दे देगा और हा 6000mAh की Battery आपके एक या फिर डेड दिन के के लिए Sufficient है।और इसे charge करने के लिए तो fast charging support तो है ही इसके अलावा सिम slot तो इसमे Dedicated ही हैसो आप इसमे dual sim के साथ 512 gb तक का memory card use कर पाएंगे।
बात करे इसकी RAM ओर STORAGE Variant की तो Storage तो आपको 128 GB मिलेगी लेकिन एक मे 6 GB RAM हाइ तो दूसरे मे 8 GB और अब बात आती है इसके कैमरा की तो इसमे 64+12+5+5 का quad camera बैक मे औरसेल्फी के लिए 32MP front Camera दिया हुआ है।
Number 06 – Motorola One Fusion+
दोस्तों पता है ये फ़ोन थोड़ा पुराना जरूर हो गया है लेकिन अभी भी ये फ़ोन इस Top लिस्ट मे अपनी जगह बनाए हुए क्योंकि इसमे आपको 6.5 inches की FHD+ ips dispaly दे रखी है । और Processor तो इसमे Snapdragon 730 G प्रोसेसर दिया हुआ है। मतलब इसमें Gaming तो आप खुल के कर सकते है इसकी तरह की कोई प्रॉब्लम इसमे नहीं होगी।
बात करे इसके कैमरा की तो 64MP + 8MP + 5MP + 2MP का quad camera setup back मे और 16 mp का फ्रन्ट दिया हुआ है।और बाकी दूसरे फ़ोन के comparison मे मुझे तो ये थोड़ा कम ही लगा है। साथ ही इसकी battery तो भले ही 5000 mAh की दी है लेकिन इसमे charging support सिर्फ ओर सिर्फ 15 watt का दिया हुआ है। तो यहा इसे थोड़ा और बेटर किया जा सकता था कुछ नही तो 22 watt का चार्ज ही दे देना था।
खेर बात करे इसकी ram और storage की तो इसमे आपको 6 gb की ram ओर 128 gb की storage दी हुई है। साथ आप इसमे 1 tb तक यानि की इसमे around 1000 gb तक का memory card भी support कर पाएँगे ।
Number 5 – Realme 6pro
दोस्तों इस फोन में 6.6 inches की FHD+ display दे रखा है जिसका कि refresh rate 90 HZ का दे रखा है। so screen तो इसकी काफी ज्यादा smoothly work करेगी दोस्त बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें Snapdragon 720g जी प्रोसेसर यूज़ किया है जोकि एक अच्छा सा processor माना जाता है ।
और बात करें इसका कैमरा की तो इस फोन में 64+4+ 8+2 का quad camera setup back मे ओर front मे 16+ 8 के dual camera दिए हुए है लेकिन दोस्तों इस phone मे आपको battery बहुत कम दी हुई है जोकि सिर्फ ओर सिर्फ 4300 mah की है जबकि charging support इसमे 30 watt का दे रखा है।
वही बात करे इसके price की जो इसका 6GB ram ओर 64 GB internal storage वाला variant है usकी कीमत 17999 रुपए है जबकि इसका 8+128 GB वाला variant 19999 रुपए मे आपको मिल जाएगा।
Number 4 – Redmi 9 Pro Max
दोस्तों फर्स्ट तो मुझे इसका लुक काफी प्यारा लगा। वही बात करे इसके Display की इस Phone मैं आपको 6.67 inch की FHD Plus दे रखा है । 1080*2400 resolution इसके साथ ही इसमे 6 gb की ram ओर 64 gb की storage दे रखी है 8+128 GB वाला varient तो करीब 22,999 रुपए तक का है सो उसे यहा include नही कर रहे है।
बात करें प्रोसेसर की तो इसमें Snapdragon 720g प्रोसेसर लगा हुआ है। सो प्रोसेसर तो अच्छा है। बात करे इसके कैमरा की तो इसमें 64 + 8 + 5 + 2 quad camera setup back मैं और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रखा है।
वही इसमे 5020 एमएच की बैटरी लगाई गई है जो कि 33 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट भी करती है तो देखा जाए तो इसमे बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट दोनों ही बैलेंस ओर अच्छे है सो 19,388 रुपए मे आने वाला ये फ़ोन भी एक बैलेंस फ़ोन है आप चाहे तो इसे भी consider कर सकते है।
Number 3 -Poco X2
दोस्तों इसमें आपको 6. 67 इनचेस की बड़ी सी फुल HD + स्क्रीन मिल जाती है। वह भी 1080 * 2400 के रेसोलुशन के साथ और तो और इसमें 120HZ का Refresh Rate भी है। जिससे की Display की Smoothness तो इसमे गजब की होगी। साथ ही इसमें आपको 64 +8 +2 +2 mp का quad का कैमरा Back में और फ्रंट में भी आपको 20+2 mp का Dual Camera दिया हुआ है।
बात करे इसके Processor की तो इसमे Qualcomm Snapdragon 730g use किया गया है। जोकि इस Dudget Range मे एक अच्छा Processor माना जाता है। बात करे इसके variants की तो अन्डर 20,000 मे 6+64 ओर 6+128 के दो variants available है। इसका एक तीसरा वैरिएंट्स भी है।
जिसमे 8gb ram और 256gb की स्टोरेज है लेकिन उसका प्राइस 21,499 रुपए है इसलिए हम उसे include नहीं करेंगे इसकी बैटरी पर नज़र डाले तो इसमें आपको 4500mah की बैटरी मिल जाएगी वह भी 27watt के फ़ास्ट Charging Support के साथ so battery कोई कम नही है तो ज्यादा भी नही है हा but average बोल सकते है।
Number 2 – Realme 7 Pro
इस फ़ोन मे भी आपको सैमसंग की तरह ही Super AMOLED Display मिल जाएगी जिसका साइज़ 6.4 inches का है। बात करे इसकी ram और Storage की तो इस फ़ोन मे भी 2 Variants available है। पहला 6+128 GB और दूसरा 8+128 GB वही इसके बैक 64MP + 8MP + 2MP + 2MP का quad camera setup दिया हुआ है। और 32MP Dual Front camera दिया हुआ है।
इसमे Snapdragon 720G Processor use किया गया है जोकि Gaming Purpose के लिए ज्यादा अच्छा तो नही लेकिन ठीक है। और इसकी मैं Highlight है इसका Charging Support जोकि सिर्फ और सिर्फ 34 minutes मे ही आपका पूरा फ़ोन चार्ज कर देता है क्योंकि इसमे 65 वाट का चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।लेकिन बैटरी इसमे जरूर 4500mAh की दी हुई है। जोकि Sufficient कही जा सकती है।
Number 1 – Poco X3
दोस्तों सबसे पहले तो इस फ़ोन के 6+128 GB वाले variant का प्राइस सिर्फ और सिर्फ 18499 रुपए है। means price तो सस्ता है। इस फ़ोन 6. 67 इनचेस की बड़ी डिस्प्ले दी हुआ है। वह भी 1080 * 2400 के रेसोलुशन के साथ।
साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 732 G यूज़ किया गया है so आप इससे अपने सारे heavy work ओर game easily खेल पाएंगे इसके अलावा इसमें 64MP + 13 MP + 2MP + 2MP का Quad Camera Setup Back मे और 20 Megapixel का Selfie Shooter इसमे दिया हुआ है। और तो और बैटरी भी इसमे 6000mAh की लगी हुई है। इसके साथ इसे चार्ज करने के लिए इसमे 33 watt का फ़ास्ट Charging सपोर्ट दे रखा है।
Conclusion
दोस्तों यह थे 5 ऐसे स्मार्ट फ़ोन जिनको की आप अपनी सहूलियत के According Purchase कर सकते है। तो अगर आपको बड़ी Battery और अच्छा Display चाहिए तो आप Samsung और Realme को देखना चाहिए। Balance फ़ोन चाहिए तो Redmi अच्छा है और अगर सस्ता और सबसे अच्छा फ़ोन देखना हाइ तो वो undoubtedly poco x 3 ही है but final selection तो आपका ही है। दोस्तों आज पोस्ट में बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
Leave a Reply