दोस्तों ये Corona Virus अब तक वर्ल्ड 9,87,742 पब्लिक की जान ले चुका है । जबकि हमारे INDIA मे ही ये 92,387 लोगों को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला चुका है। और Death का जो ग्राफ है। वो continue बड़ता ही जा रहा है। लेकिन ये बात है 1 जून 2020 की जब Lockdown खुला था और अचानक ही सारी पब्लिक मार्किट की और दौड़ पड़ी थी। मार्किट मे भयंकर वाली भीड़ हो रही थी।
और लग ही नहीं रहा था की 1 जून के पहले बाजारों मे सन्नाटा पसरा पड़ा हुआ था। खेर जो भी मेरे घर वाले भी किसी न किसी काम स्ए घर से बाहर निकलने लगे तब Mask तो सभी पहने लगे थे।लेकिन प्रॉब्लम थीं हाथों को Sanitize करने की क्योंकि मास्क पहन कर बाहर जाना घूमना फिरना तो Easy है। लेकिन जैसे ही वे घर पर आते थे वे या तो हैंड वाश करना भूल जाते थे या फिर आलस की वजह से जान बुझ कर ऐसा नहीं करते थे।
लेकिन सिंपल सा फंडा है। जान है तो जहान है लेकिन फिर मुझे लोगों को बार- बार बोलना या फिर टोकना बील कुल भी पसंद नहीं है। सो मे ढूंढ रहा था एक ऐसा डिवाइस या डिस्पेंसर जोकि चीन या किसी दूसरी Country से Import नहीं किया गया हो। क्योंकि चीन Already बहुत नुकसान कर चुका था। सो जब मेने इसकी थोड़ी Research की तो मुझे हमारे Defence Ministry का एक ट्वीट मिला जिसमे ये बताया गया था की हमारे देश के Defence Research and Development Organisation यानि की DRDO ने Already ये Device Develop कर लिया है।
OakMist MiNi SaNitizer की फुल जानकारी
सो ये देखते ही मेने मँगवा लिया ये Oakmist का Touchless Dispenser जिससे आप बिना किसी मेहनत के अपने हाथों को Sanitize कर सकते है। सो इस तरह के Automatic Dispensers मे Generally दो तरह के Sensors का use किया जाता है । पहला Ir Seensor यानी की Infra Red Sensor और दूसरा Ulrasonic Sensor अब ये दोनों क्या होते है ओर कैसे work करते है उसके बारे मे फिर कभी discuss करेंगे फिलहाल के लिए इतना जान लेते है की जिन लोगों के पास Xiamomi के फोन है उनके फ़ोन मे Ir ब्लास्टर की Help से Tv Operate हो जाते है।
और Ultrasonic Sensor का use बात ये वाले नहीं ये वाला भी नहीं ये वाले बात करते है और हा बात से कुछ याद आया क्या ?? जो भी याद आया मुझे comment section मे जरूर बताना। सो इसमे भी Ultrasonic Sensor का use किया गया है। सो Aluminium की frame से बने इस Dispenser के साथ 500 ml की Sanitizer Bottle Free मिली थी तो सोचा आपको बता दु।
खेर इस dispenser के Upper Side पर कुछ इस तरह से इसे open कर के इसके cap को निकाल कर sanitizer fill कर देना है ओर इसे simply close कर देना है और इसके बाद आप चाहे तो इसे अपने घर की wall पर mount कर सकते है और नहीं तो फिर इसे कुछ इस तरह टेबल पर रख सकते है। इसके बाद इसे Just Electricity Board से Connect कर देना है।
ओर फिर क्या?? कही से भी घूमते फिरते हुए आए और जस्ट अपने हाथों को इसके नीचे डाला ओर Sanitize कर लिया और हो गए आप के हाथ Germs Free और हा आप इसे Wifi के Through अपने स्मार्टफोन से Application की हेल्प से भी इसे हाई मेडियम और Low की Settings पर Set कर सकते है। इसके साथ ही इसमे जो Sanitizer है वो Spray की Form मे Release होता है जिससे की Sanitizer का Proper use हो ओर Sanitizer Waste न हो
खेर दोस्तों ये थे इसके Positive Points but इस पूरे Dispenser मे मुझे एक Negative Point ये लगा की इसमे Wireless Connectivity Provide नहीं की गई है इसका मतलब ये Dispenser सिर्फ और सिर्फ उसी Place पर Install होगा जहा इसे Electricity मिल सके। सो अगर इसमे Battery का भी कोई System होता तो ये ओर भी Dest हो सकता था खेर Product तो बेस्ट है। सो अगर आप भी इसे अपने घर या Office के लिए Purchase करना चाहते है तो इसका Price 5,490 रुपए है ओर इसकी link भी मेने Description मे डाल दी है link मेने amazon की नहीं दी है क्योंकि वहा ये Product महंगा है।
Leave a Reply