• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
What Is  Google Verified Calls-( क्या है )

What Is Google Verified Calls-( क्या है )

September 24, 2020 By Tech FC Leave a Comment

हैलो दोस्तों  स्मार्टफोन  जैसे- जैसे हमारे कामों को आसान बनाने लगा है उसके साथ ही हमारे लिए कई सारी मुसीबते भी खड़ी करता जा रहा है। और इन सब मे से एक  मुसीबत है।  फ्रॉड कॉल्…. क्योंकि कोई भी Unknown Number   आपको  Atm Block  करने की धमकी देकर  आप ही से आप ही के Atm  का CVV  नंबर मांगते है। और इसके बाद  आपका सारा बैंक बैलेंस  आर्यभट   (Aarybhatt) की खोज यानि की ज़ीरो हो जाता  है।और  इस तरह के Fraud  Calls  एक न एक बार तो पक्का  आपके पास भी कभी न कभी तो जरूर आए ही होंगे।

और वही बात करे Spam  Calls  की तो वो तो india  मे इतनी  से बड़ रहे की अब इस list  मे india  top  5 मे अपनी जगह बना चुका है जबकि USA इस लिस्ट मे 7th प्लेस पर है और  वहा Around 61 Crore Spam Calls  आते पर है तो सोचिए India  मे तो ये नंबर Around  98 99 करोड़ पक्का होगी । और सही भी है क्योंकि दिन भर Companies  के ढेर सारे Messages और Call इतने ज्यादा आते है । की कोई  भी परेशान हो जाए। सो Basically इस Problem  से निबटने के लिए गूगल जल्द ही हमारे इंडिया मे ऐंड्रोइड्स  के लिए एक अप्प   लॉन्च  करने वाला है। जिसका नाम है  Verified  Calls और आज artical  मे हम इसी के बारे मे Diiscuss  करने वाले है।

Truecaller से यह कैसे अलग होगा ?

दोस्तों  अगर आप सोचते है। की ये काम तो Already  हम Truecaller से कर सकते है।तो शायद आप थोड़ा सा गलत Direction मे सोच रहे है। क्योंकि जब तक Truecaller  पर किसी की ID  नहीं है वो आपको कुछ भी शो नहीं करेगा या फिर गलत नाम और  Address Show  करेगा।

जबकि Verified Calls मे आपको ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा। क्योंकि अभी  तक होता। ये आ रहा था  जब भी आपके पास इस तरह का कोई कॉल आता था तब आपके पास ऐसा कोई तरीका नहीं होता था।  जिससे आप यह पता कर पाए की ये जो call  है। वो सच मे  Official  Company  या किसी Particular Office  से आई है।

if you will install this  app then  you  will notice that you have all the information about this number

गूगल वेरिफाइड कॉल्स की विशेषताएं

यहाँ तक की आपको ये भी पता चल जाएगा की वह Unknown Number किस टॉपिक के Regarding आप से बात करना चाहता  है। क्योंकि  जब भी कोई Authority  Company  आप को call  करेंगी। तो इस अप्प की हेल्प से आपके फ़ोन  मे उस Comapny या बैंक  से Related Information  जैसे उसका नाम  उस Company का  logo  और call करने का Reason आपकी Screen  पर Show होने लगेगा।

जबकि True Caller से आप अपने नंबर तक को Unlist  कर सकते है। सो एक बार उसे  unlist  करने के बाद  true caller आपको फाइन्ड नहीं कर पाएगा। और इतना ही नहीं ये ये अप्प  किसी भी Spam call  को आप तक पहुचने के पहले ही ब्लॉक कर देगी। और वो सब होगा Public  Sourcing  की help  से।अगर किसी भी Person के पास कोई Spam Call आता है । और वो उसे  as  a  spam  report  कर देता है। और इस तरह से अगर उस Particular  Number की Report  कुछ लोगों ने एक साथ कर दी तो  Google  Automatically  उसे  Blopock  कर देगा।

दोस्तों हमारे साथ भी कई बार ऐसा होता है। की जब हम कोई Important  काम कर रहे होते है । या फिर कोई Stunning Movie देख रहे होते है। और तब ही  कोई Unknown Number  से call  आता है। जिसे आप pick up  करते है। तो आपको पता चलता है। ये Share Market Agent या कोई Policy  Agent  का Call है।  जो आपको Share मार्किट  मे इन्वेस्ट  करने या  पॉलिसी  लेने के लिए Convenience करने लगता है। और आपको उसे  झेलना पड़ जाता है। तो  कुछ टाइम  बाद आपको उन्हे झेलने की कोई जरूरत ही नहीं बचेगी।

किन-किन देशों में हुआ लांच (How to Download Google Verified Calls) 

Google Verified Calls अभी तक तो  Play Store पर अवैलबल नहीं है। पर  इसका बीटा Version या फिर Testing  Version जरूर available  है।

Google Verified Calls को पांच देश  भारत, ब्राज़ील, अमेरिका, मैक्सिको और स्पेन लॉन्च  किया जा चूका है। वैसे  भी China  ने आज तक कभी Google  को Chinese Market  मे Enter नहीं होने दिया। ये अप्प  कहा से चली जाएगी खेर जो भी हो हमारे लिए तो सही काम किया है google  ने ।

Conclusion

आपका क्या मानना है और  Infurture अपने फ़ोन  मे आप क्या रखने वाले है True Caller  या फिर Google की verified  calls  इस पोस्ट से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद!

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.